पाइका

इनके द्वाराEvelyn Attia, MD, Columbia University Medical Center;
B. Timothy Walsh, MD, College of Physicians and Surgeons, Columbia University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

पाइका एक खाने-पीने का विकार है जिसमें लोग नियमित रूप से ऐसी चीज़ें खाते हैं जो खाद्य नहीं होती हैं।

  • आम तौर से, पाइका वाले लोग जो कुछ खाते हैं उससे उन्हें नुकसान नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी उनके द्वारा खाई जाने वाली चीज़ों से जटिलताएँ हो सकती हैं, जैसे पाचन तंत्र में अवरोध या सीसे की विषाक्तता।

  • डॉक्टर आम तौर से पाइका का निदान तब करते हैं जब 2 वर्ष से अधिक आयु का कोई व्यक्ति ऐसी चीज़ों को एक महीने या अधिक समय से खा रहा होता है जो खाद्य नहीं होती हैं।

  • व्यवहार-संबंधी संशोधन तकनीकें मदद कर सकती हैं, लेकिन पाइका के लिए किन्हीं विशिष्ट उपचारों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

  • पोषण-संबंधी कमियों और अन्य जटिलताओं का आवश्यकतानुसार उपचार किया जाता है।

पाइका ग्रस्त लोग नियमित रूप से ऐसी चीज़ें खाते हैं जो खाद्य नहीं होती हैं (जैसे, कागज़, मिट्टी, धूल, या बाल)। 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों के मामले में, इस व्यवहार को विकासात्मक रूप से सामान्य माना जाता है। छोटे बच्चे अक्सर हर तरह की चीज़ों को मुँह में डालते हैं और कभी-कभी उन्हें खा लेते हैं। पाइका गर्भावस्था के दौरान भी हो सकता है।

दुनिया के कुछ भागों में, ऐसी चीज़ें खाना जो खाद्य नहीं है सांस्कृतिक परंपरा का भाग होता है, जैसे देशी दवा, धार्मिक रिवाज, या आम परिपाटी। उदाहरण के लिए, जॉर्जिया पाइडमॉंट में कुछ लोग नियमित रूप से मिट्टी खाते हैं।

आम तौर से, पाइका ग्रस्त लोग जो कुछ खाते हैं, उनसे उन्हें नुकसान नहीं होता है। हालाँकि, वे जो खाते हैं उससे कभी-कभी जटिलताएँ होती हैं, जैसे कब्ज़, पाचन मार्ग में अवरोध, पेंट की पपड़ियाँ खाने से सीसे की विषाक्तता, या धूल खाने से परजीवी संक्रमण

पाइका अपने आप में सामाजिक कार्यकलाप में दुर्लभ रूप से ही बाधा डालता है, लेकिन यह अक्सर ऐसे अन्य मानसिक विकारों के साथ होता है जो सामाजिक कार्यकलाप में बाधा डालते हैं। इन विकारों में स्वलीनता, बौद्धिक अशक्तता, और स्किट्ज़ोफ्रीनिआ शामिल हैं

पाइका का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • संभावित जटिलताओं का पता लगाने के लिए परीक्षण

डॉक्टर आम तौर से पाइका का निदान यह निर्धारित करके करते हैं कि व्यक्ति क्या खाता है।

पाइका का निदान तब किया जाता है जब लोग 1 महीने या इससे अधिक समय तक लगातार ऐसी चीज़ें खाते हैं जो खाद्य नहीं होती हैं। इस विकार का निदान 2 वर्ष से छोटे बच्चों में नहीं किया जाता है क्योंकि उस आयु में ऐसी वस्तुओं को खाना असामान्य नहीं समझा जाता है। इसका निदान तब भी नहीं किया जाता है जब ऐसी चीज़ों को खाना व्यक्ति की संस्कृति का हिस्सा होता है।

यदि डॉक्टरों को इस विकार का संदेह होता है, तो वे वज़न में कमी और पोषण संबंधी कमियों के लिए देखने के लिए पोषण संबंधी स्थिति का मूल्यांकन करते हैं।

कभी-कभी पाइका का निदान तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को पाचन मार्ग में अवरोध (जैसे तीव्र मरोड़ या कब्ज़) या सीसे की विषाक्तता के लक्षण होते हैं और उसे आपातकालीन विभाग में लाया जाता है या डॉक्टर को दिखाया जाता है।

पाचन मार्ग में अवरोधों के लिए देखने के लिए एक्स-रे किए जा सकते हैं।

डॉक्टर सीसे की विषाक्तता के लिए रक्त परीक्षण या परजीवी संक्रमण के लिए मल के परीक्षण कर सकते हैं।

पाइका का उपचार

  • कभी-कभी व्यवहार-संबंधी संशोधन

  • पोषण-संबंधी कमियों और अन्य जटिलताओं का उपचार

व्यवहार-संबंधी संशोधन तकनीकें मदद कर सकती हैं, लेकिन इस विकार के लिए विशिष्ट उपचारों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। व्यवहार-संबंधी संशोधन तकनीकें वांछित व्यवहारों को सीखने के साथ-साथ अवांछित व्यवहारों को भूलने में लोगों की मदद करती हैं।

पोषण-संबंधी कमियों और अन्य जटिलताओं का उपचार किया जाता है। पाचन मार्ग में अवरोधों के लिए सर्जरी आवश्यक हो सकती है।

पाइका कई महीनों तक बना रह सकता है, फिर यह अपने आप गायब हो जाता है, खास तौर से बच्चों में।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित कुछ अंग्रेजी भाषा के संसाधन हैं जो उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. National Eating Disorders Association (NEDA): एक बड़ा गैर-मुनाफ़ा संगठन जो ऑनलाइन स्क्रीनिंग साधनों, हेल्पलाइन, फ़ोरमों, और विभिन्न प्रकार के सहायता समूहों (जिनमें से कुछ वर्चुअल हैं) की एक्सेस देता है।

  2. National Association of Anorexia Nervosa and Associated Disorders (ANAD): चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षण के साथ-साथ खान-पान के विकारों से ग्रस्त लोगों और उनके परिवारों के लिए पीयर-टू-पीयर सहायता समूहों, स्वयं-सहायता, और अन्य सेवाओं की एक्सेस।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID