प्राथमिक चिकित्सा का लक्ष्य जीवन को बचाना, चोट या बीमारी को खराब होने से रोकना या तेजी से ठीक होने में मदद करना है। इस अध्याय में घुटन, आंतरिक रक्तस्राव, मामूली घावों, और मामूली नरम ऊतक की चोटों के लिए प्राथमिक चिकित्सा पर चर्चा की गई है। अन्य अध्याय निम्नलिखित के लिए प्राथमिक चिकित्सा पर चर्चा करते हैं:
कम शारीरिक तापमान (हाइपोथर्मिया)
गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं (एनाफ़ेलैक्सिस)
निम्न ब्लड सूगर (हाइपोग्लाइसेमिया)
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!