सबकंजक्टाइवल हैमरेज

इनके द्वाराZeba A. Syed, MD, Wills Eye Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

    सबकंजक्टाइवल हैमरेज में कंजंक्टाइवा (पलक के अस्तर का निर्माण और आँख के सामने के भाग को ढकने वाली झिल्ली) के नीचे खून की छोटी-छोटी मात्राएं जमा हो जाती हैं। कभी-कभी पूरी आँख लाल दिखती है और कभी-कभी केवल एक हिस्सा लाल दिखता है। खून आँख की सतह की छोटी रक्त वाहिकाओं से आता है, आँख के अंदर से नहीं। क्योंकि खून कोर्निया (परितारिका और पुतली के सामने स्थित पारदर्शी पर्त) या आँख के आंतरिक भाग को शामिल नहीं करता है, इसलिए दृष्टि प्रभावित नहीं होती है।

    कंजक्टिवा और सबकंजक्टिवल हैमरेज
    सबकंजक्टाइवल हैमरेज
    सबकंजक्टाइवल हैमरेज

    यह फ़ोटो कंजक्टाइवा (वह झिल्ली जो पलक के अस्तर का निर्माण करती है और आँख के सामने वाले भाग को ढकती है) के नीचे खून का जमाव दिखाता है।

    ... अधिक पढ़ें

    डॉ. पी. मराज़ी/विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

    सबकंजक्टाइवल हैमरेज आम तौर से आँख को मामूली चोट लगने, जोर लगाने, सामान उठाने, धकेलने, सामने की ओर झुकने, उल्टी करने, छींकने, खाँसने, या आँख को (धीरे से या जोर से) मसलने से होती है। दुर्लभ रूप से, वे सहज रूप से होती हैं। सबकंजक्टाइवल हैमरेज डरावनी दिख सकती हैं लेकिन लगभग हमेशा हानिरहित होती हैं।

    आँख के अंदर का दृश्य

    सबकंजक्टाइवल हैमरेज, आम तौर से 2 सप्ताह के भीतर अपने आप गायब हो जाती हैं। कोई भी उपचार उपयोगी या आवश्यक नहीं होता है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID