पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

सामान्य कारण

मोच और स्ट्रेन

दर्द जो

  • अक्सर रीढ़ के एक या दोनों तरफ होता है

  • हिलने-डुलने से बिगड़ता है और आराम करने पर कम होता है

  • आमतौर पर कुछ उठाने, झुकने या घुमाने के दौरान विकसित होता है

डॉक्टर की जांच

ऑस्टिओअर्थराइटिस, कभी-कभी स्पाइन नर्व के संकुचन के साथ

रीढ़ के किसी खास हिस्से में दर्द, जो कभी-कभी होता है

  • खड़े रहने से बिगड़ जाता है

  • बैठने से आराम मिलता है

  • पैर से नीचे की ओर जाता है

  • सुन्नता और/या कमजोरी के साथ है

आमतौर पर वृद्ध लोगों में अन्य जोड़ों में दर्द और/या विकृति के साथ

एक्स-रे

कभी-कभी MRI या CT (ऑस्टिओअर्थराइटिस के लिए जो तंत्रिका रूट में दर्द पैदा करने के लिए काफ़ी गंभीर है)

वर्टीब्रल संकुचन फ्रैक्चर

रीढ़ के किसी खास हिस्से में दर्द, कभी-कभी अचानक शुरू होना

आमतौर पर उन लोगों में जो अधिक उम्र के हैं या जिन्हें ऑस्टियोपोरोसिस है

एक्स-रे

कभी-कभी CT या MRI

हर्निएटेड डिस्क, आमतौर पर स्पाइन नर्व रूट के कंप्रेशन के साथ

रीढ़ के एक विशिष्ट भाग में दर्द जो आमतौर पर बढ़ जाता है

  • पैर से नीचे की ओर जाता है

  • सुन्नता और/या कमजोरी के साथ है

  • खांसने, छींकने, ज़ोर लगाने या आगे झुकने से

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी MRI

शायद कभी CT

लम्बर स्पाइनल स्टेनोसिस

पीठ के निचले हिस्से में रीढ़ के किसी खास हिस्से में दर्द होना

  • पीठ को सीधा करने से स्थिति बिगड़ जाती है (जैसे चलने या पीछे झुकने से)

  • आगे झुकने या बैठने से आराम मिलता है

  • एक पैर या दोनों पैरों से नीचे जा सकता है

आमतौर पर बड़े वयस्कों में

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी MRI

स्पॉन्डिलोलिस्थेसिस, कभी-कभी स्पाइन तंत्रिका रूट के संकुचन के साथ

पीठ दर्द जो कभी-कभी होता है

  • किशोरों में, रीढ़ के एक तरफ़ होता है, पैर से नीचे की ओर जा सकता है और फ्रैक्चर के साथ हो सकता है

  • वयस्कों में, रीढ़ के एक विशिष्ट भाग के ऊपर होता है, दोनों पैरों से नीचे की ओर जाता है और इसमें ऊतक हृास शामिल होता है

  • सुन्नता और/या कमजोरी के साथ है

  • खड़े होने या पीछे झुकने से स्थिति बिगड़ जाती है

एक्स-रे

MRI या कभी-कभी CT

फ़ाइब्रोमाइएल्जिया

शरीर के कई हिस्सों में दर्द और अकड़न (सिर्फ़ पीठ के निचले हिस्से में नहीं)

दर्द वाली जगह छूने पर मुलायम लगती है

अक्सर खराब नींद

युवा या मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं में सबसे आम है

डॉक्टर की जांच

कम सामान्य कारण

एंकिलूसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (रीढ़ और बड़े जोड़ों की सूजन)

जकड़न, अक्सर जागने के तुरंत बाद बढ़ जाती है

पीठ के लचीलेपन का लगातार कम होना, अक्सर पीठ को आगे की ओर झुकाने का कारण बनता है

कभी-कभी दर्द भरी लाल आँख और/या अन्य जोड़ों में दर्द

अक्सर युवा पुरुषों में

एक्स-रे या कभी-कभी MRI

रक्त की जाँच

कॉडा इक्विना सिंड्रोम

कमर और गुदा के आसपास सुन्नपन

ब्लैडर नियंत्रित न कर पाना और/या पेट पर नियंत्रण न कर पाना (इंकॉन्टिनेंस)

MRI

शिंगल्स

शरीर के दाएं या बाएं हिस्से की त्वचा की पट्टी में दर्द, लेकिन दोनों में नहीं

आमतौर पर दर्द शुरू होने के बाद अक्सर त्वचा की दर्दनाक पट्टी पर दर्दनाक फफोले हो जाते हैं

डॉक्टर की जांच

कैंसर

पॉस्चर या गतिविधि की परवाह किए बिना लगातार बिगड़ता दर्द

कभी-कभी भूख और/या वज़न कम होना

आमतौर पर एक्स-रे

MRI या CT

संक्रमण

स्थिति या गतिविधि की परवाह किए बिना लगातार बिगड़ता जाता है, लगातार दर्द होता है

कभी-कभी बुखार और/या रात को पसीना आता है

अक्सर उन लोगों में जिनकी पीठ की सर्जरी हुई है, जिन्हें इम्यून विकार है, जो ऐसी दवाएँ लेते हैं जो इम्यून सिस्टम को दबा देती हैं या जो IV दवाओं का इस्तेमाल करते हैं

आमतौर पर एक्स-रे

MRI या CT

रक्त की जाँच

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। दर्द सहित बताई गई विशेषताएं सामान्य हैं, लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† अगर दर्द उपचार के बिना ठीक हो जाता है और कोई चेतावनी संकेत मौजूद नहीं है, तो जांच शायद आवश्यक न हो।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; IV = इंट्रावीनस; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।