कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता

इनके द्वाराGerald F. O’Malley, DO, Grand Strand Regional Medical Center;
Rika O’Malley, MD, Grand Strand Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

कार्बन मोनोऑक्साइड एक रंगहीन, गंधहीन गैस होती है जो तब बनती है जब बहुत सी सामग्रियों को जलाया जाता है और बड़ी मात्रा में सांस में ले लेने पर विषाक्त हो सकती है

  • कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता आम होती है।

  • लक्षणों में सिरदर्द, मितली, उनींदापन, और भ्रम शामिल हो सकते हैं।

  • निदान रक्त की जांच के आधार पर किया जाता है।

  • कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर्स, भट्टियों और बंद स्थानों पर दहन के स्रोतों की हवा निकासी की पर्याप्त व्यवस्था, और बंद जगहों (उदाहरण के लिए, कोई बंद गैरेज) में कार को न चलने देने से कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता को रोकने में मदद मिलती है।

  • इलाज में ताज़ी हवा और ऑक्सीजन की अधिक सघनता, कभी-कभी एक हाइपरबैरिक (उच्च-दबाव) ऑक्सीजन चेम्बर का उपयोग करना शामिल है।

(विषाक्तता का विवरण भी देखें।)

सांस में ली गई कार्बन मोनोऑक्साइड हीमोग्लोबिन से चिपक जाती है, जो लाल रक्त कणिकाओं का प्रोटीन होता है जो खून को लाल रंग देता है और ऑक्सीजन ले जाने में मदद देता है। कार्बन मोनोऑक्साइड खून को ऑक्सीजन ले जाने से रोकती है इसलिए शरीर के ऊत्तकों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती। छोटी मात्राएँ अक्सर हानिकारक नहीं होती हैं, लेकिन यदि खून में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बहुत अधिक हो जाए तो विषाक्तता होती है। कार्बन मोनोऑक्साइड सांस द्वारा फेफड़ों से बाहर निकाल दी जाती है और कई घंटों बाद खून में से अनुपस्थित हो जाती है।

आग के धुँए में आमतौर पर कार्बन मोनोऑक्साइड होती है, विशेषकर जब ईंधन का दहन पूरा हो जाता है। यदि अनुचित तरीके से हवा निकासी की गई हो, तो ऑटोमोबाइल, भट्टियाँ, गर्म पानी के हीटर, गैस हीटर, केरोसीन हीटर, और स्टोव (जिनमें लकड़ी जलाने वाले और कोयले के टुकड़े जलाने वाले स्टोव शामिल हैं) के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता हो सकती है। उदाहरण के लिए, जब किसी चलती कार का एग्ज़ॉस्ट पाइप जमी हुई बर्फ़ या किसी और वस्तु द्वारा बाधित हो जाता है, तो कार के भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है और जानलेवा हो सकता है। तमाखू का धुँआ सांस में लेने से खून में कार्बन मोनोऑक्साइड बनती है, लेकिन विषाक्तता के लक्षण पैदा करने के लिए आमतौर पर पर्याप्त नहीं होती।

क्या आप जानते हैं...

  • कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ताता से मृत्यु के सबसे आम कारणों में से एक है।

कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ताता के लक्षण

हल्की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ताता के कारण सिरदर्द, मितली, चक्कर आना, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, उल्टी, उनींदापन और ख़राब समन्वय जैसे विकार होते हैं। हल्की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ताता को विकसित कर लेने वाले अधिकतर लोग जब ताज़ी हवा में निकलते हैं तो जल्दी ठीक हो जाते हैं।

मध्यम या गंभीर कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ताता के कारण बाधित निर्णय क्षमता, भ्रम, बेहोशी, दौरे आना, सीने में दर्द, सांस में कमी, कम ब्लड प्रेशर, और कोमा जैसे विकार होते हैं। इसलिए, कई पीड़ित लोग स्वयं आना-जाना नहीं कर सकते और उन्हें बचाया जाना आवश्यक होता है।

गंभीर कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्ताता अक्सर जानलेवा होती है। बहुत कम मामलों में, गंभीर कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से स्पष्ट रूप से ठीक होने के कई सप्ताह बाद, याददाश्त की कमी, ख़राब समन्वय, चलने-फिरने के विकार, डिप्रेशन, और साइकोसिस (जिन्हें विलंबित न्यूरोसाइकिआट्रिक लक्षण कहा जाता है) विकसित होते हैं।

कार्बन मोनोऑक्साइड ख़तरनाक होती है क्योंकि हो सकता है कोई व्यक्ति उनींदेपन को विषाक्तता के लक्षण के रूप में न पहचान सके। परिणामस्वरूप, हल्की विषाक्तता वाला कोई व्यक्ति सो सकता है और तब तक कार्बन मोनोऑक्साइड सांस में ले सकता है जब तक कि गंभीर विषाक्तता या मृत्यु न हो जाए। भट्टियों या हीटरों के कारण से लंबे समय से मौजूद, हल्की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता वाले कुछ लोग अपने लक्षणों को गलती से दूसरी बीमारियों के लक्षण मान सकते हैं, जैसे फ़्लू या दूसरे वाइरल संक्रमण।

कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का निदान

  • खून का परीक्षण

कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता की जांच खून में कार्बन मोनोऑक्साइड के स्तर को माप कर की जाती है।

चूँकि लक्षण अस्पष्ट और विविध हो सकते हैं, हल्की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता को गलती से फ़्लू समझा जा सकता है। यदि एक ही जगह पर, विशेषकर किसी गर्म किए गए निवास में रहने वाले सभी लोग, एक साथ फ़्लू जैसे अस्पष्ट लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो डॉक्टर कारण के रूप में कार्बन मोनोऑक्साइड से संपर्क पर संदेह कर सकते हैं।

कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता की रोकथाम

विषाक्तता रोकने के लिए, दहन के इनडोर स्रोतों, जैसे स्थान को गर्म करने वाले गैस हीटर और लकड़ी वाले हीटर को, उचित रूप से स्थापित करने और हवा निकासी की आवश्यकता होती है। यदि ऐसी हवा निकासी अव्यावहारिक हो, तो एक खुली खिड़की कार्बन मोनोऑक्साइड को भवन से बाहर जाने देती है और उसके इकट्ठा होने को सीमित कर सकती है। भट्टियों और दूसरे हीटिंग उपकरणों से जुड़े एग्ज़ॉस्ट पाइप को समय-समय पर दरारों और रिसाव के लिए निरीक्षण की आवश्यकता होती है।

घर के लिए केमिकल डिटेक्टर्स उपलब्ध हैं जो हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड का पता लगा लेते हैं और उसके मौजूद होने पर अलार्म बजा देते हैं। यदि किसी घर में कार्बन मोनोऑक्साइड होने का संदेह हो, तो खिड़कियाँ खोल देनी चाहिए, और घर को खाली करना और कार्बन मोनोऑक्साइड के स्रोत के लिए उसका आकलन करना चाहिए। ऐसे डिटेक्टरों से लगातार देखरेख द्वारा विषाक्तता विकसित होने से पहले कार्बन मोनोऑक्साइड की पहचान की जा सकती है। स्मोक डिटेक्टर्स की तरह, सभी घरों के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर्स का सुझाव दिया जाता है।

क्या आप जानते हैं...

  • स्मोक डिटेक्टर्स की तरह, सभी घरों के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर्स का सुझाव दिया जाता है।

कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का इलाज

  • ताज़ी हवा

  • अतिरिक्त ऑक्सीजन की पूर्ति

  • संभावित रूप से हाइपरबैरिक ऑक्सीजन

हल्की कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के लिए, केवल ताज़ी हवा भी पर्याप्त हो सकती है। अधिक गंभीर विषाक्तता का इलाज करने के लिए, अधिक सघनता वाली ऑक्सीजन दी जाती है, आमतौर पर फ़ेस मास्क के माध्यम से। ऑक्सीजन खून में कार्बन मोनोऑक्साइड के गैर-मौजूद होने को तेज़ कर देती है और लक्षणों में आराम देती है। (एक हाइपरबैरिक चेम्बर में) उच्च-दबाव ऑक्सीजन ट्रीटमेंट का मान अनिश्चित होता है। डॉक्टर सामान्यतः सामान्य या गंभीर विषाक्तता वाले लोगों के लिए और गर्भवती स्त्रियों के लिए हाइपरबैरिक ऑक्सीजन ट्रीटमेंट पर विचार करते हैं, भले ही गर्भवती स्त्री के खून में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर उतना बढ़ा हुआ न हो।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेज़ी-भाषा का संसाधन है जो उपयोगी हो सकता है। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Association of Poison Control Centers: विष हेल्प लाइन (1-800-222-1222) के माध्यम से मुफ्त, गोपनीय सेवाएँ (24/7) प्रदान करने वाले अमेरिका-आधारित विष केंद्रों का प्रतिनिधित्व करता है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID