अतिसार के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

तीव्र (1 सप्ताह से कम)‡

वायरस, बैक्टीरिया या परजीवी के कारण गैस्ट्रोएन्टेराइटिस

अकसर उल्टी करना

कभी-कभी ही बुखार या मल में खून आना

थोड़ा पेट दर्द या नहीं (उल्टी के दौरान छोड़कर)

कभी-कभी संक्रमित लोगों के साथ हाल ही में संपर्क (जैसे कि कोई डे केयर सेंटर में, किसी कैम्प में या एक क्रूज पर), किसी पालतू जानवरों के चिड़ियाघर में (जहां ऐशेरिशिया [ई.] कोलाई से ग्रस्त हो सकते हैं), या रेंगने वाले जीवों से (जहां साल्मोनेला बैक्टीरिया से ग्रस्त हो सकते हैं)

कभी-कभी हाल ही में अधपका, दूषित भोजन या दूषित पानी का सेवन

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मल की परीक्षा और परीक्षण

खाद्य पदार्थ विषाक्तता

दूषित भोजन खाने के 4 से 8 घंटे के भीतर, अक्सर उल्टी के साथ दस्त अचानक शुरू हो जाते हैं

अक्सर अन्य लोगों में मौजूद होते हैं

आमतौर पर 12 से 24 घंटे तक रहता है

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

दवाओं के दुष्प्रभाव§ (एंटीबायोटिक्स सहित, कई कैंसर कीमोथेरेपी की दवाएँ, कोल्चीसिन, और कुनैन/क्विनिडाइन)

हाल ही में किसी ऐसी दवा का इस्तेमाल, जिसके कारण दस्त होता है

अक्सर कोई अन्य लक्षण नहीं होते हैं

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मल में क्लोस्ट्रिडायोइड्स डिफ़िसाइल (पूर्व में क्लोस्ट्रीडियम डिफ़िसाइल) विष के लिए परीक्षण

क्रोनिक (4 सप्ताह या अधिक)

आहार वाले कारक जैसे

  • गाय के दूध से असहनशीलता

  • कुछ फलों या रसों का अत्यधिक सेवन (जैसे नाशपाती, सेब या प्रून)

सिर्फ़ दस्त का कारण होने वाले पदार्थ का सेवन करने के बाद ही दस्त

एब्डॉमिनल सूजन और गैस पास होना (पेट फूलना)

विस्फोटक दस्त

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी बिना पचे भोजन का संकेत देने वाले हाइड्रोजन का पता लगाने के लिए श्वास का परीक्षण

अवशोषित न किए गए कार्बोहाइड्रेट की जांच करने के लिए मल की जांच और विश्लेषण

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम

एब्डॉमिनल दर्द के साथ संबद्ध, अंतराल पर होने वाला दस्त

अक्सर कब्ज के साथ दस्त बारी-बारी से होता है

रक्त नहीं, वज़न में कमी या बुखार

आमतौर पर किशोरों में या 20 साल के दौरान शुरू होता है

लक्षण आमतौर पर 12 सप्ताह से अधिक समय तक मौजूद रहते हैं

मल त्याग की आवृत्ति या मल के गाढ़ेपन में बदलाव

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी रक्त परीक्षण और कोलोनोस्कोपी

सूजन वाला पेट का रोग, जैसे

मल में रक्त, ऐंठनयुक्त एब्डॉमिनल दर्द, वजन कम होना, तथा भूख न लगना

कभी अर्थराइटिस, चकत्ते, मुंह में छाले, तथा मलाशय में कट आदि

कोलोनोस्कोपी

CT या MRI

मल की जांच

अपावशोषण विकार जैसे कि

हल्के रंग का, नरम, भारी मात्रा में, तथा असामान्य रूप से बदबूदार मल जो तेलयुक्त नज़र आता है

एब्डॉमिनल मरोड़ और पेट फूलना

वज़न का घटना

ट्रॉपिकल स्प्रू के लिए, किसी उष्णकटिबंधीय देश में दीर्घकालिक (1 महीने से अधिक) निवास

अग्नाशयी अपर्याप्तता के लिए, आमतौर पर ऐसे व्यक्ति में जिसे पैंक्रियाटाइटिस विकार होने का पता चलता है (जैसे क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस या सिस्टिक फ़ाइब्रोसिस)

कई दिनों तक एकत्र किए गए मल के नमूनों में वसा की मात्रा को मापने के लिए परीक्षण

अगर सीलिएक रोग का संदेह हो, तो सीलिएक रोग वाले लोग जब ग्लूटेन युक्त खाद्य पदार्थ खाते हैं तो बनने वाली एंटीबॉडीज को मापने के लिए रक्त परीक्षण

सीलिएक रोग और ट्रॉपिकल स्प्रू के लिए, खास तौर पर सीलिएक रोग, छोटी आंत की बायोप्सी

कुछ ट्यूमर

कोलोन कैंसर के लिए, कभी-कभी मल में खून आना, मल का व्यास कम होना और वजन में कमी

एंडोक्राइन ट्यूमर के लिए, पेट दर्द या ऐंठनयुक्त दर्द, फ्लशिंग और बड़े पैमाने पर पानी जैसे दस्त सहित विभिन्न लक्षण

रक्त की जाँच

कोलोनोस्कोपी

हाइपरथायरॉइडिज़्म

अक्सर तनाव, गर्म वातावरण को सहन करने में परेशानी, थकान, घबराहट, वजन में कमी और हृदय गति तेज होना

रक्त की जाँच

पेट या आंतों की सर्जरी (जैसे वजन घटाने या आंत की महत्वपूर्ण लंबाई को हटाने के लिए गैस्ट्रिक बायपास)

हाल ही में प्रत्‍यक्ष सर्जरी

केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षा

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† हालांकि एक डॉक्टर द्वारा परीक्षा हमेशा की जाती है, इस कॉलम में इसका उल्लेख केवल तभी किया जाता है जब निदान कभी-कभी बिना किसी परीक्षण के केवल डॉक्टर की परीक्षा द्वारा किया जा सकता है।

‡ 1 से 4 सप्ताह तक मौजूद रहने वाला दस्त तीव्र दस्त का एक लंबा मामला हो सकता है या किसी ऐसे विकार का शु्रूआती चरण हो सकता है जो क्रोनिक दस्त का कारण बनता है।

§ कुछ खास तरह के संकमण और कुछ दवाएँ भी क्रोनिक दस्त का कारण बन सकती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।

इन विषयों में