पेशाब में खून के कुछ कारण और उनकी विशेषताएँ

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

मामूली प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (प्रोस्टेट ग्लैंड में बिना कैंसर से प्रभावित हुए बढ़ोतरी)

मुख्य रूप से 50 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में

अक्सर पेशाब शुरू करने में कठिनाई, पेशाब के बहाव का कमज़ोर, पूरा पेशाब होना या पेशाब करने के आखिर में पेशाब का टपकना

किडनी की डिजिटल जांच के दौरान, बढ़े हुए प्रोस्टेट का पता चलना

PSA स्तर को मापने के लिए ब्लड टेस्ट

सिस्टोस्कोपी

अक्सर मूत्राशय की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी से पता चलता है कि पेशाब करने के बाद कितना पेशाब बचा रह जाता है (पोस्टवॉइड अवशिष्ट मूत्र मात्रा)

मूत्राशय का कैंसर या किडनी का कैंसर

मुख्य रूप से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों या कैंसर के जोखिम वाले कारकों (धूम्रपान, परिवार के सदस्य जिन्हें कैंसर हुआ है, या किसी ऐसे रसायन के संपर्क में आए हों, जो कैंसर का कारण बन सकता है) में

कभी-कभी पेशाब करते समय जलन या दर्द या तुरंत पेशाब करने की तलब

ऐसे लक्षण जो पूरे शरीर को प्रभावित करते हैं (जैसे कि बुखार, ठंड लगना या वज़न कम होना पसीना आना)

मूत्राशय के अंदरुनी हिस्से की जांच मूत्रमार्ग से डाली जाने वाली लचीली देखने वाली ट्यूब (सिस्टोस्कोपी) का इस्तेमाल करके

मुमकिन है मूत्राशय की बायोप्सी

कभी-कभी CT या MRI

अगर प्रोस्टेट कैंसर का संदेह है, तो प्रोस्टेट बायोप्सी

सिस्टिटिस (मूत्राशय का संक्रमण)

आमतौर पर महिलाओं और लड़कियों में

बार-बार और तुरंत पेशाब करने की तलब

पेशाब करते समय जलन या दर्द

रात में पेशाब करने के लिए उठना

कभी-कभी पेशाब में खून आना या पेशाब का बदबूदार होना

डॉक्टर की जांच

सामान्य तौर पर यूरिनेलिसिस और यूरिन कल्चर

चोट

आमतौर पर साफ़-साफ़ चोट

आमतौर पर पेट और पेल्विक की CT

किडनी की फ़िल्टरिंग संबंधी बीमारी (ग्लोमेरुलर बीमारी, जैसे कि ग्लोमेरुलोनेफ़्राइटिस)

कभी-कभी हाई ब्लड प्रेशर और पैरों या टांगों में सूजन

कभी-कभी पेशाब में प्रोटीन, विकृत लाल रक्त कोशिकाएं, लाल रक्त कोशिकाओं के पिंड और/या किडनी की गतिविधि में कमी आना

शायद लाल या गहरे रंग का (कोला रंग का) पेशाब

कभी-कभी संक्रमण के बाद यह होता है

कभी-कभी उन लोगों में जिनके परिवार के सदस्य किडनी या संयोजी ऊतक संबंधी बीमारी से पीड़ित होते हैं

यूरिनेलिसिस

रक्त की जाँच

किडनी की बायोप्सी

पॉलीसिस्टिक किडनी रोग

पीठ या पेट में लगातार लंबे समय तक रहने वाला दर्द

उच्च रक्तचाप

कभी-कभी किसी अन्य कारण से या डॉक्टर की जांच के दौरान की गई इमेजिंग टेस्ट में बढ़ी हुई किडनी के बढ़ जाने का पता चलता है

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

अक्सर पेट की CT या MRI

प्रोस्टेट कैंसर

मुख्य रूप से 50 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में

कभी-कभी डिजिटल रेक्टल जांच के दौरान प्रोस्टेट में एक गांठ पाई जाती है

कभी-कभी पेशाब के बहाव का कमज़ोर होना, पेशाब शुरू करने में तकलीफ़ और आखिर में पेशाब का टपकाना

PSA स्तर को मापने के लिए ब्लड टेस्ट

यदि PSA का स्तर बढ़ गया है, तो प्रोस्टेट की बायोप्सी

प्रोस्टेटाइटिस (प्रोस्टेट ग्लैंड में संक्रमण)

अक्सर बुखार, पेशाब करना शुरू करने में दिक्कत, बार-बार पेशाब करने की तलब, रात में पेशाब करने की आवश्यकता, और पेशाब करते समय जलन या दर्द

अक्सर यूरिनरी ट्रैक्ट में लंबे समय से रुकावट के लक्षण (पेशाब के बहाव का कमज़ोर होना, पेशाब निकालने में कठिनाई या पेशाब कर लेने के आखिर में पेषण का टपकना वगैरह)

बहुत ज़्यादा संक्रमण के मामले में, डिजिटल रेक्टल जांच के दौरान क्रोनिक प्रोस्टेटाइटिस में एक बढ़े हुए कोमल संवेदनशील प्रोस्टेट का पता चलता है; हो सकता है कि इसमें कोई महत्वपूर्ण लक्षण ना हो

डॉक्टर की जांच

यूरिनेलिसिस और पेशाब कल्चर

कभी कभी ट्रांसरेक्टल अल्ट्रासोनोग्राफ़ी या सिस्टोस्कोपी

सिकल सेल रोग या लक्षण

आमतौर पर उन लोगों में जो पहले से ही सीकल सेल बीमारी से पीड़ित हैं

मुख्य रूप से अफ़्रीकी या भूमध्यसागरीय क्षेत्र के मूल निवासियों में

अक्सर बच्चों और युवा वयस्कों में

लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य हीमोग्लोबिन की जांच के लिए ब्लड टेस्ट

यूरिनरी ट्रैक्ट में पथरी

पीठ के निचले हिस्से में अचानक होने वाला गंभीर दर्द (फ़्लैंक) या पेट या कमर में बल वाले हिस्से में होने वाला दर्द

कभी-कभी पेशाब की तलब होना, लेकिन पेशाब करते समय समस्या होना

कभी-कभी उल्टी करना

किडनी, मूत्रवाहिनी, और मूत्राशय की CT या अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

* लक्षणों समेत डॉक्टर की जांच के नतीजे की विशेषताएँ। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† टेस्ट में सभी लोगों में यूरिनेलिसिस, ज़्यादातर लोगों में किडनी की गतिविधि की जांच करने के लिए रक्त जांच और ज़्यादातर वयोवृद्ध वयस्क में किडनी और पेल्विक इमेजिंग शामिल हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग; PSA = प्रोस्टेट-विशेष एंटीजन।

इन विषयों में