बच्चों में ब्रेन ट्यूमर का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर क्या होता है?

ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में ट्यूमर का बढ़ना है। ब्रेन ट्यूमर कैंसरयुक्त (हानिकारक) या कैंसर-रहित हो सकते हैं। हालाँकि, कैंसर-रहित ट्यूमर से गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं।

  • ब्रेन ट्यूमर सबसे आम कैंसर हैं, जो बच्चों को प्रभावित करते हैं

  • बच्चों में सबसे आम ब्रेन ट्यूमर एस्ट्रोसाइटोमा, मेड्यूलोब्लास्टोमा और एपेंडिमोमा हैं और हर एक की शुरुआत दिमाग के अलग हिस्से में होती है

  • जिस बच्चे को ब्रेन ट्यूमर होता है, उसे सिरदर्द, थ्रो-अप तथा नज़र या संतुलन की समस्याएँ हो सकती हैं

  • डॉक्टर सर्जरी, डिएशन थेरेपी, या कीमोथेरेपी के संयोजन से ब्रेन ट्यूमर का उपचार करते हैं

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर किस वजह से होता है?

ज़्यादातर समय पर, डॉक्टरों को यह मालूम नहीं होता कि ब्रेन ट्यूमर क्यों होता है। हालाँकि, यदि बच्चे के सिर में बहुत अधिक रेडिएशन होता है या उसको कुछ खास आनुवंशिक बीमारियाँ जैसे न्यूरोफ़ाइब्रोमेटोसिस होती हैं, तो ब्रेन ट्यूमर का जोखिम उच्च होता है।

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या होते हैं?

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण उस समय होते हैं, जब बढ़ता हुआ ट्यूमर दिमाग पर दबाव डालता है।

शिशुओं में निम्नलिखित हो सकता है:

  • चिड़चिड़े नज़र आते हैं

  • नींद में रहते हैं या उस समय उनको जगाना मुश्किल होता है, जब वे सामान्य तौर पर जाग जाते हैं

  • उल्टी करना

यदि ट्यूमर की शुरुआत शैशवकाल के प्रारम्भ में हो जाती है, तो आपके शिशु का सिर बहुत बड़ा दिखाई देता है।

छोटे बच्चों में भी ऐसे ही लक्षण हो सकते हैं, लेकिन उनमें निम्नलिखित भी हो सकते हैं:

  • सिरदर्द

  • नज़र की समस्याएँ, जैसे डबल विज़न (एक ही चीज़ 2 दिखाई देना)

  • अपनी आँखों को ऊपर की तरफ ले जाने में कठिनाई

  • मनोदशा में बदलाव, जैसे तुरंत चिड़चिड़ा हो जाना

  • सजगता में बदलाव जैसे भ्रमित होना या नींद में होना

अन्य लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि दिमाग में ट्यूमर कहाँ पर विकसित होता है।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि क्या मेरे बच्चे को ब्रेन ट्यूमर है?

आपके बच्चे के लक्षणों के आधार पर, डॉक्टर ब्रेन ट्यूमर के बारे में संदेह करते हैं। आपके बच्चे में ब्रेन ट्यूमर की पहचान करने के लिए, वे निम्नलिखित करेंगे:

  • MRI या कम बार CT स्कैन (कभी-कभी डॉक्टर आपके बच्चे की शिरा में पहले से ही कंट्रास्ट एजेंट को इंजेक्शन से लगाते हैं, ताकि अधिक स्पष्ट इमेज प्राप्त की जा सकें)

यदि MRI के नतीजे बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर है, तो डॉक्टर:

  • ऊतक के छोटे टुकड़े या पूरे ट्यूमर को ही निकालने के लिए, सर्जरी कर सकते हैं तथा इसे माइक्रोस्कोप के साथ देखते हैं (इसे बायोप्सी कहा जाता है)

यह देखने के लिए कि क्या कैंसर फैल गया है, डॉक्टर स्पाइनल टैप (स्पाइनल कॉर्ड से फ़्लूड का नमूना लेना) कर सकते हैं।

डॉक्टर बच्चों में ब्रेन ट्यूमर का उपचार किस तरह से करते हैं?

ब्रेन ट्यूमर का उपचार करने में विशेषज्ञता रखने वाली डॉक्टरों की टीम द्वारा आपके बच्चे के उपचार की योजना बनाई जाएगी। ब्रेन ट्यूमर का उपचार करने के लिए, डॉक्टर निम्नलिखित का संयोजन करेंगे:

  • सर्जरी, ताकि ट्यूमर को हटाया जा सके

  • कीमोथेरेपी (कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दवा का प्रयोग करना)

  • रेडिएशन थेरेपी (कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए रेडिएशन का प्रयोग करना)

यदि ट्यूमर सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड के बहाव को अवरूद्ध कर रहा है, तो डॉक्टर आपके बच्चे के दिमाग में एक छोटी ट्यूब लगा सकते हैं, ताकि सर्जरी से पहले फ़्लूड को बाहर निकाला जा सके।