आँख की लालिमा के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

कंजंक्टाइवा के विकार और एपिसक्लेराइटिस†

एलर्जिक या मौसमी कंजंक्टिवाइटिस (कंजंक्टिवा––एक झिल्ली जो पलक के अंदरूनी भाग और आँख के सामने के भाग को ढकती है––का शोथ)

दोनों आँखें प्रभावित होती हैं

खुजली या खुरचने का एहसास और आंसू निकलना

ज्ञात एलर्जी या एलर्जी के अन्य लक्षणों वाले लोगों में (जैसे कुछ प्रकार के मौसमों में बार-बार नाक बहना)

कभी-कभी उन लोगों में जो आई ड्रॉप्स का उपयोग करते हैं (खास तौर से नियोमाइसिन)

डॉक्टर की जांच

केमिकल (इरिटैंट) कंजंक्टिवाइटिस

खुजली या खुरचने का एहसास और आंसू निकलना

संभावित क्षोभकों के संपर्क में आना (जैसे कि धूल, धुंआ, अमोनिया, या क्लोरीन)

डॉक्टर की जांच

एपिस्केराइटिस (स्क्लेरा––आँख का श्वेत भाग––और उसके ऊपर स्थित कंजंक्टाइवा के बीच के ऊतक का शोथ)

केवल एक आँख प्रभावित होती है

आँख के सफेद भाग पर लालिमा का एक धब्बा

आँख में हल्की जलन

डॉक्टर की जांच

इन्फेक्शस कंजंक्टिवाइटिस (गुलाबी आँख)

खुजली या खुरचने का एहसास, आंसू निकलना, और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

कभी-कभी आँख से स्राव और पलक की सूजन

कभी-कभी कानों के सामने सूजी हुई लसीका ग्रंथियाँ

डॉक्टर की जांच

सबकंजंक्टाइवल हेमरेज (कंजंक्टाइवा के नीचे रक्तस्राव)

केवल एक आँख प्रभावित होती है

लाल धब्बा या लालिमा का बड़ा क्षेत्र (जो खून या केचप की तरह दिखता है)

कोई आंसू, जलन, खुजली, दृष्टि में परिवर्तन, या आँख से स्राव नहीं

कभी-कभी उन लोगों में जिनकी आँख में चोट लगी है, जोर से छींक आई है, या हवा के निकलने का रास्ता दिए बिना सांस बाहर छोड़ने की कोशिश की है, जैसा कि शौच करते समय या भारी वज़न उठाते समय हो सकता है (जिसे वाल्सल्वा मैनयूवर कहते हैं)

यह अक्सर उन लोगों को होता है, जो खून को जमने से रोकने में मदद करने वाली दवाएँ (जैसे कि एस्पिरिन या वारफ़ेरिन) लेते हैं

डॉक्टर की जांच

कॉर्निया के विकार‡

कॉंटैक्ट लेंस केरैटाइटिस (कोर्निया––परितारिका और पुतली के सामने स्थित पारदर्शी पर्त––का शोथ)

आँखों में दर्द, लालिमा, आंसू निकलना, और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

उन लोगों में जो अपने कॉंटैक्ट लेंस बहुत ज्यादा देर तक लगाते हैं

डॉक्टर की जांच

कोर्निया पर खरोंच (अब्रेजन) या बाहरी वस्तु (बॉडी)

आँख में चोट लगने के बाद शुरू होने वाले लक्षण (जिनका शिशुओं और बच्चों में पता नहीं चलता है)

पलक झपकने पर दर्द और बाहरी वस्तु की अनुभूति

डॉक्टर की जांच

कोर्नियल अल्सर

कभी-कभी कोर्निया पर धूसर पैच जो बाद में खुला, दर्दनाक घाव बन जाता है

कभी-कभी उन लोगों में जिनकी आँख में चोट लगी है या जो कॉंटैक्ट लेंस के साथ सो जाते हैं

डॉक्टर की जांच

(नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाने वाला), अल्सर से लिए गए नमूने का कल्चर

एपिडेमिक केरैटोकंजंक्टिवाइटिस (गुलाबी आँख—एडीनोवायरस से होने वाला कंजंक्टाइवा, जो पलक की अस्तर का निर्माण करने और आँख के सामने के भाग पर फैली हुई पतली झिल्ली होती है, और कॉर्निया का शोथ)

पानी जैसा स्राव

पलक की सूजन, बढ़ी हुई लसीका ग्रंथियाँ और कंजंक्टाइवा का उभरना

कभी-कभी दृष्टि की अस्थायी हानि

डॉक्टर की जांच

हर्पीज़ सिम्प्लेक्स केरैटाइटिस (हर्पीज़ सि्प्लेक्स वायरस से उत्पन्न कोर्निया का संक्रमण)

केवल एक आँख प्रभावित होती है

आरंभिक: पलक पर फफोले और/या पपड़ी जमना

विलम्बित या आवर्ती: आँख की लालिमा और आंसू आना, आँख में दर्द, कम दिखाई देना, और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी, कोर्निया की सतह से या आँख के आसपास के फफोलों से प्राप्त खुरचनों में वायरस के लिए परीक्षण

हर्पीज़ ज़ॉस्टर ऑफ्थैल्मिकस (वैरिसेला-ज़ॉस्टर वायरस से होने वाला शिंगल्स जो चेहरे और आँख को प्रभावित करता है)

केवल एक आँख प्रभावित होती है

आरंभिक: चेहरे के एक तरफ, आँख के आसपास, मस्तक पर, और/या नाक के सिरे पर तरल से भरे फफोले और/या पपड़ी जमना और कभी-कभी दर्द

आँख की लालिमा, और पलक की सूजन

विलम्बित: आँख की लालिमा, आम तौर से प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, और अक्सर तीव्र दर्द

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी, आँख के आसपास के फफोलों से प्राप्त खुरचनों में वायरस के लिए परीक्षण

अन्य विकार

क्लोज्ड-एंगल ग्लूकोमा

आँख में तीव्र पीड़ा और लालिमा

सिरदर्द, मतली, उल्टी और प्रकाश के संपर्क में आने पर दर्द

दृष्टि में गड़बड़ियाँ जैसे कि प्रकाश के चारों ओर प्रभामंडल दिखना और/या दृष्टि में कमी

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाने वाला आँख के अंदर के दबाव का मापन (टोनोमेट्री) और एक विशेष लेंस से आँख के ड्रेनेज चैनलों की जाँच (गोनियोस्कोपी)

एंटीरियर ऊवाइटिस (एंटीरियर चैम्बर का शोथ––परितारिका और कोर्निया के बीच की तरल से भरी जगह)

आँख में पीड़ा और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

आँख की लालिमा (खास तौर से कोर्निया के चारों ओर)

दृष्टि का धुंधलापन या हानि

अक्सर उन लोगों में जिन्हें कोई ऑटोइम्यून विकार है या जिन्होंने हाल ही में आँख की सर्जरी करवाई है

डॉक्टर की जांच

स्क्लेराइटिस (आँख के स्क्लेरा नामक सफेद भाग का शोथ)

दर्द, जिसका वर्णन अक्सर भेदने की तरह की तरह किया जाता है, और जिसकी तीव्रता किसी व्यक्ति को गहरी नींद से जगाने के लिए पर्याप्त होती है

प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

आंसू आना

आँख के श्वेत भाग पर लाल या बैंगनी धब्बे

अक्सर उन लोगों में जिन्हें कोई ऑटोइम्यून विकार है

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी, ऑर्बिट का अल्ट्रासाउंड, या CT

दुर्लभ रूप से, बायोप्सी

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† कंजंक्टाइवा के विकार, आम तौर पर खुजली या खुरचने के एहसास, आँसू बहने, आँख में फैली हुई लालिमा और अक्सर प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता का कारण बनते हैं। वे आम तौर से दर्द या दृष्टि में परिवर्तन पैदा नहीं करते हैं।

‡ कॉर्निया के विकार, आम तौर पर दर्द (खास तौर पर तब जब आँखें प्रकाश के संपर्क में आती हैं), आँसू बहने और कभी-कभी नज़र की कमज़ोरी का कारण बनते हैं।

इन विषयों में