रेब्डोमायोसार्कोमा क्या होता है?
रेब्डोमायोसार्कोमा तेजी से बढ़ने वाला कैंसर होता है जो उन कोशिकाओं में विकसित होता है जो आम तौर पर, मांसपेशियों की कोशिकाओं में विकसित होती हैं। अक्सर ऐसा छोटे बच्चों में होता है।
रेब्डोमायोसार्कोमा शरीर के किसी भी हिस्से में शुरू हो सकता है, लेकिन अक्सर यह सिर और गर्दन, जननांग या मूत्र पथ, या बाजुओं और टांगों में शुरू होता है
रेब्डोमायोसार्कोमा अक्सर 7 से कम उम्र के बच्चों में होता है
उपचार में सर्जरी, कीमोथेरेपी, और कभी-कभी रेडिएशन शामिल हो सकती है
रेब्डोमायोसार्कोमा किस वजह से होता है?
डॉक्टरों को यह नहीं मालूम की रेब्डोमायोसार्कोमा किस कारण से होता है।
रेब्डोमायोसार्कोमा के क्या लक्षण होते हैं?
लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि रेब्डोमायोसार्कोमा कहाँ विकसित होता है। उनमें शामिल हैं:
त्वचा के नीचे मज़बूत गाँठ, कभी-कभी बाजुओं तथा टाँगों पर
आपके शिशु को कैंसर से प्रभावित विशिष्ट हिस्से से संबंधित समस्याएँ हो सकती हैं, जैसे:
आँखें: आँसू, आँखों में दर्द या उभरी हुई आँखें
नाक और गला: बंद नाक, नाक से म्युकस तथा मवाद आना, बदलती आवाज़
जननांग या मूत्र पथ: पेट में दर्द, पेट में गांठ, पेशाब करने में कठिनाई या पेशाब में खून आना
बाजु और टांगे: त्वचा के नीचे मजबूत गाँठ
बच्चे की बाजुओं और टांगों में रेब्डोमायोसार्कोमा अक्सर फैल जाता है, विशेष रूप से फेफड़ों, बोन मैरो तथा लसीका ग्रंथि में। आमतौर पर, इसके कारण लक्षण नहीं होते हैं।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को रेब्डोमायोसार्कोमा है?
डॉक्टरों आपके बच्चे के लक्षणों के आधार पर रेब्डोमायोसार्कोमा का संदेह होता है। सुनिश्चित रूप से यह जानने के लिए कि आपके बच्चे को रेब्डोमायोसार्कोमा है, डॉक्टर:
CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करना
गाँठ का एक टुकड़ा हटाएँगे या कभी-कभी पूरी गाँठ को ही हटाएँगे, ताकि इसे माइक्रोस्कोप में देखा जा सकता है (जिसे बायोप्सी कहा जाता है)
यदि आपके बच्चे को कैंसर है, डॉक्टर यह जानने के लिए परीक्षण करेंगे कि क्या यह फैल गया है। वे:
आपके बच्चे के सीने का CT स्कैन करेंगे
आपके बच्चे के शरीर के अंदर की इमेज तैयार करने के लिए, वे रेडियोएक्टिव तत्व की छोटी मात्रा इंजेक्शन के माध्यम से देंगे (रेडियोन्यूक्लाइड स्कैन)
बोन मैरो का नमूना लेना (बोन मैरो बायोप्सी), ताकि कैंसर का पता लगाया जा सके
यदि रेब्डोमायोसार्कोमा फैला नहीं है, तो इसका उपचार करना आसान होता है।
डॉक्टर रेब्डोमायोसार्कोमा का उपचार किस तरह से करते हैं?
रेब्डोमायोसार्कोमा का उपचार करने के लिए डॉक्टर:
कैंसर को हटाने के लिए सर्जरी करेंगे
कभी-कभी, रेडिएशन थेरेपी