पेशाब में दर्द के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

इंफ़ेक्शन†

सिस्टिटिस (मूत्राशय का संक्रमण)

आमतौर पर महिलाओं और लड़कियों में

बार-बार और तुरंत पेशाब करने की तलब

रात में पेशाब करने के लिए उठना

कभी-कभी पेशाब में खून आना या पेशाब का बदबूदार होना

डॉक्टर की जांच

सामान्य तौर पर यूरिनेलिसिस और यूरिन कल्चर

एपिडिडिमो-ऑर्काइटिस (एपिडिडिमिस और अंडकोष में संक्रमण)

अंडकोष में कोमलता और सूजन

शायद बार-बार पेशाब करने की तलब या मूत्रमार्ग से डिस्चार्ज होना

कभ-कभी बुखार और मतली

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी यूरिनेलिसिस

कभी-कभी STI टेस्ट

प्रोस्टेटाइटिस (प्रोस्टेट का संक्रमण)

डिजिटल रेक्टल टेस्ट के दौरान प्रोस्टेट की कोमलता का पता चलना

अक्सर बुखार, पेशाब करना शुरू करने में दिक्कत, बार-बार पेशाब करने की तलब, रात में पेशाब करने की आवश्यकता, और पेशाब करते समय जलन या दर्द

कभी-कभी पेशाब में खून आना

अक्सर यूरिनरी ट्रैक्ट में लंबे समय से रुकावट के लक्षण (पेशाब के बहाव का कमज़ोर होना, पेशाब निकालने में कठिनाई या पेशाब कर लेने के आखिर में पेषण का टपकना वगैरह)

यूरिनेलिसिस और पेशाब कल्चर

यूरेथ्राइटिस (मूत्रमार्ग का संक्रमण), आमतौर पर STI के कारण

आमतौर पर, पुरुषों में मूत्रमार्ग से दिखाई देने वाला डिस्चार्ज

कभी-कभी महिलाओं में वजाइना में डिस्चार्ज

जिन लोगों ने हाल ही में असुरक्षित संभोग किया है

STI के लिए टेस्टिंग

वुल्वोवैजिनाइटिस (वुल्वा और योनि का संक्रमण)

वजाइना से डिस्चार्ज

जननांग के आसपास वाली जगह का अक्सर लाल होना

डॉक्टर की जांच, जिसमें माइक्रोस्कोप के नीचे डिस्चार्ज के नमूने की जांच भी शामिल है

गर्भाशयग्रीवाशोथ (गर्भाशय ग्रीवा का संक्रमण)

अक्सर सर्वाइकल डिस्चार्ज

असुरक्षित संभोग का इतिहास

STI के लिए टेस्टिंग

ऐसी बीमारियाँ जिनके कारण सूजन होती है

संयोजी ऊतक संबंधी बीमारियाँ, जो सूजन का कारण बनती हैं (जैसे रिएक्टिव अर्थराइटिस या बेचेट सिंड्रोम)‡

सामान्य या पूरे शरीर में लक्षण (शरीर में दर्द और जोड़ों में दर्द सहित), जो पेशाब करने से पहले विकसित होते हैं और दर्दनाक होते हैं

कभी-कभी योनि के अंदर सहित त्वचा, मुंह, आँखों या जननांग वाली जगह पर घाव

STI के लिए टेस्टिंग

कभी-कभी इन संयोजी ऊतक संबंधी बीमारियों की जांच के लिए ब्लड टेस्ट

किसी ऐसे पदार्थ के संपर्क में आना जो उस जगह में जलन पैदा करता है या एलर्जिक का कारण बनता है (जैसे शुक्राणुनाशक, स्नेहक या लेटेक्स कंडोम)

कभी-कभी जननांग वाली जगह पर लाली

ऐसे लोगों में जो किसी ऐसे पदार्थ के संपर्क में आए हैं जिससे जलन या एलर्जिक हो सकती है

केवल डॉक्टर की जांच

इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस (संक्रमण के बिना मूत्राशय की सूजन)

महिलाओं में कहीं ज़्यादा आम है

बार-बार और तुरंत पेशाब करने की तलब

लंबे समय से चले आ रहे लक्षण

यूरिनेलिसिस और पेशाब कल्चर

मूत्राशय के अंदर की जांच के लिए मूत्रमार्ग से दिखने वाली लचीली ट्यूब का उपयोग करके (सिस्टोस्कोपी), जिसमें आमतौर पर जांच के लिए ऊतक का नमूना निकालना (मूत्राशय की बायोप्सी) शामिल है

अन्य विकार

एट्रोफ़िक वैजिनाइटिस या यूरेथ्राइटिस (वजाइना या मूत्रमार्ग में ऊतकों का पतला होना)

रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में

योनि का सूखापन

इंटरकोर्स के दौरान अक्सर दर्द होना

वजाइना से डिस्चार्ज

वजाइना में अंदरूनी बदलाव (यह चिकना और कमज़ोर हो जाता है)

केवल डॉक्टर की जांच

ट्यूमर (आमतौर पर मूत्राशय, प्रोस्टेट या मूत्रमार्ग का कैंसर)

लंबे समय तक चलने वाले लक्षण, जैसे कि पेशाब के बहाव में कमी या पेशाब करना शुरू करने में तकलीफ़

आमतौर पर पेशाब में खून आना

अगर मूत्राशय के कैंसर का संदेह है, तो सिस्टोस्कोपी

अगर प्रोस्टेट कैंसर का संदेह है, तो PSA के स्तर को मापने के लिए ब्लड टेस्ट

यदि PSA का स्तर बढ़ गया है, तो प्रोस्टेट की बायोप्सी

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† आमतौर पर, पेशाब में दर्द पैदा करने वाले संक्रामक जीवों में यौन संचारित जीव (जैसे कि गोनोरिया, क्लेमाइडियल संक्रमण और ट्राइकोमोनिएसिस) और बैक्टीरिया शामिल हैं, जो यौन संचारित नहीं होते हैं, ज़्यादातर ऐशेरिशिया (ई.) कोलाई है।

‡ यह कारण बहुत कम मामलों में होता है।

PSA = प्रोस्टेट-विशेष एंटीजन; STI = यौन रूप से संक्रामित संक्रमण।