एमेबिक केराटाइटिस (आँख का संक्रमण)

इनके द्वाराChelsea Marie, PhD, University of Virginia;
William A. Petri, Jr, MD, PhD, University of Virginia School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

एमेबिक केराटाइटिस कॉर्निया का एक दुर्लभ संक्रमण है (आँख की पुतली और पुतली के सामने स्पष्ट परत) जो मुक्त-जीवित अमीबा अकांथामीबा प्रजातियों के कारण होता है। यह आमतौर पर उन लोगों में होता है जो कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं।

  • एमेबिक केराटाइटिस कॉर्निया पर दर्दनाक घावों का कारण बनता है और आमतौर पर नज़र बिगड़ जाती है।

  • डॉक्टर जांच और कल्चर करने के लिए कॉर्निया से ऊतक का एक नमूना लेते हैं।

  • अगर घाव सतही होते हैं, तो आँखों के डॉक्टर संक्रमित और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हटा देते हैं और संक्रमण का इलाज बिगुआनाइड-क्लोरहेक्सिडिन या पॉलीहेक्सामेथिलीन बिगुआनाइड आई ड्रॉप्स के साथ या तो प्रोपैमाइडिन या हेक्सामिडाइन आई ड्रॉप्स मिलाकर करते हैं।

  • इस संक्रमण को रोकने में मदद करने के लिए, लोगों को अपने कॉन्टेक्ट लेंस को जीवाणुरहित घोल में रखना चाहिए और तैरते समय, गर्म टब में या शॉवर लेते समय कॉन्टेक्ट लेंस नहीं पहनने चाहिए।

(परजीवी संक्रमण का विवरण भी देखें।)

मुक्त-जीवित अमीबा, प्रोटोज़ोआ (एक कोशीय संक्रामक जीव) हैं, जो मिट्टी या पानी में रहते हैं और उनका जीने के लिए मनुष्यों या जानवरों की आवश्यकता नहीं है। हालांकि वे शायद ही कभी मानव संक्रमण का कारण बनते हैं, इन अमीबा के कुछ प्रकार एमेबिक केराटाइटिस के अलावा गंभीर, जानलेवा मस्तिष्क संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

बढ़ता हुआ एमेबिक केराटाइटिस विनाशकारी हो सकता है। अधिकांश (85%) संक्रमित लोग कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं। अगर लेंस तैराकी के दौरान पहने जाते हैं या अगर लेंस सफाई घोल जीवाणुरहित है, तो संक्रमण की संभावना अधिक होती है। कॉर्निया को गलती से खरोंच आने के बाद कुछ संक्रमण विकसित होते हैं।

एमेबिक केराटाइटिस के लक्षण

आमतौर पर, कॉर्निया पर एक दर्दनाक घाव विकसित होता है। एमेबिक केराटाइटिस के लक्षणों में आँखों की लाली, अतिरिक्त आँसू उत्पादन, एक बाहरी शरीर की सनसनी और आँखों के उज्ज्वल प्रकाश के संपर्क में आने पर दर्द शामिल हैं। नज़र आमतौर पर खराब होती है।

एमेबिक केराटाइटिस का निदान

  • कॉर्निया से लिए नमूने की जांच और उसे उगाना

एमेबिक केराटाइटिस का निदान करने के लिए, डॉक्टर एक माइक्रोस्कोप से जांच करने और उसे उगाने के लिए कॉर्निया से ऊतक का एक नमूना लेते हैं।

एमेबिक केराटाइटिस का इलाज

  • एंटीबायोटिक्स

एक नेत्र चिकित्सक (ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट) को तुरंत एमेबिक केराटाइटिस का इलाज शुरू करना चाहिए। प्रारंभिक, सतही संक्रमण का इलाज अधिक आसानी से किया जा सकता है। अगर घाव सतही हैं, तो डॉक्टर संक्रमित और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हटाने के लिए कॉटन-टिप्ड एप्लिकेटर का इस्तेमाल करते हैं।

डॉक्टर 6 महीने से एक वर्ष तक आई ड्रॉप के रूप में डाली गईं निम्नलिखित एंटीबायोटिक्स के साथ एमेबिक केराटाइटिस का इलाज करते हैं:

  • क्लोरहेक्सिडिन और/या पॉलीहेक्सामेथिलीन बिगुआनाइड

  • प्रोपैमिडाइन या हेक्सामिडाइन

इलाज शुरू होने पर इन दवाओं को हर घंटे या दो घंटे में लगाया जाता है।

इलाज पहले महीने गहन होता है, फिर ठीक होने पर धीरे-धीरे कम हो जाता है। इलाज अक्सर 6 से 12 महीने तक चलता है। अगर इलाज बहुत जल्द बंद कर दिया जाता है, तो संक्रमण दोबारा होने की संभावना होती है। कॉर्टिकोस्टेरॉइड आई ड्रॉप का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

कॉर्निया (केराटोप्लास्टी) की रिपेयर के लिए शायद ही कभी सर्जरी की आवश्यकता होती है, जब तक कि निदान और इलाज में देरी न हो या दवा इलाज अप्रभावी न हो।

एमेबिक केराटाइटिस की रोकथाम

एमेबिक केराटाइटिस को रोकने में मदद करने के लिए, कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वाले लोगों को ऐसा करना चाहिए

  • आँखों की देखभाल प्रदाताओं और निर्माताओं की सलाह के हिसाब से अपने कॉन्टेक्ट लेंस को साफ और स्टोर करना चाहिए

  • कॉन्टेक्ट के इस्तेमाल से पहले हाथों को अच्छी तरह धोएँ

  • स्टोरेज द्रव को ताज़ा रखें, पुन: उपयोग न करें, और टॉप ऑफ न करें

  • उन्हें घर का बना घोल या नल के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

  • लोगों को तैराकी करते समय, गर्म पानी के टब में या स्नान करते समय कॉन्टेक्ट लेंस नहीं पहनने चाहिए

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention: परजीवी/एमेबिक केराटाइटिस की मूल बातें