संयोजी ऊतक के ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का विवरण

इनके द्वाराAlana M. Nevares, MD, The University of Vermont Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

एक ऑटोइम्यून विकार, जिसमें शरीर द्वारा बनाई जाने वाली एंटीबॉडीज़ या कोशिकाएं शरीर के अपने ऊतकों पर ही हमला करती हैं। कई ऑटोइम्यून विकार संयोजी ऊतकों और विभिन्न प्रकार के अंगों को प्रभावित करते हैं। संयोजी ऊतक संरचनात्मक ऊतक है जो जोड़ों, टेंडन, स्नायुबंधन और रक्त वाहिकाओं को मजबूती प्रदान करता है।

ऑटोइम्यून रूमैटिक विकार में शामिल हैं

रूमैटॉइड अर्थराइटिस और स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस अन्य ऑटोइम्यून विकार के उदाहरण हैं, जो संयोजी ऊतक को प्रभावित करते हैं।

ऑटोइम्यून विकार, संयोजी ऊतक के अलावा शरीर में अन्य ऊतक को प्रभावित कर सकते हैं और संयोजी ऊतक के ऑटोइम्यून विकार से पीड़ित कुछ लोगों में अन्य प्रकार के ऑटोइम्यून विकार होते हैं, जैसे हाशिमोटो थायरॉइडाइटिस (एक ऑटोइम्यून थायरॉयड विकार, जो थायरॉयड ग्लैंड की अतिसक्रियता या निष्क्रियता को जन्म दे सकता है)।

लक्षण

ऑटोइम्यून विकार में, सूजन और इम्यून के रेस्पॉन्स की वजह से संयोजी ऊतक की क्षति हो सकती है, न केवल जोड़ों में और आसपास बल्कि महत्वपूर्ण अंगों जैसे कि गुर्दे और गैस्ट्रोइन्टेस्टिनल ट्रैक्ट के अंगों सहित अन्य ऊतकों में भी। हृदय (पेरीकार्डियम) को घेरने वाली थैली, फेफड़े (प्लूरा) को ढकने वाली झिल्ली, और यहां तक कि मस्तिष्क भी प्रभावित हो सकता है। लक्षणों का प्रकार और गंभीरता इस बात पर निर्भर करती है कि कौन से अंग प्रभावित हैं।

अधिकांश ऑटोइम्यून रूमैटिक विकार, आर्टरीज़ में कोलेस्ट्रॉल जमा होने (प्लाक) के जोखिम को बढ़ाते हैं, जिसकी वजह से आर्टरीज़ सख्त (एथेरोस्क्लेरोसिस) हो जाती हैं।

निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • प्रयोगशाला परीक्षण

  • कभी-कभी स्थापित मानदंड

संयोजी ऊतक का एक ऑटोइम्यून विकार (जिसे ऑटोइम्यून रूमैटिक विकार या ऑटोइम्यून कोलेजन-वैस्कुलर विकार भी कहा जाता है) का इलाज उसके विशेष लक्षण पैटर्न, शरीर की जांच के दौरान निष्कर्ष और लेबोरेटरी टेस्ट के परिणाम (जैसे खून की जांच और बायोप्सी) के आधार पर किया जाता है। इनमें से कुछ विकारों के लिए, डॉक्टर मानदंडों के स्थापित समूह को भी इलाज का आधार बना सकते हैं।

कभी-कभी एक रोग के लक्षण दूसरे रोग के लक्षणों के साथ इतने अधिक मिल जाते हैं कि डॉक्टर उनमें फ़र्क नहीं कर पाते। इस मामले में, विकार को अविभाजित संयोजी ऊतक रोग या ओवरलैप रोग कहा जा सकता है।

उपचार

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स और/या अन्य दवाएँ जो इम्यून सिस्टम को दबाती हैं

संयोजी ऊतक के कई ऑटोइम्यून विकार का इलाज कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, अन्य दवाओं के साथ किया जाता है जो इम्यून सिस्टम (इम्यूनोसप्रेसिव ड्रग्स) को दबाते हैं या दोनों करते हैं।

जो लोग कॉर्टिकोस्टेरॉइड लेते हैं, जैसे कि प्रेडनिसोन, उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस से संबंधित फ्रैक्चर का खतरा होता है। ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने के लिए, इन लोगों को ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएँ दी जा सकती हैं, जैसे कि बिसफ़ॉस्फ़ोनेट, डेनोसुमैब, टेरिपैराटाइड और सप्लीमेंटल विटामिन D और कैल्शियम।

जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स और अन्य दवाओं और खुद ऑटोइम्यून बीमारी द्वारा दबा दिया जाता, उन लोगों में संक्रमण रोकने के लिए दवाएँ दी जाती हैं जैसे फ़ंगस न्यूमोसिस्टिस जीरोवेकिआय (इम्यून की गड़बड़ी वाले लोगों में निमोनिया की रोकथाम देखें)। उनके लिए सुझाया गया टीकाकरण, जैसे इन्फ़्लुएंज़ा टीका, न्यूमोकोकल टीका और कोविड-19 टीका लेना भी महत्वपूर्ण है।

जिन लोगों में ओवरलैप होने वाली बीमारियां होती हैं, डॉक्टर लक्षणों और अंग सही तरह काम न करने पर उनका इलाज करते हैं।

हालांकि संयोजी ऊतक के ऑटोइम्यून विकार से पीड़ित कई लोग, जिन्होंने इन विकारों के कारण होने वाली सूजन को कम करने के लिए अपने आहार को बदलने की कोशिश की है, उनके संबंध में अब तक ऐसा कोई ठोस वैज्ञानिक डेटा प्राप्त नहीं हुआ है जो इस बात की पुष्टि करे कि "एंटी-इंफ्लेमेटरी" आहार ऑटोइम्यून विकार के प्रभाव को कम कर सकता है।