पदार्थ उपयोग विकार

(लत)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

नशीला पदार्थ उपयोग विकार क्या हैं?

कुछ पदार्थों (जैसे कुछ ड्रग्स) के सेवन से आनंद की अनुभूति होती है। यही आनंद आपमें नशीले पदार्थ का उपयोग करते रहने की चाहत जगाता है। नशीले पदार्थों में वैध नशीले पदार्थ जैसे शराब और तंबाकू, अवैध नशीली दवाएँ/पदार्थ, या डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाएँ शामिल हो सकती हैं। कुछ लोग डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं, जैसे ओपिऑइड वर्ग की दवाओं, को अवैध रूप से हासिल कर लेते हैं।

नशीला पदार्थ उपयोग विकार तब होता है जब आप किसी नशीले पदार्थ के उपयोग से घर पर या काम पर परेशानी होने के बावजूद उसका उपयोग करते रहते हैं।

  • नशीला पदार्थ उपयोग विकार से ग्रस्त लोग नशीले पदार्थ के उपयोग को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं

  • नशीला पदार्थ उपयोग विकार वैध या अवैध नशीले पदार्थों के साथ हो सकता है

  • ऐसा कोई विशिष्ट व्यक्तित्व प्रकार नहीं है जिसमें नशीला पदार्थ उपयोग विकार होने की अधिक संभावना हो

  • किसी नशीले पदार्थ का उपयोग करने का हमेशा यही अर्थ नहीं होता कि आपको नशीला पदार्थ उपयोग विकार है

  • डॉक्टर इन विकारों का उपचार परामर्श से और कभी-कभी दवा से करते हैं

नशीला पदार्थ उपयोग विकार किस कारण से होता है?

नशीले पदार्थ का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति में नशीला पदार्थ उपयोग विकार नहीं होता है। हालाँकि लगभग किसी भी व्यक्ति में नशीला पदार्थ उपयोग विकार हो सकता है, पर आपका जोखिम अधिक है यदि:

  • नशीला पदार्थ बहुत सुख देता है और आसानी से मिल जाता है

  • आप विश्वास नहीं करते कि नशीला पदार्थ इतना खतरनाक है

  • आप अक्सर उदास, अकेला या चिंतित महसूस करते हैं

  • आपको कुछ मानसिक विकार हैं, जैसे कुछ व्यक्तित्व विकार या प्रमुख अवसाद

  • आपके परिवार के सदस्य या मित्र नशीले पदार्थों का उपयोग करते हैं (यह किशोरों के मामले में विशेष रूप से सच है)

यदि आप किसी दर्दनाक चोट या पुराने दर्द के लिए डॉक्टरी पर्चे पर मिलने वाली ओपिइऑड वर्ग की दर्द निवारक दवाएँ लेते हैं तो आपका जोखिम और भी बढ़ जाता है। ओपिऑइड वर्ग की दवाएँ दर्द को नियंत्रित करने का हालाँकि एक वैध तरीका हैं, पर उनकी लत लगने की संभावना भी बहुत अधिक होती है।

नशीला पदार्थ उपयोग विकार के लक्षण क्या हैं?

नशीला पदार्थ उपयोग विकार से ग्रस्त होने पर हो सकता है कि आप:

  • नशीला पदार्थ के उपयोग को नियंत्रित न कर पाएँ: आप इसे तब भी लेते हैं जबकि आप जानते हैं कि यह आपके लिए बुरा है

  • नशीले पदार्थ की डोज़ बढ़ाते चले जाएँ: समान प्रभाव पाने के लिए आपको इसका अधिक से अधिक उपयोग करने की ज़रूरत पड़ती है

  • नशीले पदार्थ को छोड़ने पर परेशानियाँ हों: जब आप नशीला पदार्थ का उपयोग बंद कर देते हैं तो आपको अप्रिय लक्षण महसूस होने लगते हैं

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि किसी को नशीला पदार्थ उपयोग विकार है या नहीं?

कभी-कभी लोग अपने डॉक्टर को बताते हैं कि उन्हें यह समस्या हो रही है। या डॉक्टरों को संदेह हो सकता है कि आपको नशीला पदार्थ उपयोग विकार है यदि आप:

  • नशीले पदार्थ को हासिल करने, उसका उपयोग करने या उसके प्रभावों से उबरने में बहुत समय बिताते हैं

  • नशीले पदार्थ का उपयोग बंद करना चाहते हैं पर कर नहीं पाते

  • नशीले पदार्थ के उपयोग की तीव्र लालसा से ग्रस्त हैं

  • नशीले पदार्थ के कारण काम, स्कूल या घर पर अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाते

  • नशीले पदार्थ का उपयोग खतरनाक स्थितियों में करते हैं, जैसे कि वाहन चलाते समय

  • नशीले पदार्थ के कारण सामाजिक या कामकाजी गतिविधियों को छोड़ देते हैं

नशीले पदार्थों की डोज़ बढ़ती जाना और उसे छोड़ने पर परेशानियाँ होना भी नशीला पदार्थ उपयोग विकार के संकेत हैं, बशर्ते कि वे तब न हों जब आप वैध रूप से नशीले पदार्थ का उपयोग कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, ओपिऑइड वर्ग की दवाएँ कुछ दर्दनाक चोटों, जैसे गंभीर रूप से जलने, के मामले में ज़रूरी होती हैं, पर उन्हें एक सप्ताह से कम समय तक लेने के बाद आपको वे दवाएँ रोकने पर परेशानियाँ हो सकती हैं।

हालाँकि मूत्र और रक्त के दवा परीक्षण यह बता सकते हैं कि आपके शरीर में नशीली दवाएँ हैं या नहीं, पर वे यह नहीं बता सकते हैं कि आपको नशीला पदार्थ उपयोग विकार है या नहीं।

डॉक्टर नशीला पदार्थ उपयोग विकारों का उपचार कैसे करते हैं?

उपचार नशीले पदार्थ पर निर्भर करता है। डॉक्टर निम्नलिखित के द्वारा नशीला पदार्थ उपयोग विकारों का उपचार कर सकते हैं:

  • काउंसलिंग

  • पारिवारिक सहायता

  • सपोर्ट ग्रुप

  • दवाएं

अलग-अलग नशीला पदार्थ उपयोग विकारों, जैसे शराब उपयोग विकार और ओपिऑइड उपयोग विकार, के अलग-अलग उपचार हैं।

नशीला पदार्थ उपयोग विकारों के बारे में मुझे और जानकारी कहाँ मिल सकती है?

  1. अल-अनोन फ़ैमिली ग्रुप्स (al-anon.org/)

  2. एल्कोहॉलिक्स एनोनिमस (aa.org)

  3. हैज़ल्डेन बेटी फ़ोर्ड फ़ाउंडेशन (hazelden.org)

  4. लाइफ़रिंग (lifering.org)

  5. नारकोटिक्स एनोनिमस (na.org)

  6. नेशनल अलाइंस ऑन मेंटल इलनेस (nami.org)

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID