विकिरण थैरेपी किसे कहते हैं?
विकिरण थैरेपी कैंसर का एक उपचार है जिसमें कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने और कैंसर ट्यूमरों को संकुचित करने के लिए विकिरण का इस्तेमाल होता है।
सिर, गर्दन, दिमाग, और स्तन कैंसर जैसे कैंसर के अनेक प्रकारों का उपचार करने के लिए डॉक्टर विकिरण का इस्तेमाल करते हैं
हो सकता है कि विकिरण सभी कैंसर कोशिकाओं को नष्ट नहीं कर सके और कुछ सामान्य कोशिकाओं को नष्ट कर दे, जिससे कुछ साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं
डॉक्टर आपके कैंसर का उपचार विकिरण और किसी अन्य प्रकार के कैंसर उपचार, जैसे कीमोथैरेपी से कर सकते हैं
विकिरण थैरेपी से भविष्य में आपको अन्य कैंसरों के होने की संभावना बढ़ सकती है
विकिरण थैरेपी आपके शरीर में मौजूद सभी प्रकार की कोशिकाओं को नष्ट कर देती है, केवल कैंसर से प्रभावित कोशिकाओं को नहीं। विकिरण का निशाना बहुत ध्यान से लगाना पड़ता है, ताकि वह खास तौर पर कैंसर पर असर करे और स्वस्थ ऊतक पर नहीं।
विकिरण थैरेपी के प्रकार
अधिकांश विकिरण थैरेपी में एक मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके शरीर के कैंसर से प्रभावित हिस्से पर विकिरण की बीम भेजती है। दो तरह की विकिरण बीमें होती हैं:
गामा किरणें
प्रोटोन बीम
गामा किरणों के मुकाबले प्रोटोन बीम से अधिक सटीकता से निशाना लगाया जा सकता है। जिस भी बीम का इस्तेमाल हो, अधिकतर लोगों पर 6 से 8 हफ़्तों तक प्रतिदिन विकिरण थैरेपी की जाती है।
रेडिएशन थेरेपी के दौरान रेडिएशन बीम का ट्यूमर पर ज़्यादा सटीकता से निशाना लगाने के लिए, डॉक्टर अक्सर MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग), CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन और अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल करते हैं
एक और तरीके से डॉक्टर स्वस्थ ऊतक को नुकसान होने से बचाते हैं, वे आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों और कोणों से आपके कैंसर पर विकिरण बीम से प्रहार करते हैं। इस तरह से, बीम हमेशा कैंसर पर ही आक्रमण करती है, और हर बार स्वस्थ ऊतक आक्रमण से बचा रहता है।
अन्य तरह की विकिरण थैरेपी में शामिल हैं:
डॉक्टर आपकी शिरा में इंजेक्शन के माध्यम से एक रेडियोएक्टिव पदार्थ डाल देते हैं जो आपके खून में यात्रा करते हुए कैंसर कोशिकाओं तक पहुंच जाते हैं
छोटी रेडियोएक्टिव गोलियां (बीज) जिन्हें डॉक्टर कैंसर ट्यूमर में रख देते हैं
विकिरण थैरेपी के दुष्प्रभाव क्या हैं?
कमज़ोरी और थकान महसूस होना
मुंह पर घाव
त्वचा की समस्याएं, जैसे त्वचा का लाल होना, खुजली होना और छिलना
निगलते वक्त आपको दर्द होना
आपके फेफड़ों में सूजन
अपना पेट खराब महसूस होना या उल्टी आना
आपके सामान्य से अधिक पेशाब करने की ज़रूरत महसूस होना या पेशाब करते वक्त दर्द होना
आसानी से खरोंच लगना
विकिरण थैरेपी सामान्य ऊतक को नष्ट कर सकती है और भविष्य में आपमें अन्य कैंसरों के होने की संभावना बढ़ा देती है। जोखिम इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी उम्र कितनी है और आप शरीर में कहां पर विकिरण थैरेपी लेते हैं।