किडनी की रक्त वाहिका संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी

इनके द्वाराZhiwei Zhang, MD, Loma Linda University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

किडनी के ठीक से काम करने के लिए किडनी में खून का बहाव बरकरार रहना ज़रूरी है। खून के बहाव में किसी तरह का अवरोध या कमी किडनी को ख़राब करने या उसकी शिथिलता का कारण बन सकती है और अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे, तो इससे ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी (हाइपरटेंशन) हो सकती है। जब किडनी को खून की आपूर्ति करने वाली धमनियों में खून का बहाव पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है, तो उस धमनी द्वारा आपूर्ति की जाने वाली पूरी किडनी या उसका एक हिस्सा मर जाता है (किडनी इंफार्क्शन)। किडनी इंफार्क्शन से किडनी शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को संसाधित करने और निकालने में असमर्थ (किडनी फ़ेल्योर) हो सकते हैं।

किडनी को खून की आपूर्ति

किडनी की रक्त वाहिका संबंधी बीमारियों के कई कारण होते हैं, जिनमें रीनल धमनियों या तंत्रिका में रुकावट, रक्त वाहिकाओं की सूजन (वैस्कुलाइटिस), किडनी या रक्त वाहिकाओं की चोट और अन्य बीमारियाँ शामिल हैं। मिसाल के तौर पर, सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस (स्क्लेरोडर्मा) और सिकल सेल एनीमिया किडनी को प्रभावित कर सकते हैं, कभी-कभी किडनी की क्रोनिक बीमारी का भी कारण बन जाते हैं। किडनी को प्रभावित करने वाली सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस भी हाइपरटेंशन इमरजेंसी (हानिकारक ब्लड प्रेशर) का कारण बन सकता है। किडनी की रक्त वाहिका से जुड़ी बीमारियों को निम्नलिखित विषयों में विभाजित किया गया है:

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ किडनी पेशेंट्स (AAKP): AAKP किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज़ बीच शिक्षा, हिमायत और समुदायिक भावना को बढ़ावा देने के माध्यम से मरीज़ों के जीवन में सुधार करता है।

  2. अमेरिकन किडनी फ़ंड (AKF): AKF किडनी की बीमारी और किडनी ट्रांसप्लांटेशन के बारे में जानकारी प्रदान करता है, चिकित्सा खर्चों का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए ज़रूरत के आधार पर वित्तीय सहायता, चिकित्सा पेशेवरों के लिए वेबिनार और सिफारिश के अवसर प्रदान करता है।

  3. National Kidney Foundation (NKF): यह क्लियरिंग हाउस किडनी की कार्यप्रणाली की मूलभूत जानकारी, किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज और सहायता को ऐक्सेस करने, मेडिकल शिक्षा पाठ्यक्रम और मेडिकल पेशेवरों के लिए अनुसंधान के अवसरों और अनुदान सहायता तक सब कुछ मुहैया कराता है।

  4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायबिटीज एण्ड डाइजेस्टिव एण्ड किडनी डिजीज़ (NIDDK): अनुसंधान खोजों, सांख्यिकी और सामुदायिक स्वास्थ्य तथा संपर्क कार्यक्रमों सहित किडनी की बीमारियों से जुड़ी सामान्य जानकारी।