अक्यूट पेरिकार्डाइटिस क्या है?
आपके हृदय को घेरने वाली थैली (पेरिकार्डियम) की सूजन को पेरिकार्डाइटिस कहते हैं।
पेरिकार्डियम 2 पतली पर्तों से बनी होती है। इन पर्तों के बीच की जगह में थोड़ा सा तरल होता है जो एक दूसरे पर आसानी से सरकने में पर्तों की मदद करता है।
अक्यूट पेरिकार्डाइटिस पेरिकार्डियम का अकस्मात, दर्दनाक सूजन है। आमतौर पर, इसके कारण पेरिकार्डियम की पर्तों के बीच तरल जमा हो जाता है।
संक्रमण, दिल का दौरा, तथा लूपस और कैंसर जैसे अन्य रोग अक्यूट पेरिकार्डाइटिस पैदा करते हैं
आपको बुखार और सीने में तीव्र दर्द हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों को कोई लक्षण नहीं होते हैं
यह पता लगाने के लिए कि क्या आपको अक्यूट पेरिकार्डाइटिस है, डॉक्टर इकोकार्डियोग्राफी करते हैं
इसका उपचार करने के लिए, डॉक्टर आपको दर्द और सूजन कम करने वाली दवाई देंगे, और वे आपको अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं
अक्यूट पेरिकार्डाइटिस किस कारण से होती है?
अक्यूट पेरिकार्डाइटिस के कारणों में शामिल हैं:
हृदय की सर्जरी
स्वास्थ्य की अन्य समस्याएं, जैसे कि लूपस, रूमेटॉइड गठिया, और रूमेटिक बुखार
कैंसर, जैसे कि स्तन या फेफड़े का कैंसर
रेडिएशन थेरेपी (कैंसर का एक प्रकार का इलाज जिसमें कैंसर के ट्यूमरों को सिकोड़ने और कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए उच्च ऊर्जा [विकिरण] का उपयोग किया जाता है)
कुछ दवाइयाँ, जैसे कि रक्त को पतला करने वाली दवाइयाँ, एंटीबायोटिक दवाइयाँ, और दौरा-रोधक दवाई
अक्यूट पोरिकार्डाइटिस के लक्षण क्या हैं?
अक्यूट पेरिकार्डाइटिस के लक्षणों में शामिल हैं:
बुखार
सीने में तीव्र दर्द
दर्द आपके बायें कंधे और बांह से नीचे की ओर जा सकता है तथा लेटने, भोजन निगलने, खाँसने, या गहरी सांस लेने के दौरान बढ़ सकता है।
डॉक्टर कैसे कह सकते हैं कि मुझे अक्यूट पेरिकार्डाइटिस है?
यह पता लगाने के लिए कि क्या आपको अक्यूट पेरिकार्डाइटिस है, डॉक्टर आपके हृदय को सुनने के लिए एक परीक्षा करेंगे और निम्नलिखित परीक्षण करेंगे:
ECG/EKG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम)—एक टेस्ट जिसमें आपके हृदय की विद्युतीय गतिविधि को मापा जाता है
इकोकार्डियोग्राफी–-आपके हृदय का अल्ट्रासाउंड
यह देखने के लिए कि पेरिकार्डाइटिस किस कारण से हुई है डॉक्टर रक्त परीक्षण कर सकते हैं और पेरिकार्डियम के तरल या ऊतक का नमूना ले सकते हैं।
डॉक्टर अक्यूट पेरिकार्डाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर अक्यूट पेरिकार्डाइटिस के कारण का उपचार करते हैं। वे आपको दर्द और सूजन कम करने के लिए दवाई भी देते हैं, जैसे कि:
सूजन-रोधी दवाई, जैसे कि एस्पिरिन
तीव्र दर्द के लिए एक अफीमनुमा दवाई, जैसे कि मॉर्फीन
सूजन कम करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉयड
यदि दवाई काम नहीं कर रही है या बहुत सारा तरल जमा हो जाता है, तो डॉक्टर:
आपकी प्रगति की निगरानी के लिए आपको अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं
सुई या छोटे नली का इस्तेमाल करके आपके पेरीकार्डियम से फ़्लूड बाहर निकालना (पेरिकार्डियोसेंटेसिस)
आपकी पेरिकार्डियम से तरल को निकालने के लिए सर्जरी कर सकते हैं