बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस क्या होता है?

मेनिनजाइटिस ऊतक की परतों का संक्रमण है जो मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को कवर करता है। ऊतक की परत को मेनिंजेस कहते हैं। बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस में, मेनिंजेस में इंफ़ेक्शन बैक्टीरिया की वजह से होता है। अगर इलाज न किया जाए, तो मेनिनजाइटिस की वजह से दिमाग क्षतिग्रस्त हो सकता है और मृत्यु हो सकती है। इसलिए बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस एक आपातकालीन स्थिति है। वायरस की वजह से होने वाला मेनिनजाइटिस (वायरल मेनिनजाइटिस) आमतौर पर इतना खतरनाक नहीं होता।

  • मेनिनजाइटिस से पीड़ित बड़े बच्चे और व्यस्कों को आमतौर पर बुखार, सिरदर्द और गर्दन में अकड़न होती है

  • 2 साल से कम उम्र के बच्चे और शिशुओं को आमतौर पर बुखार होता है और वे चिड़चिड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें गर्दन में अकड़न नहीं होती

  • जब मेनिनजाइटिस बदतर हो जाने पर, व्यक्ति को नींद आती रहती है और भ्रम होता है और फिर वे कोमा में चले जाते हैं

  • मेनिनजाइटिस का निदान करने के लिए, डॉक्टर स्पाइनल टैप करते हैं

  • डॉक्टर एंटीबायोटिक्स के साथ बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस का इलाज जल्द से जल्द शुरू कर देते हैं

  • टीका लगवाने से कई प्रकार के मेनिनजाइटिस से बचा जा सकता है

बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस खतरनाक होता है और अगर इसका इलाज न किया जाए, तो इससे गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आपको या किसी और व्यक्ति को मेनिनजाइटिस है, तो तुरंत हॉस्पिटल जाएं।

मस्तिष्क को ढकने वाले ऊतक

खोपड़ी के अंदर, मस्तिष्क मेनिंजेस नाम के ऊतक की 3 परतों से ढका होता है।

बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस कैसे होता है?

बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस तब होता है, जब दिमाग और दिमाग को ढकने वाली ऊतक की परत में मौजूद फ़्लूड में बैक्टीरिया चला जाता है। आपके शरीर में बैक्टीरिया इनसे आ सकता है:

कई तरह के बैक्टीरिया से मेनिनजाइटिस हो सकता है। बैक्टीरिया का प्रकार आपकी उम्र, आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली की ताकत और आपको बैक्टीरिया कैसे हुआ इन बातों पर निर्भर करता है।

मुझे बैक्टीरिया से होने वाले मेनिनजाइटिस की संभावना कैसे बढ़ती है?

बैक्टीरिया से होने वाला मेनिनजाइटिस आम नहीं हैं, लेकिन अगर आप ये चीज़ें करते हैं, तो आपको इंफ़ेक्शन हो सकता है:

  • आप मेनिनजाइटिस से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए हों

  • जब आपने सभी टीके (वैक्सीन) न लगवाए हों

आपको इंफ़ेक्शन होने का खतरा और भी बढ़ जाता है, अगर:

  • आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो

  • आपने हाल ही में दिमाग या स्पाइनल कॉर्ड की सर्जरी कराई हो

  • आपकी खोपड़ी या स्पाइन में जन्मजात समस्या हो

बैक्टीरिया से होने वाले मेनिनजाइटिस के लक्षण क्या हैं?

व्यक्ति की उम्र के हिसाब से लक्षण अलग होते हैं। लक्षण हर उम्र में तेज़ी से बढ़ते हैं। इसलिए अगर आपको लगता है कि किसी व्यक्ति को मेनिनजाइटिस के लक्षण हैं, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं।

शिशुओं और बच्चों में मेनिनजाइटिस के लक्षण

शुरुआत में, बच्चों को सिर्फ़ बुखार होता है और वे ज़्यादा बीमार नहीं लगते। हालांकि, बच्चों में जल्द ही अन्य लक्षण दिखने लगते हैं, जैसे कि:

  • लाल दाने

  • खाना खाने से मना करना

  • अजीब से चिड़चिड़े होना या आलस में रहना

  • दौरे

अन्य बच्चों से अलग, 2 साल से कम उम्र के बच्चों की गर्दन नहीं अकड़ती।

बड़े बच्चों और व्यस्कों में मेनिनजाइटिस के लक्षण

बड़े बच्चों और व्यस्कों में शुरुआत में सर्दी या अन्य वायरल इंफ़ेक्शन के जैसे हल्के लक्षण होते हैं। इसके बाद उन्हें जल्दी ही ये लक्षण होते हैं:

  • बुखार

  • लगातार सिरदर्द

  • गर्दन में अकड़न

  • कभी-कभी बैंगनी रंग के हल्के दाग या पैच वाले दाने

मेनिनजाइटिस के गंभीर होने पर, बड़े बच्चों और व्यस्कों को ये लक्षण हो सकते हैं:

  • भ्रमित या कम सतर्क होना

  • सीज़र्स होना (दौरे पड़ना)

  • कोमा में जाना

बैक्टीरिया से होने वाले मेनिनजाइटिस की जटिलताएं क्या हैं?

जिन बच्चों में जीवाणु से होने वाला मेनिनजाइटिस हो जाता है, तो कभी-कभी उनमें मस्तिष्क और तंत्रिका की स्थायी जटिलताएं हो जाती हैं, जैसे कि:

  • बहरापन

  • दौरे

  • सीखने संबंधी विकार

  • दिमाग में बहुत ज़्यादा फ़्लूड हो जाना (हाइड्रोसेफ़ेलस)

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे बैक्टीरिया से होने वाला मेनिनजाइटिस है?

डॉक्टर आपके दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड (स्पाइनल फ़्लूड) में मौजूद फ़्लूड में बैक्टीरिया की जांच करने के लिए टेस्ट करते हैं। स्पाइनल फ़्लूड निकालने के लिए, डॉक्टर ऐसा करते हैं:

स्पाइनल टैप में, डॉक्टर कमर में नीचे की ओर एक लंबी, पतली सुई डालते हैं। वे जांच करने के लिए थोड़ा स्पाइनल फ़्लूड निकालते हैं। स्पाइनल टैप करने से पहले, डॉक्टर कभी-कभी MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन करते हैं।

स्पाइनल टैप कैसे किया जाता है

स्पाइनल फ़्लूड दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड को ढकने वाले ऊतकों (मेनिंजेस) की बीच और अंदर की परत के बीच के चैनल के रास्ते बहता है। इस फ़्लूड का एक सैंपल लेने के लिए, डॉक्टर स्पाइन के नीचे वाले हिस्से की दो हड्डियों (वर्टीब्रा) में एक छोटी, खाली सुई डालता है, यह वह जगह होती है जहां स्पाइनल कॉर्ड खत्म होती है। आमतौर पर, लोग अपने घुटनों को अपनी छाती से मोड़कर करवट लेकर लेटते हैं। यह स्थिति वर्टीब्रा के बीच की जगह को चौड़ा करती है, ताकि सुई डालते समय डॉक्टर हड्डियों को मार से बचा सकें।

डॉक्टर एक टेस्ट ट्यूब में स्पाइनल फ़्लूड लेता है और इसे लैब में टेस्ट करने के लिए भेजता है।

डॉक्टर बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस का इलाज कैसे करते हैं?

अगर डॉक्टर को बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस का संदेह भी होता है, तो वे आपको ये देते हैं:

  • शिरा (IV) के माध्यम से एक या ज़्यादा एंटीबायोटिक्स

बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस बहुत जल्दी गंभीर हो सकता है, तो वे आपको जल्द से जल्द एंटीबायोटिक्स देते हैं, कभी-कभी टेस्ट पूरे होने से भी पहले। बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस की वजह से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आपको हॉस्पिटल में रहना पड़ सकता है, हो सकता है इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रहना पड़े।

एंटीबायोटिक्स के अलावा, डॉक्टर आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड दे सकते हैं। कॉर्टिकोस्टेरॉइड से जटिलताओं से बचने में मदद मिलती है, क्योंकि इनसे दिमाग में उभार और सूजन कम होती है।

अगर ठीक तरह से इलाज किया जाए, तो ज़्यादातर लोगों में बैक्टीरिया से होने वाला मेनिनजाइटिस पूरी तरह ठीक हो जाता है। इलाज के लिए बहुत ज़्यादा समय तक रुकना गंभीर या बल्कि घातक हो सकता है।

एक्यूट बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस से कैसे बच सकते हैं?

दो महत्वपूर्ण उपाय ये हैं:

  • टीके

  • एंटीबायोटिक्स

कुछ तरह के बैक्टीरिया से होने वाले मेनिनजाइटिस के लिए टीके उपलब्ध हैं। कुछ वैक्सीन सभी को लगवाने की सलाह दी जाती है और जो बचपन के नियमित टीकों में शामिल होते हैं। अन्य वैक्सीन सिर्फ़ उन लोगों को लगाई जाती हैं जिन्हें बहुत ज़्यादा खतरा हो:

  • 2 से 10 साल के कम प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चे

  • डॉर्मेट्री में रहने वाले छात्र

  • सेना में भर्ती

  • उन इलाकों में यात्रा करने वाले लोग जहां मेनिनजाइटिस आम है

  • जो लोग खतरे वाली जगह पर नौकरी करते हैं, जैसे कि मेडिकल लैब में नौकरी करने वाले लोग

अपने डॉक्टर से पूछें कि आपको और आपके बच्चे को कौन सी वैक्सीन लगवानी चाहिए।

अगर मेनिनजाइटिस से पीड़ित व्यक्ति से संपर्क में आते हैं, तो डॉक्टर आपको यह बीमारी होने का खतरा कम करने के लिए डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स देते हैं।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID