ट्राइकोमोनास वैजिनाइटिस

इनके द्वाराOluwatosin Goje, MD, MSCR, Cleveland Clinic, Lerner College of Medicine of Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस प्रोटोज़ोआ ट्रिकोमोनस वैजिनालिस की वजह से होने वाला वजाइनल संक्रमण है।

  • ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस आम तौर पर यौन रूप से संचारित होता है।

  • यह हरे या पीले रंग का निर्वहन पैदा कर सकता है, जो भारी मात्रा में हो सकता है, बुरी गंध युक्त, और खुजली या जलन के साथ हो सकता है।

  • अगर लक्षणों से योनी में संक्रमण का संकेत मिलता है, तो डॉक्टर गर्भाशय ग्रीवा से होने वाले डिस्चार्ज और/या फ़्लूड के सैंपल की जांच करते हैं और इसमें ऐसे संक्रामक सूक्ष्मजीवों का पता लगाने हेतु जांच करते हैं, जिनकी वजह से संक्रमण हो सकता है।

  • यौन गतिविधि के दौरान हमेशा कंडोम इस्तेमाल से इस संक्रमण से बचने में मदद मिल सकती है।

  • इलाज मेट्रोनीडाज़ोल या टिनिडाज़ोल से किया जाता है।

(यह भी देखें योनि संक्रमण का अवलोकन।)

प्रोटोज़ोआ एक तरह के परजीवी होते हैं। प्रोटोज़ोआ ट्राइकोमोनास वेजिनेलिस योनि में प्रवेश करने के तुरंत बाद लक्षण पैदा कर सकते हैं, या प्रोटोज़ोआ योनि में या गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय का निचला हिस्सा जो योनि में खुलता है) पर हफ्तों या महीनों तक बिना किसी लक्षण के रह सकता है। मूत्राशय भी संक्रमित हो सकता है। पुरुषों में, प्रोटोज़ोआ आमतौर पर कोई लक्षण नहीं पैदा करता है और लक्षण पैदा किए बिना कुछ दिनों या हफ्तों तक मूत्र पथ में रह सकता है। इस प्रकार, महिलाएं और पुरुष इस बात से अनजान हो सकते हैं कि वे अपने यौन साथी को संक्रमित कर रहे हैं।

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस होने की वजहें

ट्राइकोमोनास से जननांगों में होने वाले संक्रमण (ट्राइकोमोनिएसिस) करीब-करीब हमेशा ही यौन रूप से संचारित होते हैं। पुरुषों या महिलाओं के साथ यौन संपर्क से महिलाएं संक्रमित हो सकती हैं। लेकिन पुरुष केवल महिलाओं के साथ यौन संपर्क से संक्रमित हो सकते हैं, पुरुषों के साथ नहीं। कई लोग जिन्हें यह संक्रमण है, उन्हें गोनोरिया या दूसरे यौन रूप से संचारित संक्रमण भी हो सकते हैं।

क्योंकि प्रोटोज़ोआ महिलाओं में लंबे समय तक बिना लक्षण पैदा किए रह सकते है, यह निर्धारित करना कि संक्रमण कब हुआ और किससे हुआ यह कहना मुश्किल या असंभव हो सकता है।

बच्चों में ट्राइकोमोनिएसिस हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो इसका कारण यौन शोषण हो सकता है।

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस के लक्षण

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस से ग्रसित महिलाओं में हरे या पीले रंग का वजाइनल डिस्चार्ज हो सकता है जो कभी-कभी झागदार, बड़ी मात्रा में या दोनों तरह से हो सकता है। इसमें बुरी गंध आ सकती है। जननांग क्षेत्र में खुजली हो सकती है, और योनि लाल और संवेदनशील (जलन) हो सकती है। नतीजतन, यौन समागम दर्दनाक हो सकता है। मूत्राशय संक्रमित होने पर मूत्रत्याग भी दर्दनाक हो सकता है।

संक्रमण से पेल्विक सूजन की बीमारी और, गर्भवती महिलाओं में, समय से पहले प्रसव पीड़ा और प्रसव हो सकते हैं।

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • गर्भाशय ग्रीवा से निर्वहन और/या तरल पदार्थ के नमूने की जांच

यदि लड़कियों या महिलाओं में योनि निर्वहन होता है जो असामान्य है या जो कुछ दिनों से अधिक समय तक रहता है या योनि के अन्य लक्षण हैं, तो उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

डॉक्टर हरे या पीले झागदार डिस्चार्ज जैसे लक्षणों के आधार ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस होने का संदेह करते हैं। फिर वे निर्वहन, अन्य लक्षणों और संभावित कारणों (जैसे यौन संचारित संक्रमण) के बारे में सवाल पूछते हैं।

निदान की पुष्टि करने के लिए, डॉक्टर एक पेल्विक परीक्षा करते हैं। योनि की जांच करते समय, डॉक्टर एक रुई के स्वॉब के साथ निर्वहन का एक नमूना लेते हैं। नमूने की जांच माइक्रोस्कोप के तहत की जाती है। इस परीक्षण से मिलने वाली जानकारी के साथ, डॉक्टर आम तौर पर लक्षणों की वजह पहचान सकते हैं।

आमतौर पर, डॉक्टर अन्य यौन संचारित संक्रमणों के परीक्षण के लिए गर्भाशय ग्रीवा से तरल पदार्थ का एक नमूना लेने के लिए एक स्वॉब का भी उपयोग करते हैं।

अगर बच्चों को ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस है, तो डॉक्टर यह तय करने के लिए उनका मूल्यांकन करते हैं कि कहीं इसकी वजह यौन शोषण तो नहीं है।

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस का इलाज

  • मेट्रोनिडाज़ोल या टिनिडाज़ोल

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस से ग्रसित महिलाओं का इलाज मुंह से दी जाने वाली मेट्रोनीडाज़ोल से किया जाता है। यौन साथियों का इलाज एक ही समय किया जाना चाहिए। इसका वैकल्पिक इलाज मुंह से टिनिडाज़ोल लेना है।

यौन समागम के दौरान, संक्रमण के संचरण को रोकने में मदद करने के लिए संक्रमण का समाधान होने तककंडोम का उपयोग किया जाना चाहिए।

ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस की रोकथाम

मौखिक, गुदा और जननांग सेक्स के दौरान हमेशा कंडोम का सही तरीके से इस्तेमाल करने से इस संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है। हालाँकि, ट्राइकोमोनास वेजिनेलिस प्रोटोज़ोआ उन क्षेत्रों को संक्रमित कर सकता है जो कंडोम से आवरित नहीं होते हैं। इसलिए कंडोम लोगों को संक्रमित होने से पूरी तरह से नहीं बचाता है।

आगे दिए गए आम उपायों से भी ट्राइकोमोनल वैजिनाइटिस से बचने में मदद मिल सकती है:

  • सुरक्षित यौन प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करने (यौन साथियों की संख्या कम करना, ज़्यादा जोखिम वाले यौन साथी न होना [जिन लोगों के कई यौन साथी होते हैं या जो सुरक्षित सेक्स नहीं करते हैं]) या म्यूचुअल मोनोगामी या संयम रखने से STI होने का जोखिम कम हो जाता है

  • संक्रमण का तुरंत निदान और उपचार (अन्य लोगों में प्रसार को रोकने के लिए)

  • संक्रमित लोगों के यौन संपर्कों की पहचान, इसके बाद इन संपर्कों की काउंसलिंग या उपचार

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID