कैंसर के उपचार के लक्ष्य क्या होते हैं?
कैंसर के इलाज का प्रमुख लक्ष्य आपको अपने कैंसर से निजात दिलाना है। ऐसा एक तरह के उपचार (जैसे सर्जरी) या एकाधिक तरह के उपचारों, जैसे सर्जरी और कीमोथैरेपी (कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने वाली दवा) और विकिरण थैरेपी, से हो सकता है।
अगर आपके कैंसर को निकालना संभव नहीं है, तो डॉक्टर उसे कम करने की कोशिश करेंगे, आपको अधिक सहज बना देंगे, और आपको अच्छा महसूस कराने के लिए आपके लक्षणों को कम कर देंगे।
कैंसर का उपचार करना जटिल है, और इसके लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवा देने वाले पेशेवर मिलकर एक टीम के रूप में काम करते हैं। आपकी टीम में प्राइमरी केयर डॉक्टर, विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन सहायक, विकिरण थैरेपिस्ट, नर्सें, समाजसेवी, और फ़ार्मासिस्ट शामिल हो सकते हैं।
आपका डॉक्टर उपचार के उस प्रकार को चुनेगा (जिसे उपचार प्रोटोकॉल कहते हैं) जो आपके कैंसर को ठीक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका होगा।
डॉक्टर आपके कैंसर के सही उपचार का तरीका कैसे चुनते हैं?
डॉक्टर इन आधारों पर, आपके कैंसर के लिए सबसे अच्छे उपचार पर निर्णय लेते हैं:
ठीक होने की संभावना (आपका कैंसर चला जाएगा और वापिस नहीं लौटेगा)
लंबे, और सर्वाधिक सहज जीवन की संभावना
उपचार आपके लक्षणों को कितने अच्छे से कम करता है
उपचार के दुष्प्रभाव
उपचार के बारे में आपकी इच्छा
अलग-अलग उपचारों के फ़ायदे और नुकसानों के बारे में जानने के लिए, अपने डॉक्टर से बात करें।
उपचार से जुड़े प्रोटोकॉल, कैंसर के कुछ प्रकारों का उपचार करने के लिए डॉक्टरों द्वारा तय किए गए मानक तरीके होते हैं। ये प्रोटोकॉल क्लिनिकल ट्रायल कही जाने वाली रिसर्च स्टडी में सावधानी से टेस्ट किए गए हैं। क्लिनिकल ट्रायलों में, डॉक्टर नई दवाओं और उपचारों की मानक उपचारों से तुलना करते हैं, ताकि वे ये बता सकें कि नए उपचार बेहतर काम करते हैं या नहीं। कैंसर से प्रभावित अनेक लोगों को क्लिनिकल ट्रायल में शामिल होने का मौका दिया जाता है। ट्रायल में शामिल होने के फ़ायदे और नुकसानों के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
डॉक्टर कैसे बताते हैं कि उपचार काम कर रहा है या नहीं?
डॉक्टर यह जांच करेंगे कि आपका उपचार कैंसर से लड़ने में कितने अच्छे से काम कर रहा है। आपके उपचार के दौरान, डॉक्टर निम्नलिखित कर सकते हैं:
यह देखने के लिए स्कैन करना (जैसे कि CT [कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी] स्कैन) कि आपके ट्यूमर सिकुड़े हैं या नहीं
आपके खून में मौजूद ट्यूमर एंटीजन (कुछ कैंसरों के लिए ट्यूमर मार्कर कहलाते हैं) के स्तरों की जांच करने के लिए ब्लड टेस्ट कर सकते हैं
अगर उपचार से आपका कैंसर ठीक हो सकता है, तो आपके साथ कुछ ऐसा हो सकता है:
कैंसर का लौटना—आपका कैंसर पूरी तरह से गायब हो सकता है
आंशिक प्रतिक्रिया—आपका ट्यूमर कम होकर अपने पिछले आकार के आधे से भी कम आकार हो जाता है, जिससे आपको कम लक्षण होंगे और आप ज़्यादा जी पाएंगे
पलटना—आपका कैंसर पूरी तरह से गायब हो जाता है, लेकिन बाद में लौट आता है