मिश्रण कैंसर थैरेपी किसे कहते हैं?
मिश्रण कैंसर थैरेपी वह है जब डॉक्टर आपके कैंसर का उपचार एक से ज़्यादा प्रकार के उपचारों से करते हैं। मिले-जुले इलाज में सर्जरी, विकिरण थैरेपी (कैंसर ट्यूमरों को संकुचित करने के लिए अत्यधिक ऊर्जा का इस्तेमाल करता है और कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर देता है), और कीमोथैरेपी (कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दवाएं) का इस्तेमाल किया जाता है।
डॉक्टर आपको एक बार में कई तरह की कीमोथेरेपी दवाएँ (कॉम्बिनेशन कीमोथेरेपी) दे सकते हैं—हर दवा आपकी कैंसर सेल्स को नष्ट करने के लिए अलग तरह से काम करती है, इस तरह साथ मिलकर वे ज़्यादा संख्या में कैंसर सेल्स को नष्ट करती हैं
डॉक्टर आपके कैंसर का उपचार कई तरह के उपचारों से भी कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, कीमोथैरेपी और सर्जरी दोनों से
डॉक्टर आपके चरण और कैंसर के प्रकार के आधार पर, यह निर्णय लेते हैं कि वे एक ही थैरेपी का इस्तेमाल करें या मिश्रण थैरेपी का
डॉक्टर मिश्रण कैंसर थैरेपी का इस्तेमाल क्यों करते हैं?
कुछ कैंसरों का उपचार केवल सर्जरी या विकिरण थैरेपी से नहीं किया जा सकता
आपके शरीर के एक हिस्से में मौजूद ट्यूमर का उपचार सर्जरी या विकिरण थैरेपी किया जा सकता है, जबकि कीमोथैरेपी उन कैंसर कोशिकाओं का उपचार करती है जो आपके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल चुके हों
सर्जरी से पहले विकिरण थैरेपी या कीमोथैरेपी से आपका ट्यूमर कम हो सकता है, ताकि कम हिस्सा रह जाने पर उसे काटा जा सके
सर्जरी के बाद, विकिरण थैरेपी और कीमोथैरेपी उन कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद कर सकते हैं जिन्हें सर्जन निकाल नहीं सकता था
अलग-अलग कीमोथैरेपी से, आपकी ज़िंदगी को लंबा बनाने में और आपके लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है