इकोकार्डियोग्राफी क्या है?
इकोकार्डियोग्राफी को कभी-कभी इकोकार्डियोग्राम या इको भी कहते हैं। इको आपके हृदय का अल्ट्रासाउंड है। ध्वनि तरंगें आपके हृदय से टकराने के बाद आपके हृदय की एक चलती हुई छवि का निर्माण करती हैं। यह जाँच दर्द-रहित, हानि-रहित, और त्वरित है।
इको के मुख्य प्रकार हैं, द्वि-आयामीय, त्रि-आयामीय, डॉप्लर, और कलर डॉप्लर। इन जाँचों को करने की प्रक्रिया एक समान है, लेकिन प्रत्येक जाँच से डॉक्टरों को कोई अलग चीज दिखाई देती है। आपके डॉक्टर आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सी जाँच सही है।
मुझे इको क्यों करवाना पड़ सकता है?
यदि आपके डॉक्टर को कुछ प्रकार की हदय समस्याओं का संदेह होता है तो आपको इको की जरूरत पड़ सकती है जैसे कि:
हृदय की मांसपेशी की कमजोरी (हार्ट फेल्यूर)
हृदय वाल्व की खराबी
ऐसी समस्याओं के लक्षणों में शामिल हैं, सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, सिर में हल्कापन, और पैरों में सूजन।
इको कैसे किया जाता है?
अल्ट्रासाउंड टेकनीशियन आपके सीने पर थोड़ा सा जेल डालता है –– जेल ध्वनि की तरंगों को मशीन से आपके शरीर में जाने में मदद करता है
टेकनीशियन अल्ट्रासाउंड डिवाइस (वैंड) को आपके सीने पर थामता है
डिवाइस तेज ध्वनि तरंगों को भीतर भेजती है जो आपके हृदय से टकराकर गूँज पैदा करती हैं
इन गूँजों को आपके हृदय की वीडियो तस्वीर में बदला जाता है
यदि डॉक्टरों को आपके हृदय के कुछ भागों को अधिक स्पष्ट देखने की जरूरत होती है, तो वे आपके गले से एक अल्ट्रासाउंड डिवाइस को नीचे उतार सकते हैं। इस प्रक्रिया को ट्रांसईसोफैजियल इकोकार्डियोग्राफी कहते हैं। इस परीक्षण को करने से पहले, आपके गले को सुन्न करने के लिए एक दवाई और शिथिल बने रहने में आपकी मदद करने के लिए एक और दवाई दी जाएगी।
क्या इको के कोई दुष्प्रभाव हैं?
आपके सीने पर पकड़ कर रखी गई अल्ट्रासाउंड डिवाइस से किए गए इको से कोई तकलीफ नहीं होती है। इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। आपको ध्वनि की तरंगें सुनाई नहीं देती हैं।
अल्ट्रासाउंड डिवाइस को आपके गले से नीचे उतारकर किए गए इको से आपका दम घुट सकता है। आपके डॉक्टर आपके गले को सुन्न करने के लिए उसमें दवाई डालते हैं। आपको उनींदा करने के लिए अन्य दवाई दी जाती है। जाँच के बाद आपके गले में थोड़ा दर्द हो सकता है।
मेरे डॉक्टर इको से क्या जान सकते हैं?
इको निम्नलिखित की जाँच करने में मदद करता है:
क्या हृदय की मांसपेशी सामान्य रूप से हलचल कर रही है
क्या प्रत्येक धड़कन के साथ पर्याप्त रक्त पंप हो रहा है
क्या आपके हृदय का आकार बढ़ गया है
क्या आपके हृदय वाल्व सामान्य रूप से काम कर रहे हैं
क्या आपके हृदय के चारों ओर तरल जमा हो रहा है