हाइव्स

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

पित्ती क्या हैं?

पित्ती आपकी त्वचा पर लाल, खुजलीदार, उठे हुए चकत्ते हैं।

  • पित्ती आमतौर पर आकर पूरी तरह चली जाती हैं, लेकिन कभी-कभी वे लंबे समय तक टिकती हैं

  • एलर्जिक प्रतिक्रियाओं से अक्सर पित्ती होती है, लेकिन उनके अन्य कारण भी हैं

पित्ती क्यों होती है?

पित्ती आमतौर पर इन पर एलर्जिक प्रतिक्रिया से होती है:

  • भोजन

  • कीड़ों का डंक मारना या काटना

  • रसायन

  • दवाई

पित्ती इनसे भी हो सकती है:

  • तनाव और अन्य भावनात्मक समस्याएं

  • भौतिक कारक, जैसे दबाव, ठंड, गर्मी और प्रकाश

  • ऑटोइम्यून रोग (वे रोग जिनके कारण आपका प्रतिरक्षा तंत्र आपके अपने ही ऊतकों पर हमला कर देता है)

कभी-कभी आप और आपके डॉक्टर यह पता नहीं लगा पाएगे कि आपको पित्ती क्यों हुई है।

मेरी पित्ती को लेकर मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर आपको पित्ती हो और इनमें से कुछ हो, तो एंबुलेंस बुलाए:

  • सांस लेने में मुश्किलाई या सीने में घरघराहट (सांस लेने पर सीटी जैसी आवाज़)

  • आपका गला बंद होता महसूस हो

अगर आपको पित्ती हो और इनमें से कुछ हो, तो जल्द-से-जल्द आपातकालीन कक्ष या डॉक्टर के क्लीनिक जाए:

  • पित्ती गंभीर हो और बदतर हो रही हो

  • आपको कमज़ोरी या चक्कर महसूस होने लगें

  • आपको तेज़ बुखार या कंपकंपी हो

  • आपको उल्टियां हों, पेट में दर्द हो या दस्त (बार-बार ढीला या पानी जैसा मल) हो

  • आपकी पित्ती गहरे रंग की हो या वह खुला घाव बन जाए

अगर आपको इनमें से कुछ हो, तो डॉक्टर को दिखाए:

  • मधुमक्खी के डंक मारने से पित्ती (अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करने के लिए कि दोबारा डंक का शिकार होने पर क्या करना है)

  • कुछ दिनों से अधिक टिकने वाली पित्ती

  • पित्ती के साथ-साथ बुखार, भार घटना, लसीका ग्रंथि में सूजन, जोड़ों में दर्द या रात में पसीना आना

पित्ती के लक्षण क्या हैं?

पित्ती आमतौर पर:

  • आपकी त्वचा पर बने चकत्ते होते हैं जो लाल, थोड़ा उठे हुए और स्पष्ट किनारी वाले होते हैं और उनके केंद्र में त्वचा का रंग सामान्य हो सकता है

  • आपके शरीर के किसी एक भाग पर या पूरे शरीर पर हो सकती है

  • बहुत खुजली करती है

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे पित्ती है या नहीं?

डॉक्टर आपके ददोरों को देखकर बता सकते हैं कि आपको पित्ती है या नहीं। हालांकि, आपको पित्ती क्यों होती है यह पता लगाने के लिए आपके डॉक्टर को कभी-कभी टेस्ट करने पड़ सकते हैं, विशेष रूप से तब अगर आपको पित्ती बार-बार होती रहती हो।

डॉक्टर पित्ती का इलाज कैसे करते हैं?

अगर पित्ती एक-दो दिन बाद अपने-आप ठीक हो जाती है और वापस नहीं आती है, तो डॉक्टर को उनका इलाज करने की ज़रूरत नहीं भी हो सकती है। अगर पित्ती का कारण स्पष्ट हो, तो आपके डॉक्टर आपसे उस पदार्थ से बचने को कहेंगे। आपके लक्षणों को घटाने के लिए आपके डॉक्टर:

  • जब तक पित्ती चली न जाए, तब तक आपसे ठंडे पानी से नहाने, अपनी त्वचा को खुजाने/खुरचने से बचने और ढीले-ढाले कपड़े पहनने को कह सकते हैं

  • आपके लक्षणों की गंभीरता के आधार पर, खुजली के इलाज के लिए आपको कुछ दवाएँ दे सकते हैं, जैसे एंटीहिस्टामाइन या कॉर्टिकोस्टेरॉइड गोलियां

  • आपसे, अगर संभव हो तो आपकी दवाइयों का सेवन रोकने को कह सकते हैं, ताकि देखा जा सके कि इससे मदद मिलती है या नहीं

एंटीहिस्टामाइन गोलियों से आप पर नींद छा सकती है, विशेष रूप से तब अगर आपकी आयु अधिक है। अगर आपको ड्राइव करना हो या पॉवर टूल प्रयोग करने हों, तो इन दवाओं के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। वहीं दूसरी ओर, एंटीहिस्टामाइन दवाओं से आपको रात में सोने में मदद मिल सकती है।

पित्ती की रोकथाम कैसे की जा सकती है?

अगर आप और आपके डॉक्टर आपकी पित्ती का कारण ढूंढ लेते हैं, तो आप उस कारण से बचकर पित्ती की रोकथाम कर सकते हैं। पर अगर पित्ती बार-बार होती रहती हो और कारण अज्ञात हो, तो आपको इसे होने से रोकने के लिए रोज़ाना कुछ दवाएँ लेने की ज़रूरत पड़ सकती है।