बिजली गिरने की चोटें

इनके द्वाराDaniel P. Runde, MD, MME, University of Iowa Hospitals and Clinics
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२२ | संशोधित अप्रैल २०२३

बिजली गिरने की चोट, टकराने के बहुत तेज़ करंट के संक्षिप्त संपर्क के बाद होती है।

  • लगभग 10% लोग बिजली गिरने की चपेट में आने से मर जाते हैं क्योंकि हृदय धड़कना बंद कर देता है और सांस रुक जाती है।

  • बिजली गिरने की गंभीर चोट से बचने वाले कुछ लोगों में, हृदय की धड़कन की निगरानी के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम किया जाता है और रक्त या इमेजिंग जांचें करने की आवश्यकता होती है।

  • व्यक्ति को पुनर्जीवित कर दिए जाने के बाद जलने और अन्य चोटों का इलाज किया जाता है।

आकाशीय बिजली मिलीसेकंड के एक अंश पर बेहद अधिक विद्युत पल्स प्रदान करता है। शरीर से गुजरने वाला विद्युत प्रवाह गर्मी उत्पन्न करता है, जो ऊतकों को जलाकर नष्ट कर देता है। जलन त्वचा और कभी-कभी आंतरिक ऊतकों को प्रभावित कर सकती है। संपर्क की छोटी अवधि अक्सर त्वचा की बाहरी परत को होने वाले नुकसान तक सीमित होती है। इसके अलावा, जनरेट की गई बिजली से बिजली की चोटों की तुलना में बिजली गिरने से आंतरिक रूप से जलने की संभावना बहुत कम होती है। हालांकि, यह हृदय को तुरंत शॉर्ट-सर्किट करके किसी व्यक्ति को मार सकती है। बिजली मस्तिष्क सहित तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे दौरे पड़ सकते हैं, बेहोशी हो सकती है या अन्य असामान्यताएं हो सकती हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में तूफान से होने वाली मृत्यु का दूसरा सबसे सामान्य कारण आकाशीय बिजली है, जिसके परिणामस्वरूप हर वर्ष लगभग 30 मृत्यु और कई सौ चोटें होती हैं। कुछ चोटों से स्थायी विकलांगता होती है।

बिजली पेड़ों, टावरों, आश्रयों, फ्लैगपोल, ब्लीचर्स और बाड़ सहित लंबी या अलग-थलग वस्तुओं पर प्रहार करती है। कोई व्यक्ति किसी खुले मैदान में सबसे लंबी वस्तु हो सकता है। धातु की वस्तुएं और पानी बिजली को आकर्षित नहीं करते हैं लेकिन टकराने पर आसानी से बिजली संचारित करते हैं। आकाशीय बिजली की बिजली बाहरी बिजली या टेलीफोन लाइनों से घर के अंदर बिजली के उपकरण या टेलीफोन लाइनों तक जा सकती है।

आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति कई तरह से घायल हो सकता है:

  • बिजली सीधे व्यक्ति पर गिर सकती है।

  • बिजली गिरने से बिजली उस व्यक्ति तक पहुँच सकती है जो उस चीज को छू रहा है या उसके पास है जिससे बिजली टकराई है।

  • विद्युत करंट जमीन के माध्यम से किसी व्यक्ति तक पहुंच सकता है।

  • झटका किसी व्यक्ति को फेंक सकता है, जिससे कुंद चोटें आती हैं।

बिजली गिरने की चोटों के लक्षण

किसी व्यक्ति पर बिजली गिरने के बाद, हृदय धड़कना बंद हो सकता है (कार्डियक अरेस्ट) या अनियमित रूप से धड़क सकता है। जब हृदय रुक जाता है या अनियमित रूप से धड़कता है, तो अक्सर सांस रुक जाती है। हृदय अपने आप फिर से धड़क सकता है, लेकिन अगर सांस फिर से शुरू नहीं हुई है, तो शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। ऑक्सीजन की कमी और संभवतः, तंत्रिका तंत्र की क्षति के कारण हृदय फिर से धड़कना बंद कर सकता है।

मस्तिष्क की चोट आमतौर पर बेहोशी का कारण बनती है। यदि मस्तिष्क में गंभीर क्षति है, तो कोमा हो सकता है। आमतौर पर, व्यक्ति जागता है लेकिन उसे याद नहीं रहता कि चोट लगने से पहले क्या हुआ था (एम्नेसिया)। व्यक्ति भ्रमित हो सकता है, धीरे-धीरे सोच सकता है और ध्यान केंद्रित करने और हाल की घटनाओं को याद रखने में कठिनाई हो सकती है। व्यक्तित्व परिवर्तन हो सकते हैं और स्थायी हो सकते हैं।

ईयरड्रम में अक्सर छेद हो जाता है। मोतियाबिंद सहित आँखों की कई चोटें हो सकती हैं। अक्सर दोनों पैर अस्थायी रूप से लकवाग्रस्त, नीले और सुन्न (केरॉनोपैरालिसिस) हो जाते हैं। हो सकता है कि त्वचा पर बिल्कुल भी निशान न दिखें या मामूली जलन हो सकती है जिसमें एक पंख जैसा, शाखाओं वाला पैटर्न होता है, जिसमें सिगरेट के जलने जैसे छोटे-छोटे बिंदुओं के समूह होते हैं या जिस जगह पसीना भाप में बदल गया था वहां धारियां हो जाती हैं। सुन्नता, झुनझुनी और कमजोरी हो सकती है, क्योंकि स्पाइनल कॉर्ड से निकलने वाली नसें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं (परिधीय न्यूरोपैथी)।

बिजली गिरने की चोटों का निदान

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

बिजली गिरने से चोटें अक्सर देखी जाती हैं, लेकिन उनका तब भी संदेह हो सकता है जब कोई व्यक्ति बादल गरजने और बिजली चमकने वाले तूफान के दौरान या उसके थोड़ी देर बाद बाहर बेहोश या एम्नेसिया के साथ पाया जाता है।

अस्पताल में, यदि चोट गंभीर है (उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति गिर गया हो और उसे अस्थायी कार्डियक अरेस्ट हुआ हो) तो इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG) की जा सकती है। ECG, जब की जाती है, तो यह निर्धारित करती है कि हृदय सामान्य रूप से धड़क रहा है या नहीं। कभी-कभी रक्त परीक्षण या इमेजिंग जांचें, जैसे कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) की आवश्यकता होती है।

बिजली गिरने से होने वाली चोटों की रोकथाम

बादल गरजने और बिजली चमकने वाले तूफान के मौसम के दौरान, मौसम की रिपोर्ट सुनना, जो विशेष रूप से आउटडोर कार्यक्रमों के आयोजकों के लिए महत्वपूर्ण है, आउटडोर गतिविधियों को रद्द करने और किसी भी आपात स्थिति की योजना बनाने में निर्णय लेने में मदद कर सकता है।

तेज हवाएं, बारिश और बादलों का मतलब हो सकता है कि बादल गरजने और बिजली चमकने वाला तूफान आने वाला है। जब तक बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई देती है, तब तक देखने वाले पहले से ही खतरे में होते हैं और उन्हें सुरक्षित आश्रय की तलाश करनी चाहिए, जैसे कि एक बड़ी रहने योग्य इमारत या पूरी तरह से बंद धातु का वाहन (उदाहरण के लिए, कार, वैन या ट्रक) जिसकी खिड़कियां बंद हों। गजेबो जैसी छोटी खुली संरचना में शरण लेना सुरक्षित नहीं है। बादलों की गड़गड़ाहट की आखिरी आवाज सुनाई देने या बिजली चमकने के 30 मिनट बाद तक बाहरी गतिविधियों को फिर से शुरू करना सुरक्षित नहीं है।

घर के अंदर बिजली गिरने से होने वाली चोटों को रोकने के लिए, लोगों को प्लंबिंग या बिजली के तारों के संपर्क में आने या किसी सख्त तार वाले उपकरण का उपयोग करने से बचना चाहिए, जिसमें टेलीफोन, कंप्यूटर, वीडियो गेम कंसोल या केबल के द्वारा साउंड सिस्टम से जुड़े हेडसेट शामिल हैं। खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहने से सुरक्षा बढ़ जाती है, जैसे कि बिजली के उपकरणों को बादल गरजने और बिजली चमकने वाले तूफान आने से पहले बंद करना और अनप्लग करना। सेल्युलर टेलीफोन, टैबलेट और लैपटॉप कंप्यूटर और म्यूजिक प्लेयर केवल बैटरी पावर के साथ उपयोग किए जाने पर सुरक्षित होते हैं, क्योंकि वे बिजली को आकर्षित नहीं करते हैं।

बिजली की चोटों के लिए प्रॉग्नॉसिस

आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 10% लोगों की मृत्यु हो जाती है। मौत का एकमात्र कारण कार्डियक अरेस्ट और चोट के समय सांस का रुकना है। जिन लोगों की धड़कन और सांसें फिर से शुरू हो जाती हैं वे बच जाते हैं। यदि हाल की घटनाओं की स्मृति क्षीण है या सोच धीमी है, तो व्यक्ति को मस्तिष्क की स्थायी चोट हो सकती है। केरॉनोपैरालिसिस आमतौर पर कई घंटों के भीतर ठीक हो जाता है, हालांकि व्यक्ति को कभी-कभी कमजोरी या भद्दापन हो सकता है। तंत्रिका चोट से ग्रस्त होने वाले लोगों में अक्सर पुराना दर्द, नींद की कठिनाइयों और स्तंभन दोष सहित दीर्घकालिक समस्याएं होती हैं।

बिजली गिरने की चोटों का इलाज

  • यदि आवश्यक हो तो कार्डियोपल्मनरी रिससिटैशन

बिजली गिरने की चपेट में आने वाला व्यक्ति बिजली के संपर्क में नहीं रहता है, इसलिए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में कोई खतरा नहीं है। वे लोग जिनका हृदय धड़क नहीं रहा है और जो सांस नहीं ले रहे हैं, उन्हें तुरंत कार्डियोपल्मनरी रिससिटैशन (CPR) की जरूरत होती है, जिसमें छाती को दबाना और कृत्रिम श्वसन दोनों शामिल हैं। यदि स्वचालित बाहरी डीफिब्रिलेटर उपलब्ध है, तो इसका उपयोग किया जाना चाहिए (स्वचालित बाहरी डीफिब्रिलेटर: जम्प-स्टार्टिंग द हार्ट देखें)। वह व्यक्ति जिसकी नब्ज फिर से चलने लगती है, लेकिन फिर भी वह सांस नहीं ले रहा है, उसे निरंतर कृत्रिम श्वसन की आवश्यकता होती है, क्योंकि हृदय की धड़कन के वापस आने के बाद श्वसन की मांसपेशियाँ लकवाग्रस्त रह सकती हैं। आपातकालीन चिकित्सा सहायता को कॉल किया जाना चाहिए। बिजली गिरने की चपेट में आए बहुत से लोगों का सामान्य स्वास्थ्य अच्छा रहता है और यदि उन्हें समय पर CPR दिया जाए तो उनके ठीक होने की संभावना अधिक होती है।

जलने और अन्य चोटों का इलाज आवश्यकतानुसार किया जाता है। यदि रिससिटैशन के प्रयास पहले 20 मिनट के भीतर सफल नहीं होते हैं, तो उनके होने की संभावना नहीं है, इसलिए फिर रिससिटैशन के प्रयास रोक दिए जाते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेज़ी-भाषा का संसाधन है जो उपयोगी हो सकता है। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention, Natural; Disasters and Severe Weather. बिजली चमकना: Lightning Safety Tips: यह साइट इनडोर और आउटडोर सेटिंग्स के लिए क्या करें और क्या न करें में बिजली सुरक्षा के सुझावों के समूहों को सूचीबद्ध करती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID