पुरुषों और महिलाओं में सबसे ज़्यादा आम कैंसर*

समूह

कैंसर

पुरुष

प्रोस्टेट

फेफड़ा

कोलोरेक्टल

मूत्राशय

मेलेनोमा

किडनी

महिला

स्तन

फेफड़ा

कोलोरेक्टल

गर्भाशय

मेलेनोमा

नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा

* सूची के शीर्ष पर सबसे ज़्यादा आम कैंसर हैं, और जैसे-जैसे आम तौर पर न पाए जाने वाले कैंसर नीचे की ओर मिलते हैं। यह क्रम अमेरिकी कैंसर सोसाइटी के 2024 के अनुमानों पर आधारित है। शायद त्वचा का कैंसर पुरुषों और महिलाओं, दोनों में सबसे ज़्यादा आम कैंसर है, लेकिन केवल एक प्रकार के त्वचा का कैंसर-मेलेनोमा-के बारे में ही जानकारी देने की ज़रूरत पड़ती है। यह बात कम स्पष्ट है कि अन्य प्रकार कितने आम हैं। इसलिए, त्वचा के कैंसर से संबंधित आंकड़े अधूरे हैं और इसलिए आमतौर पर प्रमुख आंकड़ों में उनकी गिनती नहीं होती।

इन विषयों में