दिमाग का ट्यूमर क्या हैं?
दिमाग का ट्यूमर होने पर आपके दिमाग में त्वचा बढ़ जाती है, जो कि कैंसर हो सकती है या नहीं भी हो सकती। दिमाग के ट्यूमर आपके दिमाग में शुरू होते हैं या शरीर के किसी अन्य अंग से दिमाग में फैल जाते हैं (मेटास्टेसाइज़)।
दिमाग के ट्यूमर से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, भले ही ये कैंसर न हों, क्योंकि आपकी खोपड़ी सख्त होती है और ट्यूमर को बढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पाती
जैसे-जैसे दिमाग का ट्यूमर बढ़ता है, यह आपके दिमाग पर दबाव डालता है और खोपड़ी के अंदर दबाव को बढ़ा देता है, जिससे आपके पूरे दिमाग पर असर होता है और यह तुरंत घातक बन जाता है
दिमाग के ट्यूमर दिमाग में किस जगह पर हैं इसके मुताबिक इनसे कई लक्षण पैदा हो सकते हैं
इसके आम लक्षणों में सिरदर्द, व्यक्तित्व में बदलाव, संतुलन खोना, ध्यान लगाने में समस्या, सीज़र्स और बेढंगा व्यवहार करना शामिल हैं
बूढ़े लोगों में, दिमाग के ट्यूमर के लक्षण डेमेंशिया होते हैं
इलाज में सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी या कीमोथेरेपी शामिल हैं
दिमाग के ट्यूमर के लक्षण क्या हैं?
दिमाग के ट्यूमर के लक्षण अचानक शुरू होते हैं या धीरे-धीरे विकसित होते हैं। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
सिरदर्द, खासतौर पर अगर अक्सर ऐसा होता है या लेटने पर बहुत गंभीर हो जाता है
दिमाग के काम और मूड की समस्या, जैसे कि किसी से बात न करना, मूडी, उनींदा या भ्रमित महसूस होना या अपने सामान्य व्यक्तित्व से अलग व्यवहार करना
अपना पेट खराब महसूस होना और उल्टी आना
धुंधली दृष्टि
चक्कर आना, संतुलन खोना और बेढंगापन
दौरे
उनींदा और भ्रमित होना
दिमाग में ट्यूमर की स्थिति के हिसाब से, आपके इन अंगों पर प्रभाव पड़ सकता है:
एक हाथ, पैर या एक ओर से शरीर की हरकत
भाषा बोल या समझ पाना
सुनने, सूंघने या देखने की संवेदना
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे दिमाग में ट्यूमर है?
डॉक्टर ये टेस्ट करते हैं:
स्पाइनल टैप (डॉक्टर आपके दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड में से थोड़ा फ़्लूड निकालते हैं, जिसके लिए वे आपकी पीठ के निचले हिस्से में एक सुई डालते हैं, ताकि टेस्ट करके माइक्रोस्कोप में देख सकें)
कभी-कभी MRI या CT स्केन से ही डॉक्टर यह बता पाते हैं कि किस तरह का ट्यूमर है। कभी-कभी डॉक्टर ट्यूमर की बायोप्सी करते हैं (ऊतक का एक हिस्सा निकालकर माइक्रोस्कोप में जांच करते हैं)।
डॉक्टर दिमाग के ट्यूमर का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर दिमाग के ट्यूमर का इलाज दिमाग में उसकी स्थिति और आपके लक्षणों के आधार पर करते हैं। शरीर के अन्य हिस्सों के ट्यूमर से अलग, दिमाग का ट्यूमर कैंसर है या नहीं यह ज़रूरी नहीं होता। कैंसर-रहित ट्यूमर से दिमाग की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। उपचारों में शामिल हैं:
सर्जरी, ताकि ट्यूमर को हटाया जा सके
अगर आपके दिमाग में बहुत छोटा, कैंसर-रहित ट्यूमर हो और उससे कोई लक्षण न हो रहे हों, तो डॉक्टर उन्हें छोड़ देते हैं।
जीवन के अंत से संबंधित मुद्दे
दिमाग के कैंसरयुक्त ट्यूमर से प्रभावित लोग जल्दी ही अपनी मेडिकल केयर और जीवन के अंत की जरूरतों के बारे में निर्णय लेने में असमर्थ हो सकते हैं। अगर आपको कैंसरयुक्त दिमाग का ट्यूमर हुआ है, तो किसी काउंसलर या सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क करके आगे के निर्देश बनाएं। आगे के निर्देश, अपने चाहने वालों और डॉक्टर को यह बताने का तरीका होता है कि अपनी ज़िंदगी के आगे के समय के लिए आपको किस तरह की मेडिकल केयर चाहते हैं।