कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

कार्बन मोनोऑक्साइड एक रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन गैस होती है। यह पदार्थों के जलने पर, जैसे कि कार के इंजन, हीटिंग सिस्टम और अलाव आदि से उत्पन्न होती है।

कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता क्या होती है?

कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता बहुत अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड को सांस में लेने से होने वाली अस्वस्थता है। कार्बन मोनोऑक्साइड आपको क्षति पहुँचा सकती है क्योंकि वह ऑक्सीजन को आपके खून में आपकी कोशिकाओं तक पहुँचने से रोकती है।

सांस में बहुत अधिक मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड ले लेने वाले लोगों की मृत्यु हो सकती है।

  • लक्षणों में, सिरदर्द, पेट में अस्वस्थता महसूस करना, भ्रम, अव्यवस्थित होना (खराब समन्वय), और थकान होते हैं

  • आपको गलती से ऐसा लग सकता है कि आपको फ़्लू या कोई अन्य बीमारी है

  • अपने घर में कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टरर्स स्थापित करें-यदि हवा में कार्बन मोनॉक्साइड हो तो वे आपको चेतावनी देते हैं

यदि आपको लगता है कि आपने सांस में कार्बन मोनोऑक्साइड ली है, तो तुरंत ताज़ी हवा में चले जाएँ, और आपातकालीन मेडिकल सहायता को बुलाएँ (अमेरिका के अधिकतर क्षेत्रों में 911)।

कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के क्या कारण होते हैं?

कार्बन मोनोऑक्साइड तत्वों को जलाने से पैदा होती है। कोई भी वस्तु कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा कर सकती है जिसमें किसी चीज़ को जलाना शामिल हो: घर में आग जलाना, कार के इंजन, फ़ायरप्लेस, भट्टियाँ, गैस हीटर, केरोसीन हीटर, और स्टोव। कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता की रोकथाम करने के लिए, धुएं की निकासी ठीक से (बाहर छोड़ा जाना) होनी चाहिए।

कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता के लक्षण क्या होते हैं?

पहले लक्षण होते हैं:

  • सिरदर्द या चक्कर आना

  • पेट में अस्वस्थता महसूस करना

  • उल्टी होना

  • थकान महसूस करना या एकाग्रता में कठिनाई

  • ख़राब समन्वय (अव्यवस्थित होना)

बाद में, या अधिक गंभीर कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता के साथ, आपको ऐसा हो सकता है

  • भ्रमित होना

  • बेहोश या प्रतिक्रिया विहीन होना

  • सीज़र्स आना (जब आपका शरीर झटके खाता है और आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है)

  • आपक सीने में दर्द होना

  • ऐसा लगना कि आप सांस नहीं ले सकते

  • शिथिल या कमज़ोर महसूस करना

गंभीर विषाक्तता आपको मार सकती है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता है?

रक्त में कार्बन मोनोऑक्साइड की जाँच करने के लिए, डॉक्टर आपके रक्त का नमूना लेंगे।

डॉक्टर कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको ऑक्सीजन देंगे। ऑक्सीजन आपके खून से कार्बन मोनोऑक्साइड निकालने में मदद करेगी।

  • यदि आपको हल्की विषाक्तता है, तो आपको बस ताज़ी हवा की ही आवश्यकता हो सकती है

  • यदि आपको गंभीर विषाक्तता है, तो आपको फ़ेस मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन सांस में लेना पड़ सकता है

मैं कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता की रोकथाम कैसे कर सकता/सकती हूँ?

  • अपने घर में एक कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर्स स्थापित करें

  • सुनिश्चित करें कि सभी फ़ायरप्लेस, भट्टयों, और स्टोव को उचित ढंग से स्थापित किया गया है और हवा निकासी की व्यवस्था की गई है

  • किसी बंद गैरेज में अपनी कार को चालू न करें