बच्चों में योनि की खुजली और डिस्चार्ज के कुछ कारण

कारण

सामान्य विशेषताएँ

नैदानिक दृष्टिकोण

मूत्र या मल के कारण जलन

वल्वा या योनि छिद्र की खुजली या लालिमा और कभी-कभी योनि से डिस्चार्ज

कभी-कभी पेशाब के दौरान दर्द

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

योनि में बाहरी वस्तु (अक्सर टॉयलेट पेपर या कोई छोटा खिलौना)

योनि का डिस्चार्ज, कभी-कभी दुर्गंध के साथ और/या थोड़ी मात्रा में रक्त वाला

डॉक्टर द्वारा मूल्यांकन, कभी-कभी लड़की को बेहोश करने या जनरल एनेस्थेटिक दिए जाने के बाद की जाती है

पिनवॉर्म संक्रमण

गुदा क्षेत्र की खुजली (और कभी-कभी योनि छिद्र), जो रात में ज्यादा बढ़ जाती है

पिनवॉर्म की जांच करने के लिए वल्वा और योनि के छिद्र तथा गुदा की जांच

संक्रमण जैसे

जलन, लालिमा, और कभी-कभी वल्वा या योनि के छिद्र में सूजन

योनि का डिस्चार्ज, जो आम तौर पर पीला या हरा

कभी-कभी पेशाब के दौरान दर्द

डिस्चार्ज की माइक्रोस्कोप के नीचे परीक्षा और सूक्ष्मजीवों की जांच के लिए नमूने का विश्लेषण, जो योनि में संक्रमण का कारण बन सकते हैं

रासायनिक जलन (जैसे कि साबुन, बबल बाथ, हाइजीन स्प्रे, या योनि क्रीम और मलहम के कारण)

वल्वा की लालिमा, खुजली, सूजन और पीड़ा

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

त्वचा विकार जैसे सोरियसिस, लाइकेन स्क्लेरोसस, लाइकेन सिंपलेक्स क्रोनिकस और लाइकेन प्लेनस (एक ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया के कारण, जब शरीर अपने खुद के ऊतकों पर हमला करता है)

विकार के आधार पर चकत्ते, खुजली या अन्य लक्षण

आमतौर पर केवल डॉक्टर का मूल्यांकन

कभी-कभी बायोप्सी

यौन शोषण

वल्वा, योनि, गुदा, और/या मुंह में खरोंच, लालिमा, या चोट

कभी-कभी योनि से डिस्चार्ज होता है जिसमें दुर्गंध होती है या रक्त निकलता है

अक्सर अस्पष्ट लक्षण (जैसे थकान या एब्डॉमिनल दर्द) या व्यवहार में परिवर्तन (जैसे कि आवेश के साथ गुस्सा करना या दैनिक गतिविधियों से दूर हटना)

एक डॉक्टर का मूल्यांकन

यौन संचारित संक्रमणों की जांच करने के लिए, डिस्चार्ज की माइक्रोस्कोप के नीचे जांच और नमूने का विश्लेषण