सूजन के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

एंजियोएडीमा (एलर्जिक, अज्ञातहेतुक, या आनुवंशिक)

अधिकतर चेहरे, होंठों, औक कभी-कभी जीभ पर होने वाली दर्द-रहित सूजन

कभी-कभी खुजली या कसाव की अनुभूति

दबाए जाने के बाद सूजन में गड्ढा बना नहीं रहता है (नॉनपिटिंग एडीमा)

केवल डॉक्टर की जांच

पैर [आमतौर पर], बांह, या श्रोणि में गहराई में स्थित शिरा में रक्त का थक्का (डीप वेन थ्रॉम्बोसिस)

अकस्मात होने वाली सूजन

आमतौर पर प्रभावित क्षेत्र में दर्द, लालिमा या गहरा रंग, गर्मी और/या कोमलता

यदि थक्का फेफड़े की किसी धमनी में जाता है और उसे अवरुद्ध करता है (पल्मोनरी एम्बॉलिज्म), आमतौर से सांस फूलना और कभी-कभी खांसने पर खून निकलना

कभी-कभी रक्त के थक्कों के जोख़िम कारकों वाले लोगों में, जैसे कि हाल की सर्जरी, चोट, बिस्तर में आराम, पैर में प्लास्टर, हार्मोन थेरेपी, कैंसर, धूम्रपान या निश्चलता की अवधि जैसे कि लंबी हवाई उड़ान

अल्ट्रासाउंड अध्ययन

कभी-कभी रक्त के थक्कों का पता लगाने के लिए एक रक्त परीक्षण (डी-डाइमर)

जीर्ण शिरा संबंधी अपर्याप्तता (जिससे पैरों में रक्त जमा हो जाता है)

एक या दोनों टखनों या पैरों में सूजन

पैरों में जीर्ण हल्की सी असहजता, पीड़ा, या ऐंठन लेकिन कोई दर्द नहीं

कभी-कभी त्वचा में लाल-भूरे, चमड़े-नुमा क्षेत्र और पैरों के निचले भाग में उथले छाले

अक्सर फूली हुई शिराएं

केवल डॉक्टर की जांच

दवाइयाँ (जैसे कि मिनोक्सिडिल, बिना स्टेरॉइड वाली सूजन-रोधी दवाएँ, एस्ट्रोजन, फ्लुड्रोकॉर्टिसोन और कुछ कैल्शियम चैनल ब्लॉकर)

दोनों पैरों और पाँवों में दर्द-रहित सूजन

केवल डॉक्टर की जांच

ह्रदय की विफलता (हार्ट फैल्योर)

दोनों पैरों और पाँवों में दर्द-रहित सूजन

अक्सर श्रम के दौरान या लेटने पर और नींद में सांस फूलना

अक्सर हृदय रोग और/या उच्च रक्तचाप के ज्ञात रोगियों में

सीने का एक्स-रे अध्ययन

ECG

इकोकार्डियोग्राफी

त्वचा का संक्रमण (सेल्यूलाइटिस)

एक हाथ-पैर के किसी हिस्से में लालिमा या गहरा रंग, गर्मी और कोमलता का अनियमित क्षेत्र

सूजन

कभी-कभी बुखार

केवल डॉक्टर की जांच

त्वचा के नीचे गहराई में या मांसपेशियों में संक्रमण (दुर्लभ)

एक अंग में गहरा, लगातार दर्द

लालिमा या गहरा रंग, गर्मी, कोमलता और सूजन जो सख्त महसूस हो सकती है

गंभीर बीमारी के संकेत (जैेसे कि बुखार, भ्रम, और तेज हृदय दर)

कभी-कभी बदबूदार रिसाव, फफोले, या काली, मरी हुई त्वचा के क्षेत्र

रक्त और ऊतक के कल्चर

एक्स-रे अध्ययन

कभी-कभी MRI

गुर्दे का रोग (मुख्य रूप से नेफ्रॉटिक सिंड्रोम)

विस्तृत, दर्द रहित सूजन

अक्सर पेट के भीतर तरल (एसाइटिस)

कभी-कभी आँखों के चारों ओर सूजन या झागदार मूत्र

गुर्दे के कार्यकलाप के मूल्यांकन के लिए रक्त परीक्षण

मूत्र के नमूने में प्रोटीन का मापन

लिवर का जीर्ण रोग

विस्तृत, दर्द रहित सूजन

अक्सर पेट के भीतर तरल (एसाइटिस)

वे कारण जो अक्सर इतिहास के आधार पर स्पष्ट होते हैं (जैसे कि शराब के सेवन का विकार या हेपैटाइटिस)

कभी-कभी त्वचा में छोटी-छोटी मकड़ी जैसी रक्त वाहिकाएं (स्पाइडर अंजियोमा) दिखती हैं, हथेलियों में लालिमा होती है और, पुरुषों में, स्तन के आकार में वृद्धि और वृषणों के आकार में कमी हो जाती है

रक्त में एल्बुमिन का माप

लिवर के मूल्यांकन के लिए अन्य रक्त परीक्षण

कैंसर के लिए सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी के कारण लसीका वाहिकाओं का अवरोध

एक अंग में दर्द-रहित सूजन

कोई कारण (सर्जरी या रेडिेएशन थेरेपी) जो इतिहास के आधार पर स्पष्ट होता है

केवल डॉक्टर की जांच

लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (कुछ परजीवी कृमियों के कारण लसीका वाहिकाओं का संक्रमण)

एक अंग और कभी-कभी जननांगों की दर्द-रहित सूजन

उन लोगों में जो ऐसे देश में जाकर आए हैं जहां फाइलेरियासिस आम है

माइक्रोस्कोप से रक्त के नमूने की जांच

सामान्य सूजन

दोनों पांवों और/या टखनों में थोड़ी सी सूजन जो दिन के अंत में होती है, विशेष रूप से बैठने या खड़े होने के बाद और सुबह तक ठीक हो जाती है

कोई दर्द, लालिमा, या अन्य लक्षण नहीं

केवल डॉक्टर की जांच

गर्भावस्था या मासिक धर्म से पहले होने वाला सामान्य लक्षण

दोनों पैरों और पाँवों में दर्द-रहित सूजन

आमतौर पर विश्राम और पैरों को ऊपर रखने से कुछ हद तक कम हो जाती है

उन महिलाओं में जिनके गर्भवती होने का ज्ञान है या जिन्हें मासिक धर्म होने वाला है

केवल डॉक्टर की जांच

गर्भावस्था, प्रीएक्लैम्प्सिया के साथ

दोनों पैरों और पाँवों और कभी-कभी हाथों में दर्द-रहित सूजन

उच्च रक्तचाप (अक्सर नया)

आमतौर पर गर्भावस्था के तीसरी तिमाही में होता है

मूत्र में प्रोटीन का मापन

शिरा पर दबाव (उदाहरण के लिए, किसी ट्यूमर, गर्भावस्था, या पेट के अत्यधिक मोटे होने से)

दर्द-रहित सूजन जो धीरे-धीरे विकसित होती है

अगर ट्यूमर का संदेह है तो अल्ट्रासाउंड अध्ययन या CT

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† डॉक्टर द्वारा परीक्षण हमेशा किया जाता है। सूजन वाले अधिकांश लोगों में, डॉक्टर पूर्ण रक्त गणना, अन्य रक्त परीक्षण, और (मूत्र में प्रोटीन की जाँच करने के लिए) मूत्र विश्लेषण करते हैं।

सीटी (CT, computed tomography) = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ईसीजी (ECG, electrocardiography) = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging) = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।

इन विषयों में