हाइड्रोकार्बन की विषाक्तता

इनके द्वाराGerald F. O’Malley, DO, Grand Strand Regional Medical Center;
Rika O’Malley, MD, Grand Strand Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

हाइड्रोकार्बन पेट्रोलियम उत्पाद हैं, जैसे कि गैसोलीन और केरोसिन और कई पेंट थिनर, सॉल्वेंट, गोंद और सफाई के कुछ उत्पादों में भी अवयव होते हैं। वे तब खतरनाक होते हैं जब धुंआ सांस में जाता है या तरल फेफड़ों में चला जाता है।

  • हाइड्रोकार्बन को निगलने या सांस के साथ अंदर लेने से खांसी, घुटन, सांस फूलने और न्यूरोलॉजिक समस्याओं के साथ फेफड़ों में जलन हो सकती है।

  • धुंआ सूंघने या सांस में लेने से हृदय की अनियमित धड़कन, तेज हृदय गति या अचानक मृत्यु हो सकती है, विशेष रूप से मेहनत करने या तनाव के बाद।

  • जांच घटनाओं के विवरण, व्यक्ति की सांस या कपड़ों पर पेट्रोलियम की विशिष्ट गंध और कभी-कभी छाती के एक्स-रे पर आधारित होता है।

  • उपचार में दूषित कपड़ों को हटाना, त्वचा को धोना और सांस की समस्याओं या निमोनिया से पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन और कभी-कभी एंटीबायोटिक्स देना शामिल है।

(विषाक्तता का विवरण भी देखें।)

पेट्रोलियम उत्पादों, सफाई के उत्पादों और ग्लू में हाइड्रोकार्बन (बड़े पैमाने पर हाइड्रोजन और कार्बन से बने पदार्थ) होते हैं। 5 वर्ष से कम उम्र के कई बच्चों पर पेट्रोल, केरोसिन और पेंट थिनर जैसे पेट्रोलियम उत्पादों को निगलने से जहर का असर हो जाता है, लेकिन अधिकांश ठीक हो जाते हैं।

अधिक जोखिम वाले वे किशोर हैं जो नशे के लिए जानबूझकर ग्लू, पेंट, सॉल्वेंट, सफाई स्प्रे, गैसोलीन या कुछ एरोसोल में प्रोपेलेंट के धुएं को सांस में लेते हैं, यह एक प्रकार के पदार्थ का उपयोग है जिसे हफिंग, बैगिंग, स्नीफिंग, ग्लू स्नीफिंग या वाष्पशील पदार्थ का उपयोग कहा जाता है। इस तरह की सांस लेने से घातक अनियमित हृदय की धड़कन या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है, विशेष रूप से मेहनत या तनाव के बाद। टोल्यूनी (इन उत्पादों में से कुछ का एक घटक) को बार-बार सांस में लेना मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ हाइड्रोकार्बन उत्पादों में मीथेनॉल या लेड जैसे जहरीले योजक भी होते हैं।

निगले गए हाइड्रोकार्बन खांसी और घुटन का कारण बनते हैं, जिससे हाइड्रोकार्बन तरल वायुमार्ग में प्रवेश करता है और फेफड़ों में परेशानी होती है, जो अपने आप में एक गंभीर स्थिति (रासायनिक न्यूमोनाइटिस) है और इससे गंभीर निमोनिया हो सकता है। फेफड़े का शामिल होना पतले, आसानी से बहने वाले हाइड्रोकार्बन जैसे कि मिनरल स्पिरिट के साथ विशेष समस्या है, जो पेंट थिनर में इस्तेमाल होने वाला एक सॉल्वेंट है और गैसोलीन सहित सफाई के उपकरणों और अन्यों के लिए उपयोग किया जाता है। गंभीर विषाक्तता मस्तिष्क, हृदय, बोन मैरो और गुर्दे को भी प्रभावित कर सकती है। गाढ़े, कम बहने वाले हाइड्रोकार्बन जैसे लैम्प ऑयल और मोटर ऑयल के फेफड़ों में प्रवेश करने की संभावना कम होती है, लेकिन अगर ये फेफड़ों में प्रवेश करते हैं तो गंभीर और लगातार जलन पैदा कर सकते हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • एक व्यक्ति जो हाइड्रोकार्बन के धुएं में अधिक सांस ले लेता है, वह हृदय की घातक अनियमित धड़कन या कार्डियक अरेस्ट से अचानक मर सकता है।

हाइड्रोकार्बन विषाक्तता के लक्षण

हाइड्रोकार्बन निगलने या सांस लेने के बाद व्यक्ति आमतौर पर खांसता है और उसकी सांस घुट जाती है। पेट में जलन हो सकती है और व्यक्ति उल्टी कर सकता है। फेफड़े प्रभावित होने पर व्यक्ति को तेज खांसी होती रहती है। सांस लेना तेज हो जाता है और रक्त में ऑक्सीजन के निम्न स्तर के कारण त्वचा नीली (सायनोसिस) हो सकती है। छोटे बच्चों में सायनोसिस हो सकता है, उनकी सांस रुक सकती है और लगातार खांस सकते हैं। कभी-कभी हाइड्रोकार्बन के फेफड़ों में प्रवेश करने के कई घंटे बाद तक सांस लेने में कठिनाई नहीं होती है।

हाइड्रोकार्बन अंतर्ग्रहण भी न्यूरोलॉजिक लक्षणों का कारण बनता है, जिसमें उनींदापन, खराब तालमेल, अचेतनता या कोमा और दौरे शामिल हैं।

हाइड्रोकार्बन विषाक्तता का निदान

  • व्यक्ति पर हाइड्रोकार्बन और पेट्रोलियम की गंध के साथ संपर्क का इतिहास

  • कभी-कभी छाती का एक्स-रे और रक्त गैस विश्लेषण

हाइड्रोकार्बन विषाक्तता का निदान घटनाओं के विवरण और व्यक्ति की सांस में या कपड़ों पर पेट्रोलियम की विशिष्ट गंध या व्यक्ति के पास पाए गए कंटेनर के आधार पर किया जाता है। हाथों पर या मुंह के आसपास पेंट लगा होना हाल ही में पेंट सूंघे जाने का संकेत दे सकते हैं। निमोनिया और रासायनिक न्यूमोनाइटिस का निदान छाती के एक्स-रे और रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापने के द्वारा किया जाता है (धमनी रक्त गैस विश्लेषण देखें)। यदि डॉक्टर को मस्तिष्क की क्षति का संदेह है, तो मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) किया जाता है।

हाइड्रोकार्बन विषाक्तता का उपचार

  • दूषित कपड़ों को हटाना और त्वचा को धोना

  • पेट को खाली करने से बचना

  • कभी-कभी सप्लीमेंट्ल ऑक्सीजन या यांत्रिक वेंटिलेशन के लिए अस्पताल में भर्ती करना

विषाक्तता का इलाज करने के लिए दूषित कपड़ों को हटा देना चाहिए और त्वचा को धोना चाहिए। अगर व्यक्ति की खांसी और सांस घुटना बंद हो गया है, खासकर अगर अंतर्ग्रहण कम और आकस्मिक था, तो घर पर उपचार संभव है। घरेलू उपचार विष केंद्र से चर्चा के बाद ही करना चाहिए।

डॉक्टर व्यक्ति के पेट को खाली करने से बचते हैं क्योंकि ऐसा करने से तरल हाइड्रोकार्बन फेफड़ों में प्रवेश कर सकते हैं। सांस की समस्या वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। यदि एस्पिरेशन निमोनिया या रासायनिक न्यूमोनाइटिस विकसित होता है, तो अस्पताल के उपचार में ऑक्सीजन और गंभीर होने पर वेंटिलेटर शामिल हो सकता है। निमोनिया होने पर एंटीबायोटिक्स मदद करती हैं। निमोनिया से ठीक होने में आमतौर पर लगभग एक सप्ताह का समय लगता है, लेकिन अगर गाढ़े, सिरप जैसे हाइड्रोकार्बन जैसे लैंप ऑयल या मोटर ऑयल फेफड़ों में प्रवेश कर गए हैं तो इसमें अधिक समय लग सकता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित कुछ अंग्रेजी भाषा के संसाधन हैं जो उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Association of Poison Control Centers: विष हेल्प लाइन (1-800-222-1222) के माध्यम से मुफ्त, गोपनीय सेवाएँ (24/7) प्रदान करने वाले अमेरिका-आधारित विष केंद्रों का प्रतिनिधित्व करता है

  2. Consumer Product Information Database (CPID): विभिन्न श्रेणियों (उदाहरण के लिए, ऑटो, घरेलू रखरखाव और कीटनाशक) के उत्पादों में सामग्री और उनके स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जानकारी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID