लिवर की बीमारी का विवरण

इनके द्वाराDanielle Tholey, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

    लिवर की बीमारी बहुत सारे अलग-अलग तरीकों से ज़ाहिर हो सकती है। विशिष्ट लक्षणों में निम्न शामिल हैं

    कभी-कभी लिवर की बीमारी के लक्षण स्पष्ट नहीं होते। मिसाल के तौर पर, लक्षणों में थकान, बीमार होने का एहसास, भूख की कमी और हल्के तौर पर वज़न में कमी शामिल हो सकती है। हालांकि, हो सकता है लोग का ध्यान इन लक्षणों पर ना जाए और ये लक्षण दूसरी कई बीमारियों के लिए भी खास हो। इस प्रकार, लिवर की बीमारी को आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है, खासकर इसके शुरुआती चरणों में।

    टेबल

    लिवर और पित्ताशय का दृश्य

    (लिवर तथा पित्ताशय का विवरण भी देखें।)