वर्निक-कोर्साकॉफ सिंड्रोम, एम्नेसिया का एक असामान्य रूप है जो निम्नलिखित दो विकारों को एक साथ संयोजित करता है: एक्यूट कंफ्यूज़नल स्थिति (वर्निक एन्सेफैलोपैथी) और एक प्रकार का दीर्घकालिक एम्नेसिया जिसे कोर्साकॉफ सिंड्रोम कहा जाता है। यदि कोर्साकॉफ सिंड्रोम का उपचार नहीं होता है तो यह वर्निक एन्सेफैलोपैथी वाले लगभग 80% लोगों में विकसित हो सकता है।
वर्निक-कोर्साकॉफ सिंड्रोम उन लोगों में विकसित हो सकता है जो अल्कोहल का सेवन करते हैं, साथ ही, इसके शिकार वे कुपोषित लोग हो सकते हैं जिनमें आमतौर पर थायामिन (विटामिन B1) की कमी होती है।
वर्निक-कोर्साकॉफ सिंड्रोम के लक्षण
वर्निक एन्सेफैलोपैथी की वजह से संतुलन में कमी देखी जाती है, मतलब ऐसे लोगों को चलते समय लड़खड़ाहट होती है, आँखों की हरकत में समस्या होती है, साथ ही, उनमें भ्रम और सुस्ती की समस्या भी देखी जाती है।
कोर्साकॉफ सिंड्रोम के कारण हाल की घटनाओं को लेकर शुरू में गंभीर स्मृति हानि हो सकती है। ज़्यादा अतीत वाली घटनाओं की याददाश्त कम क्षीण होती है। इस प्रकार, लोग सामाजिक और सुसंगत रूप से बातचीत करने में सक्षम हो सकते हैं, भले ही वे पिछले कुछ दिनों, महीनों या वर्षों या यहां तक कि पिछले कुछ मिनटों की कोई भी बात याद न कर पाएँ। वे यह स्वीकार करने के बजाय कि उन्हें कुछ भी याद नहीं है, बातों को घुमाने-फिराने (कंफ़्यूब्यूलेट) की कोशिश करते हैं। चूंकि वे उन चीजों को याद नहीं रख सकते हैं जो उन्होंने हाल ही में की हैं, उदाहरण के लिए, वे अपनी पसंदीदा पत्रिका को बार-बार पढ़ते हुए नहीं थकते।
वर्निक-कोर्साकॉफ सिंड्रोम का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
डॉक्टरों को उन लोगों में वर्निक-कोर्साकॉफ सिंड्रोम का संदेह होता है जिनमें विशिष्ट लक्षण हैं और जिन्हें एक ऐसा विकार है जिसके कारण थायामिन की कमी (जैसे कि अंडरन्यूट्रिशन) हो सकती है; यह विशेष रूप से अल्कोहल सेवन संबंधी विकार से ग्रस्त कुपोषित लोगों में सामान्य है।
आमतौर पर अन्य कारणों का पता लगाने के लिए कई तरह के परीक्षण किए जाते हैं, जैसे कि ब्लड शुगर और इलेक्ट्रोलाइट स्तर के मापन के लिए रक्त परीक्षण, एक पूर्ण ब्लड सेल काउंट, लिवर क्रियाकलाप संबंधी परीक्षण, और मस्तिष्क की इमेजिंग। कभी-कभी डॉक्टर रक्त में थायामिन के स्तर को भी मापते हैं।
वर्निक-कोर्साकॉफ़ सिंड्रोम का उपचार
शिरा द्वारा (इंट्रावीनस रूप से) थायामिन और फ़्लूड दिया जाता है
वर्निक-कोर्साकॉफ़ सिंड्रोम एक मेडिकल इमरजेंसी है। उपचार में इंट्रावीनस रूप से थायामिन देना शामिल है। यह वर्निक एन्सेफैलोपैथी को ठीक कर सकता है, हालांकि उपचार में देरी होने पर स्वास्थ्य-लाभ प्रायः अधूरा रहता है। उपचार के बावजूद, कोर्साकॉफ़ सिंड्रोम के लक्षण बने रह सकते हैं और ठीक नहीं हो सकते हैं।
वर्निक एन्सेफैलोपैथी का इलाज न किए जाने पर यह घातक हो सकता है, लेकिन विकसित देशों में इससे मौत के मामले शायद ही कभी पाए जाते हैं।