किशोरों में मादक द्रव्यों का इस्तेमाल

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

किशोरों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन का अर्थ यह है कि संबंधित किशोर द्वारा अल्कोहल, तंबाकू और (बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाइयों सहित) मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा है। इस तरह का सेवन कभी-कभी या नियमित और लगातार हो सकता है।

किसी भी मादक पदार्थ का सेवन अन्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ाता है। उदाहरण के लिए, मादक पदार्थों का सेवन करने वाले किशोरों द्वारा कार दुर्घटना करने, लड़ाई-झगड़ा करने, मूर्खतापूर्ण या अनचाहा यौन संबंध बनाने, ओवरडोज़ लेने या उनमें अन्य व्यवहार संबंधी समस्याएँ होने की संभावना अधिक होती है। यहां तक कि कभी-कभी मादक पदार्थ का उपयोग जोखिम भरा होता है और वयस्कों द्वारा अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए या अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 

अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले किशोरों में लंबे समय तक रहने वाली समस्याएँ होने का अधिक जोखिम होता है। इन समस्याओं में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएँ, स्कूल में खराब अंक आना, और मादक पदार्थों की लत एवं ओवरडोज़ जैसे विकार शामिल हैं।

  • किशोरों द्वारा अल्कोहल या अन्य मादक पदार्थों का सेवन करना आम बात है, लेकिन इनके द्वारा नियमित सेवन के मामले दुर्लभ हैं

  • किशोर सबसे अधिक यदि किसी मादक पदार्थ का सेवन करते हैं तो वह अल्कोहल है—वे अक्सर भारी मात्रा में और बिंज ड्रिंक करते हैं, जिससे लड़ाई-झगड़ा, कार दुर्घटना और चोट के अन्य कारणों की संभावना बढ़ जाती है

  • मादक पदार्थों के सेवन के प्रति किशोरों के दृष्टिकोण को माता-पिता, साथी और मीडिया प्रभावित करते हैं

किशोरों द्वारा सबसे अधिक किन अवैध पदार्थों का उपयोग किया जाता है?

किशोर बिना पर्चे वाली दवाइयों सहित कई मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। उनमें सबसे सामान्य मादक पदार्थ निम्नलिखित हैं:

किशोर इनको भी उपयोग करते हैं:

शराब

  • किशोरों द्वारा सबसे अधिक सेवन किया जाने वाला मादक पदार्थ अल्कोहल है

  • किशोरावस्था में अल्कोहल लेने की संभावना तब अधिक होती है यदि वे कम उम्र में इसे लेना शुरू करते हैं या परिवार के सदस्यों में भी पीने की समस्या है

  • अल्कोहल का सेवन रोकने के लिए, अपने किशोरवय बच्चे को अल्कोहल पीने से हतोत्साहित करें और स्वयं एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करें

तंबाकू

  • तंबाकू के इस्तेमाल में सिगरेट, पाइप या सिगार पीना, तंबाकू चबाना, तंबाकू को निचले होंठ और मसूड़े के बीच रखना, और नाक से सूँघना शामिल है

  • धूम्रपान करने वाले अधिकांश वयस्कों में यह पाया गया कि उन्होंने किशोरावस्था में ही धूम्रपान करना शुरू कर दिया था

  • अगर माता-पिता या देखभाल करने वाले व्यक्ति धूम्रपान करते हैं, तो किशोरों द्वारा धूम्रपान करने की संभावना अधिक होती है

  • तंबाकू के इस्तेमाल को रोकने के लिए यह जरूरी है कि अपने बच्चों के सामने तंबाकू का सेवन न करें, और उनसे तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बात करें

  • यदि आपका बच्चा पहले से ही धूम्रपान करता है या तंबाकू का सेवन करता है, तो इन्हें छोड़ने के लिए (बच्चे को) प्रोत्साहित करें और उन्हें वैकल्पिक उपायों के बारे में बताएँ

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट, वेप्स) में तंबाकू नहीं जलता है। वे एक तरल पदार्थ को गर्म करते हैं जिसमें निकोटिन होता है, जो तंबाकू का सक्रिय संघटक है। ई-सिगरेट से निकलने वाला "धुआँ" सिर्फ पानी का भाप है जिसमें निकोटिन होता है। चूंकि यह तंबाकू के जलने से निकलने वाला धुआँ है जिसकी वजह से फेफड़ों का कैंसर और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज़ (COPD) होती है, इसलिए सिगरेट के सुरक्षित विकल्प के रूप में ई-सिगरेट को प्रचारित किया गया है। हालाँकि, यह जरूरी नहीं कि वे सुरक्षित ही हों:

  • ई-सिगरेट में निकोटिन होता है, जो काफी नशीला होता है

  • डॉक्टरों ने अब तक यह पता नहीं लगाया है कि तरल निकोटिन के साथ मिश्रित अन्य मादक पदार्थ खतरनाक हो सकते हैं या नहीं

  • ई-सिगरेट का उपयोग करने वाले अधिकांश किशोर तंबाकू वाले उत्पादों का भी उपयोग करते हैं

यदि किशोरवय के मेरे बच्चे द्वारा मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप निम्नलिखित में से कोई चीज़ देखते हैं, तो मादक पदार्थों के सेवन के बारे में अपने बच्चे और उसके डॉक्टर से बात करें:

  • असामान्य व्यवहार

  • डिप्रेशन या मूड स्विंग

  • दोस्त बदलना

  • कम अंक आना

  • गतिविधियों में दिलचस्पी न लेना

  • उसके पास से ड्रग्स और ड्रग आइटम्स मिलना, जैसे कि पाइप, सीरिंज और स्केल

आपके बच्चे के डॉक्टर निम्नलिखित चीज़ें कर सकते हैं:

  • मादक पदार्थों के सेवन के बारे में आपके बच्चे से अकेले में बात करना

  • यह पता लगाने में मदद करना कि क्या किसी मादक पदार्थ का सेवन किए जाने की संभावना है

  • जरूरत पड़ने पर अपने बच्चे का परीक्षण कराएँ

  • जरूरत पड़ने पर अपने बच्चे का उपचार कराएँ

किशोरों में मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े विकारों का उपचार वयस्कों के लिए किए जाने वाले उपचार के समान है। लेकिन किशोरों का उपचार वैसे डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए जो उस आयु वर्ग और उनकी जरूरतों के विशेषज्ञ हों।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID