संपर्क डर्माटाईटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस क्या है?

डर्माटाईटिस त्वचा की आम जलन, खुजली व शोथ के लिए प्रयोग होने वाला एक शब्द है।

कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस एक दाद है जो किसी चीज़ के स्पर्श से होता है जो आपकी त्वचा में प्रतिक्रिया करती है। वह पदार्थ आपकी त्वचा में दर्द, जलन या खुजली कर सकता है (इर्रिटेंट कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस) या एलर्जिक प्रतिक्रिया कर सकता है (एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस)।

  • ऐसे हज़ारों पदार्थ हैं जो इर्रिटेंट कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस या एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस कर सकते हैं

  • कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस आपके जीवन में किसी भी समय शुरू हो सकती है

  • अगर आपको किसी पदार्थ विशेष से एक बार कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस हो जाता है, तो शायद आप जब-जब उसे छुएगे तब-तब आपको यह दोबारा होगा

  • कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस के इलाज का सबसे अच्छा तरीका यह है कि जिस किसी भी चीज़ से यह हो रहा हो उससे बचा जाए

  • कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस ठीक होने में 3 सप्ताह तक का समय ले सकता है

  • ददोरे को छूने से वह अन्य व्यक्ति तक नहीं फैलता है

कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस क्यों होता है?

इर्रिटेंट कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस ऐसे पदार्थों से होता है जो छुए जाने पर आपकी त्वचा में दर्द, जलन या खुजली करते हैं, जैसे:

  • रसायन, जैसे ड्रेन क्लीनर और नेल पॉलिश रिमूवर

  • कुछ कॉस्मेटिक, डिओडोरेंट और साबुन

  • रबिंग अल्कोहल

  • शक्तिशाली सॉल्वेंट और ब्लीच

  • कुछ पौधे, जैसे पॉइन्सेटिया या लालपत्ता और मिर्च

  • कभी-कभी शारीरिक तरल, जैसे मूत्र और लार

कुछ लोग इर्रिटेंट (दर्द, जलन या खुजली करने वाले पदार्थों) के प्रति दूसरों से अधिक संवेदनशील होते हैं।

एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस तब होता है, जब आपके शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र आपकी त्वचा को छूने वाले किसी पदार्थ पर प्रतिक्रिया देता है। आप कई अलग-अलग चीज़ों के प्रति एलर्जिक हो सकते हैं, लेकिन एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस के सबसे आम कारण हैं:

  • कुछ पौधे, जैसे पॉइज़न आइवी

  • रबर, लेटैक्स सहित

  • त्वचा पर लगाई जाने वाली एंटीबायोटिक्स दवाएँ और अन्य दवाएँ

  • परफ़्यूम और कलोन

  • खाने-पीने की चीज़ों में मौजूद प्रिज़रवेटिव

  • कुछ धातुएं, जैसे निकल और कोबाल्ट

कभी-कभी, आपकी त्वचा पर इनमें से कोई चीज़ होने पर, त्वचा पर धूप पड़ने पर कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस हो जाता है:

  • सनस्क्रीन

  • आफ़्टरशेव लोशन

  • कुछ परफ़्यूम

  • त्वचा पर लगाई जाने वाली कुछ एंटीबायोटिक्स दवाएँ

  • कोल तार

  • तेल

  • पौधे

  • कुछ स्प्रे, जैसे कीटनाशी

कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • खुजली और कभी-कभी जलन या दर्द

  • लाल ददोरा, कभी-कभी उभारों या नन्हे फफोलों के साथ

  • अगर आपको लंबे समय से कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस है तो त्वचा का सूखापन, पपड़ियाँ और दरारें

  • अगर त्वचा संक्रमित हो जाए, तो और भी अधिक लालिमा, रिसाव और सूजन

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस है या नहीं?

डॉक्टर आपके ददोरे को देखकर आमतौर पर बता सकते हैं कि आपको कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस है या नहीं। हालांकि, यह ठीक-ठीक बताना मुश्किल हो सकता है कि किस पदार्थ के कारण प्रतिक्रिया हुई है।

अगर आपको आपके ददोरे का कारण नहीं पता है, तो आपके डॉक्टर उसका पता लगाने के लिए टेस्ट कर सकते हैं। इनमें पैच टेस्ट शामिल हो सकते हैं। पैच परीक्षण में, आपके डॉक्टर अलग-अलग पदार्थों की छोटी-छोटी मात्राएँ आपकी त्वचा पर लगाकर देखते हैं कि उनसे कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस होता है या नहीं।

डॉक्टर कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस का इलाज सबसे पहले यह सुनिश्चित करके करते हैं कि आप उस पदार्थ के संपर्क में अब और न आए जिससे ददोरा हुआ था। पदार्थ के चले जाने पर, ददोरा अपने-आप ठीक हो जाता है।

खुजली और फफोलों में इनसे राहत मिल सकती है:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम

  • एंटीहिस्टामाइन गोलियां

  • ठंडे पानी या एल्युमिनियम एसिटेट (बुरो घोल) में डूबा कपड़ा दिन में कई बार ददोरे पर लगाना

  • कोलॉइडल ओटमील (महीन पिसे ओटमील से बना एक उत्पाद) मिले ठंडे पानी से नहाना

  • अगर त्वचा संक्रमित हो जाए, तो एंटीबायोटिक्स दवाएँ

  • अगर कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस गंभीर हो, तो मुंह से ली जाने वाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाएँ और आपके प्रतिरक्षा तंत्र को धीमा करने वाली दवाएं

एंटीहिस्टामाइन गोलियों से आप पर नींद छा सकती है, विशेष रूप से तब अगर आपकी आयु अधिक है। अगर आपको ड्राइव करना हो या पॉवर टूल प्रयोग करने हों, तो इन दवाओं के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। वहीं दूसरी ओर, एंटीहिस्टामाइन दवाओं से आपको रात में सोने में मदद मिल सकती है।

खुजली के लिए ऐसी कई क्रीम हैं जिन्हें आप प्रिस्क्रिप्शन के बिना खरीद सकते हैं। एंटीहिस्टामाइन क्रीम और बेंज़ोकैन से युक्त, त्वचा को सुन्न करने वाली क्रीम से त्वचा पर प्रतिक्रिया हो सकती है, इसलिए डॉक्टर आमतौर पर उनके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं।

कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस की रोकथाम कैसे की जा सकती है?

उन पदार्थों के संपर्क से बचें जिनसे आपकी त्वचा में जलन, खुजली या दर्द होता है या जिनसे आपको एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है।

अगर आप उनके संपर्क में आ ही जाए, तो तुरंत अपनी त्वचा को साबुन व पानी से धोए। अगर ऐसे किसी पदार्थ को छूना ज़रूरी हो, तो दस्ताने या कपड़े पहनकर या बैरियर क्रीम लगाकर उसे आपकी त्वचा को छूने से रोकें।