कटा हुआ या संकुचित अंग या उंगली

इनके द्वाराJaime Jordan, MD, UCLA School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२४

उंगलियां और पैर की उंगलियां जैसे शरीर के अंग कट (कट कर अलग) हो सकते हैं। साथ ही, अंगूठियों या अन्य कसने वाले उपकरणों द्वारा रक्त प्रवाह बंद हो जाने पर ऊतक मर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक चोटिल उंगली शायद सूज जाएगी। इस प्रकार, यदि एक चोटिल उंगली में अंगूठी है, तो सूजन होने से पहले इसे जल्द से जल्द निकाल दिया जाना चाहिए। इसी तरह, शरीर के अंग को कसने वाली किसी भी अन्य वस्तु को अंग में सूजन आने से पहले उतार देना चाहिए। अंगूठियों को हटाने के लिए निरंतर, कोमल कर्षण का उपयोग किया जा सकता है। साबुन और पानी घर्षण को कम कर सकते हैं, उतारना आसान कर सकते हैं। अन्यथा, तत्काल चिकित्सा देखभाल की जरूरत है।

कटे हुए शरीर के अंगों को, यदि ठीक से सुरक्षित किया जाए, तो कभी-कभी अस्पताल में फिर से जोड़ा जा सकता है। ऊतक के जीवन को लम्बा करने के लिए, कटे हुए हिस्से को जीवाणु - मुक्त पट्टी या नम पेपर टॉवल या वॉशक्लॉथ में रखा जाना चाहिए और फिर एक सीलबंद, सूखे प्लास्टिक बैग के अंदर रखा जाना चाहिए। बैग को फिर दूसरे बैग या कंटेनर में पानी और बर्फ के साथ रखा जाना चाहिए। सूखी बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कटे हुए हिस्से को सीधे पानी में नहीं डालना चाहिए।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID