अयोर्टाइटिस

इनके द्वाराMark A. Farber, MD, FACS, University of North Carolina;
Federico E. Parodi, MD, University of North Carolina School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३ | संशोधित दिस॰ २०२३

अयोर्टाइटिस का मतलब धमनी की सूजन है।

    महाधमनी शरीर की सबसे बड़ी धमनी है। यह हृदय से ऑक्सीजन से प्रचुर रक्त प्राप्त करती है और उसे स्वयं से निकलने वाली छोटी धमनियों के माध्यम से शरीर में वितरित करती है।

    अयोर्टाइटिस के कारण हैं

    सूजन आमतौर पर महाधमनी की सभी परतों को प्रभावित करती है और महाधमनी या उसकी शाखाओं का अवरोध या धमनी की दीवार में कमजोरी पैदा कर सकती है, जिससे एन्यूरिज्म हो सकती है।

    कभी-कभी शोथ के कारण महाधमनी की एन्यूरिज्म या रुकावट (ऑक्लूजन) हो सकती है।

    अगर एओर्टाइटिस हृदय के एओर्टिक वाल्व को प्रभावित करता है तो वजह और एओर्टाइटिस की स्थिति के हिसाब से लक्षण अलग-अलग होते हैं और उनमें बुखार के साथ-साथ पीठ या पेट में दर्द से लेकर सांस लेने में गंभीर परेशानी और पैरों में सूजन (अक्सर हार्ट फ़ेल होने से) तक शामिल हो सकते हैं। कुछ लोगों को अयोर्टिक डाइसेक्शन होता है या वह फूट जाता है, जिससे मृत्यु हो सकती है।

    निदान इमेजिंग परीक्षणों से किया जाता है, जैसे कि कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT) एंजियोग्राफी, मैग्नेटिक रेजोनैंस एंजियोग्राफी, या अल्ट्रासोनोग्राफी, जो महाधमनी के फूले और मोटे हो चुके क्षेत्रों को दर्शाते हैं।

    शरीर में सूजन के स्तरों में वृद्धि दर्शाने वाले परीक्षण (सी-रिएक्टिव प्रोटीन की वृद्धि, एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन दर की वृद्धि) अयोर्टाइटिस के निदान का समर्थन कर सकते हैं।

    इलाज, सूजन की वजह पर निर्भर करते हुए अलग-अलग होता है, जैसे अगर इसकी वजह इंफेक्शन है तो एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं या सिस्टेमिक रूमेटिक विकार इसकी वजह है, तो सूजन-रोधी या इम्यूनोसप्रसेसिव दवाइयां दी जाती हैं (उदाहरण के लिए, जायंट सेल आर्टराइटिस)।

    यदि अयोर्टाइटिस से हुई क्षति को ठीक नहीं किया जा सकता है, तो बायपास ग्राफ्ट लगाने के लिए सर्जरी या किसी धमनी के माध्यम से स्टेंट ग्राफ्ट लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID