विल्म्स ट्यूमर क्या होता है?
विल्म्स ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर होता है, जिसमें ट्यूमर किडनी में विकसित होता है। अक्सर ऐसा 5 से छोटे बच्चों में होता है।
डॉक्टर नहीं जानते कि विल्म्स ट्यूमर क्यों होता है, लेकिन ऐसे बच्चे जिनको जन्म के समय कुछ खास स्वास्थ्य समस्याएँ होती हैं, उनको इसके होने की संभावना अधिक होती है
विल्म्स ट्यूमर से पीड़ित बच्चों में उनके पेट में गाँठ होती है, और शायद वे थ्रो अप कर सकते हैं और उनके पेट में दर्द हो सकता है, बुखार, उनकी भूख कम हो सकती है तथा पेट खराब रह सकता है
आम तौर पर, विल्म्स ट्यूमर एक किडनी को प्रभावित करता है, लेकिन इससे दोनो किडनी प्रभावित हो सकती हैं
उपचार में सर्जरी, कीमोथेरेपी, और कभी-कभी रेडिएशन थेरेपी शामिल हो सकती है
विल्म्स ट्यूमर किस वजह से होता है?
अक्सर, डॉक्टरों को विल्म्स ट्यूमर के कारण का पता नहीं होता। कभी-कभी यह बच्चे के जीन के साथ जुड़ी समस्या के कारण होता है।
विल्म्स ट्यूमर के लक्षण क्या होते हैं?
आमतौर पर, विल्म्स ट्यूमर का पहला लक्षण:
बच्चे के पेट में एक दर्द के बिना बनने वाली गाँठ होती है
दूसरे लक्षणों में शामिल हैं:
सूजा हुआ पेट (कभी-कभी माता-पिता यह देखते हैं कि छोटे बच्चे को अचानक बड़े साइज़ के डायपर की ज़रूरत होती है)
पेट में दर्द, बुखार, खराब भूख, पेट में गड़बड़ तथा थ्रोइंग अप
मूत्र में रक्त
उच्च रक्तचाप
यदि कैंसर फेफड़ों तक फैल चुका है, तो इसके कारण खाँसी तथा सांस फूलने की समस्या हो सकती है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को विल्म्स ट्यूमर है?
यदि बच्चे के पेट में गाँठ महसूस होती है, तो डॉक्टरों को विल्म्स ट्यूमर का संदेह हो सकता है। सुनिश्चित रूप से जानने के लिए, वे ये काम करेंगे:
अल्ट्रासाउंड, CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)
गाँठ को हटाने के लिए सर्जरी—डॉक्टर इसे माइक्रोस्कोप के साथ देखेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि क्या यह विल्म्स ट्यूमर है
डॉक्टर CT स्कैन या MRI का भी इस्तेमाल यह देखने के लिए करते हैं कि क्या कैंसर लसीका ग्रंथियों, लिवर या फेफड़ों तक फैल चुका है।
डॉक्टर विल्म्स ट्यूमर का उपचार कैसे करते हैं?
विल्म्स ट्यूमर का उपचार करने के लिए, डॉक्टर:
उस किडनी को हटाने के लिए सर्जरी करते हैं जिसमें ट्यूमर है
सर्जरी के दौरान, कैंसर के लिए दूसरी किडनी की जांच करते हैं
सर्जरी के बाद, बच्चे का उपचार कीमोथेरेपी से करते हैं
अगर कैंसर फैल चुका है, तो रेडिऐशन थेरेपी करते हैं
बहुत कम मामलों में, जब ट्यूमर बहुत बड़ा हो जाए या दोनो किडनी में हो, तो डॉक्टर उसको हटाने के लिए सर्जरी करने से पहले, ट्यूमर या ट्यूमर्स को छोटा करने के लिए कीमोथेरेपी कर सकते हैं।