ऐसी कुछ स्थितियां, जिनमें लोगों को रक्तदान करने से रोका जाता है

दशा

हमेशा के लिए या थोड़े समय के लिए रक्तदान करने से रोकना

टिप्पणियाँ

एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स)

हमेशा के लिए

इसमें ऐसा कोई भी व्यक्ति शामिल है, जिसका HIV संक्रमण का टेस्ट कभी भी पॉजिटिव आया हो।

इसमें ऐसा कोई भी व्यक्ति शामिल है जिसने कभी भी HIV इंफेक्शन का इलाज करने के लिए कोई भी दवाई ली हो।

ऐसी गतिविधियां, जिनमें HIV संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है

थोड़े समय के लिए

HIV इंफेक्शन की रोकथाम के लिए इंजेक्शन से दी गई किसी भी दवाई (जैसे कि लॉन्ग-एक्टिंग एंटीवायरल PrEP या PEP) के पिछले इस्तेमाल के बाद 2 साल तक इंतज़ार करें।

HIV इंफेक्शन की रोकथाम के लिए मुंह से (ओरल) दी गई किसी भी दवाई (एंटीवायरल PrEP या PEP) के पिछले इस्तेमाल के बाद 3 महीने तक इंतज़ार करें।

अगर पिछली बार किए गए रक्तदान की वजह से कोई बड़ा जोखिम हो गया था, तो 3 महीने के लिए इंतज़ार करें। इनमें ये गतिविधियां शामिल हैं

  • प्रिस्क्रिप्शन के बिना, इंजेक्शन से कोई दवा लेना

  • पैसों या ड्रग्स के बदले यौन संबध बनाना

  • पिछले 3 महीने में नए यौन साथी या एक से ज़्यादा यौन साथी और पिछले 3 महीनों में एनल सेक्स में लिप्‍त होना

  • ऐसे व्यक्ति के साथ यौन-संपर्क होना, जिसका HIV परीक्षण कभी भी पॉज़िटिव आया हो

  • ऐसे व्यक्ति से यौन संपर्क, जिसने पिछले 3 महीनों में प्रिस्क्रिप्शन के बिना, इंजेक्शन से कोई दवा ली हो या जिसने पिछले 3 महीनों में पैसों या ड्रग्स के बदले यौन संबंध बनाए हों

  • नीडल स्टिक के ज़रिए या डोनर के खुले घाव या म्युकस मेम्ब्रेन से संपर्क के ज़रिए किसी और व्यक्ति के ब्लड के संपर्क में आना

  • सिफलिस या प्रमेह का इलाज पूरा होना

  • टैटू, कान या शरीर छिदवाना जब तक कि वह सरकार द्वारा विनियमित इकाई से स्टेराइल नीडल और दोबारा इस्तेमाल न की जाने वाली इंक के ज़रिए न करवाया जाए या एक बार इस्तेमाल होने वाले उपकरण के इस्तेमाल कसे करवाया जाए

  • होल ब्लड या ब्लड कॉम्पोनेंट का एलोजेनिक (किसी दूसरे व्यक्ति से) ट्रांसफ़्यूजन प्राप्त करना

एनीमिया (रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होना)

थोड़े समय के लिए

एनीमिया ठीक हो जाने के बाद लोग रक्तदान कर सकते हैं।

अस्थमा, गंभीर

हमेशा के लिए

रक्तस्राव से जुड़े विकार, जन्मजात

हमेशा के लिए

ऐसे कैंसर, जिनमें रक्त कोशिकाएं शामिल हों (उदाहरण के लिए, ल्यूकेमिया, लिम्फ़ोमा, या माइलोमा)

हमेशा के लिए

कैंसर ठीक हो जाने पर भी ऐसे लोग रक्तदान नहीं कर सकते।

कैंसर, अन्य

थोड़े समय के लिए

कैंसर ठीक हो जाने पर और उसका इलाज खत्म हुए को 12 महीनों से ज़्यादा समय बीत जाने पर रक्तदान किया जा सकता है।

ऐसे लोग भी रक्तदान कर सकते हैं, जिन्हें छोटी-मोटी बीमारियां हैं, जिनका इलाज हो सकता है, जैसे छोटे-मोटा स्किन कैंसर, जो 12 महीने पहले ठीक हो गया हो।

दवाइयां (कुछ), जैसे कि एसिट्रेटिन, ड्यूटेस्टेराइड, एट्रेटिनेट, फ़िनेस्टेराइड और आइसोट्रेटिनॉइन

थोड़े समय के लिए

लोगों को कितने समय तक इंतज़ार करना होगा, यह दवाई पर निर्भर करता है।

ज़्यादातर दवाइयां लोगों को ब्लड डोनेट करने से नहीं रोकती हैं।

हृदय रोग, गंभीर

हमेशा के लिए

किसी भी हृदय रोग का पता लगाने का काम और उसका इलाज, चिकित्सीय तौर पर ही किया जाना चाहिए, इसके अलावा, व्यक्ति में पिछले 6 महीनों में हृदय रोग से जुड़े कोई भी लक्षण नहीं होने चाहिए।

हैपेटाइटिस B या C संक्रमण

हमेशा के लिए

ऐसे लोग रक्तदान नहीं कर सकते, जिन्हें वायरस की वजह से कभी भी हैपेटाइटिस हुआ था या जिनकी हैपेटाइटिस B या C की जांच पॉज़िटिव पाई गई थी।

हैपेटाइटिस के मरीज़ के संपर्क में आने पर

थोड़े समय के लिए

हैपेटाइटिस के मरीज़ के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को 12 महीनों तक रक्तदान नहीं करना चाहिए (उदाहरण के लिए, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना या उसके साथ यौन-संबंध बनाना, जिसे हैपेटाइटिस है या जिसे 72 घंटों से अधिक समय तक किसी सुधार गृह में रखा गया हो या जिसकी त्वचा, किसी दूसरे व्यक्ति के काटने की वजह से कट गई हो)।

उच्च रक्तचाप

थोड़े समय के लिए

ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के बाद रक्तदान किया जा सकता है।

प्रिऑन रोगों के संभावित संपर्क में आना, जैसे वेरिएंट क्रूट्ज़फ़ेल्ड्ट-जैकब रोग (इसे मैड काउ रोग भी कहा जाता है)

हमेशा के लिए

ये रोग होने की संभावना तब होती है, जब

  • गाय से लिए गए इन्सुलिन का सेवन किया हो।

  • साल 1980 (देश के नियमों के आधार पर, 3 महीने से लेकर 5 वर्ष तक का समय) के बाद यूरोप में समय बिताया हो

  • अमेरिका के ऐसे सैन्य कर्मचारी हों, जो 6 महीनों से अधिक समय तक 1980–1996 के दौरान यूरोप में मौजूद ठिकानों में रहे हों।

मलेरिया या मलेरिया वाले मरीज़ के संपर्क में आना

थोड़े समय के लिए

ऐसे लोगों को 1–3 साल तक रक्तदान नहीं करना चाहिए।

गर्भावस्था

थोड़े समय के लिए

बच्चे को जन्म देने के बाद लोगों को 6 हफ़्ते तक इंतज़ार करना चाहिए।

अगर हाल ही में कोई बड़ी सर्जरी हुई हो

थोड़े समय के लिए

ट्रांसफ़्यूजन

थोड़े समय के लिए या हमेशा के लिए

ऐसे लोग, जिन्होंने अमेरिका में ट्रांसफ़्यूजन करवाया हो, उन्हें 3 महीनों तक रक्तदान नहीं करना चाहिए।

1980 के बाद यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड या फ़्रांस में ट्रांसफ़्यूजन करवाने वाले लोग, कभी भी रक्तदान नहीं कर सकते।

वैक्सीन (कुछ)

थोड़े समय के लिए

लोगों को कितने समय तक इंतज़ार करना होगा, यह वैक्सीन पर निर्भर करता है।

झीका वायरस का संक्रमण

थोड़े समय के लिए

हाल ही में हुए ज़ीका वायरस के संक्रमण को देखते हुए, U.S. FDA ने सलाह दी है कि लोगों को इसके लक्षण ठीक होने या पिछली बार जांच पॉज़िटिव आने के दिन से, जो भी पहले हो, 120 दिनों तक रक्तदान नहीं करना चाहिए।

यू.एस. FDA मई 2023 गाइडेंस डॉक्यूमेंट का डेटा: ब्लड और ब्लड प्रॉडक्ट के ज़रिए ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस ट्रांसमिशन का जोखिम कम करने के लिए व्यक्तिगत जोखिम-आधारित सवालों का इस्तेमाल करके डोनर एलिजिबिलिटी का मूल्यांकन करने की सिफ़ारिशें।

FDA = खाद्य एवं औषधि प्रशासन; HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस; PrEP = प्री-एक्सपोज़र प्रोफ़ाइलैक्सिस; PEP = पोस्ट-एक्सपोज़र प्रोफ़ाइलैक्सिस।