खुजली आपकी त्वचा पर होने वाला एक असुविधाजनक एहसास है जिसके कारण आपका खुरचने का मन होता है।
खुजली त्वचा की कई अलग-अलग समस्याओं के कारण हो सकती है
खुजली किसी एलर्जिक प्रतिक्रिया से या आपके पूरे शरीर को प्रभावित करने वाले विकार के कारण भी हो सकती है
कारण पर निर्भर करते हुए, आपको खुजली केवल एक स्थान पर या पूरे शरीर पर हो सकती है
खुरचने से खुजली और बदतर हो सकती है और आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है
कम बार नहाने, लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करने और घर या काम की जगह पर ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करने से खुजली घटाने में मदद मिल सकती है
अन्य इलाज कारण पर निर्भर हैं
खुजली क्यों होती है?
खुजली आमतौर पर त्वचा की समस्याओं से होती है, जैसे:
सूखी त्वचा, विशेष रूप से अधिक आयु के लोगों में
ददोरे, जैसे एक्जिमा, जिसे कभी-कभी एटोपिक डर्माटाईटिस कहते हैं
बग का काटना
त्वचा को छूने वाली चीज़ों से एलर्जिक प्रतिक्रिया, जैसे पॉइज़न आइवी
किसी कवक या परजीवी के कारण त्वचा के संक्रमण
कभी-कभी, खुजली आपके शरीर के भीतर मौजूद समस्याओं से होती है, जैसे:
खाने-पीने की कुछ चीज़ों या दवाओं से एलर्जिक प्रतिक्रियाएं
लिवर या पित्ताशय की ऐसी समस्याएं जो आपकी आंखों और त्वचा को पीला कर देती हैं (पीलिया)
खुजली को लेकर मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
अगर आपको खुजली हो और इनमें से कोई चेतावनी संकेत हो, तो तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाए:
आपके पेट में दर्द
आपकी त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
बहुत प्यास लगना, बहुत मूत्रत्याग (पेशाब) करना और भार घटना
अगर आपको सांस लेने में मुश्किलाई हो या आप बेहोशी जैसा महसूस करें, तो तुरंत एंबुलेंस बुलाए या एमरजेंसी रूम जाए। इन संकेतों का यह अर्थ हो सकता है कि आपको कोई गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया हो रही है।
अगर आपको इनमें से कुछ हो, तो लगभग एक सप्ताह के भीतर किसी डॉक्टर को दिखा लें:
बहुत ज़्यादा खुजली
कोई ददोरा जो बदतर हो रहा हो या फैल रहा हो
खुजली और भार घटना, अत्यधिक थकान या रात में बिस्तर में पसीना आना
डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?
डॉक्टर आपसे आपके लक्षणों के बारे में पूछेंगे और आपकी त्वचा को देखेंगे। अधिकतर मामलों में, डॉक्टर टेस्ट किए बिना बता सकते हैं कि आपकी खुजली का कारण क्या है।
कभी-कभी डॉक्टर कुछ टेस्ट कर सकते हैं, जैसे:
आपकी त्वचा का नमूना लेकर उसे देखना (बायोप्सी)
यह देखने के टेस्ट कि कहीं आपको आपके शरीर के किसी अन्य भाग में ऐसी कोई समस्या तो नहीं जिससे खुजली हो रही है
डॉक्टर खुजली का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर उस समस्या का इलाज करते हैं जिस कारण आप खुजाते हैं। डॉक्टर आपसे यह करने को भी कह सकते हैं:
जो भी चीज़ खुजली कर रही हो या उसे बदतर बना रही हो उससे बचना
कम बार नहाना और गर्म की बजाए ठंडे पानी का इस्तेमाल करना
मॉइश्चुराइज़िंग लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करना
अपने घर में या काम की जगह पर हवा में नमी बढ़ाना
कसे हुए या ऊनी कपड़े नहीं पहनना
एंटीहिस्टामाइन गोलियां (खुजली से राहत दिलाने वाली दवाएँ) लेना
एंटीहिस्टामाइन गोलियों से आप पर नींद छा सकती है, विशेष रूप से तब अगर आपकी आयु अधिक है। अगर आपको ड्राइव करना हो या पॉवर टूल प्रयोग करने हों, तो इन दवाओं के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। वहीं दूसरी ओर, एंटीहिस्टामाइन दवाओं से आपको रात में सोने में मदद मिल सकती है।
आप खुजली की कुछ क्रीम डॉक्टरी पर्चे के बिना खरीद सकते हैं। लेकिन उनके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात कर लें। कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम, जैसे हाइड्रोकॉर्टिसोन, कुछ प्रकार की खुजलियों में राहत दे सकती हैं पर अन्य प्रकार की खुजली (जैसे त्वचा संक्रमण के कारण हुई खुजली) में हानिकारक हो सकती हैं। एंटीहिस्टामाइन क्रीम और बेंज़ोकैन से युक्त, त्वचा को सुन्न करने वाली क्रीम से त्वचा पर प्रतिक्रिया हो सकती है, इसलिए डॉक्टर आमतौर पर उनके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं।