स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस का विवरण

इनके द्वाराKinanah Yaseen, MD, Cleveland Clinic
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

    स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस (स्पॉन्डिलोआर्थरोपैथी या स्पॉन्डिलोआर्थराइटाइडेस भी कहा जाता है) एक शब्द है जो रोगों के एक ऐसे समूह का वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है जो प्रमुख जोड़ की सूजन का कारण बनते है, स्पाइन और दूसरे जोड़ों को प्रभावित करते हैं, और कुछ अन्य गुणों को साझा करते हैं। उदाहरण के लिए, वे पीठ दर्द, आँख की सूजन (यूवेआईटिस), पाचन संबंधी लक्षण और चकत्ते का कारण बन सकते हैं। कुछ मज़बूती से HLA-B27 जीन से जुड़े हुए हैं। क्योंकि वे समान समस्याओं में से कई का कारण बनते हैं और आनुवंशिक विशेषताओं को साझा करते हैं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ये विकार समान कारणों और लक्षणों को पैदा करने के तरीकों को साझा करते हैं।

    स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस रूमैटॉइड अर्थराइटिस की तरह ही जोड़ की सूजन का कारण बनता है। हालांकि, रूमैटॉइड अर्थराइटिस के विपरीत, रूमैटॉइड फ़ैक्टर और एंटी-साइक्लिक सिट्रूलिनेटेड पेप्टाइड (एंटी-CCP) (खून की जांच देखें) आम तौर पर स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस में नकारात्मक होते हैं (इसलिए, इन विकारों को सेरोनिगेटिव स्पॉन्डिलोआर्थ्रोपैथिस भी कहा जाता है)। इन विकारों में शामिल हैं

    स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस इन्फ़्लेमेटरी आंत्र रोग (कभी-कभी एंटरोपैथिक अर्थराइटिस कहा जाता है) के साथ-साथ भी विकसित हो सकता है, स्पाइन के शामिल होने सहित या उसके रहित।

    जुवेलिन-ऑनसेट स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस निचले सिरों को प्रभावित करता है, अक्सर शरीर के उल्टी तरफ़ के जोड़ों को अलग-अलग डिग्री तक प्रभावित करता है और 7 से 16 वर्ष की आयु के लड़कों में सबसे अधिक होता है।

    स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस उन लोगों में भी विकसित हो सकता है जिनमें अन्य स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस (अनडिफ़्रेंशिएटेड स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस) का कोई लक्षण नहीं है। अनडिफ़्रेंशिएटेड स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस का उपचार रिएक्टिव अर्थराइटिस के उपचार के समान है। डिज़ीज़ मोडिफ़ाइंग एंटीरुमेटिक ड्रग्स (DMARD) मीथोट्रेक्सेट और सल्फ़ासेलाज़ीन स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस के लक्षण में आराम देने में मदद कर सकते हैं लेकिन अक्सर ट्यूमर नेक्रोसिस फ़ैक्टर इन्हिबिटर्स या दूसरे बायोलॉजिक एजेंट के समान प्रभावी नहीं होते।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID