किडनी में एक्यूट चोट के प्रमुख कारण

कारण

अंतर्निहित समस्याएँ

किडनी में अपर्याप्त रक्त की आपूर्ति

रक्त की कमी

बड़ी मात्रा में सोडियम और तरल पदार्थ का निकलना

शारीरिक चोट जो रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध कर देती है

हृदय का अपर्याप्त मात्रा में पंप करना (दिल का दौरा)

अत्यधिक कम ब्लड प्रेशर (झटका)

लिवर की ख़राबी (हेप्टोरिनल सिंड्रोम)

ऐसी दवाएँ, जो किडनी में रक्त के प्रवाह को कम करती हैं

किडनी में चोट

किडनी को रक्त की आपूर्ति काफी कम होने से किडनी में ख़राबी आ जाती है

जहरीले पदार्थ (जैसे कि ऐसी दवाएँ, इमेजिंग परीक्षणों में इस्तेमाल किए जाने वाले आयोडीन से भरपूर कंट्रास्ट एजेंट और विष)

रैब्डोमायोलिसिस (अत्यधिक मांसपेशियों के टूटने के कारण किडनी पर विषाक्त प्रभाव)

एलर्जिक प्रतिक्रियाएं (उदाहरण के लिए, कुछ एंटीबायोटिक्स दवा)

कुछ ऐसे विकार (मिसाल के तौर, एक्यूट ग्लोमेरुलोनेफ़्राइटिस, ट्यूबुलोइंटरस्टिशियल नेफ्रिटिस, किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले ट्यूमर, या रक्त वाहिकाओं को चोट जैसे कि हीमोलिटिक-यूरिमिक सिंड्रोम, सिस्टेमिक ल्यूपस, एरिथेमेटोसस [ल्यूपस], एथिरोएम्बोलिक किडनी की बीमारी, गुडपास्चर सिंड्रोम, पॉलीएंजाइटिस के साथ ग्रेनुलोमेटोसिस, या माइक्रोस्कोपिक पॉलीएंजाइटिस) जो किडनी फ़िल्टरिंग इकाइयों (नेफ़्रॉन) को प्रभावित करते है

गंभीर बॉडीवाइड संक्रमण (सेप्सिस)

बाधित मूत्र प्रवाह

मूत्राशय की रुकावट (अवरोध) (मिसाल के तौर पर; प्रोस्टेट में वृद्धि, मूत्रमार्ग का संकुचन, या मूत्राशय का कैंसर)

मूत्र मार्ग पर ट्यूमर का दबाव

मूत्रवाहिनी या मूत्राशय में पथरी

किडनी के भीतर रुकावट (उदाहरण के तौर पर; क्रिस्टल या पथरी जैसे ऑक्सालेट या यूरिक एसिड से)

इन विषयों में