हथेलियों और पैरों का डर्माटाईटिस

(डायशिड्रॉटिक डर्माटाईटिस)

इनके द्वाराThomas M. Ruenger, MD, PhD, Georg-August University of Göttingen, Germany
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

हथेलियों और पैरों का डर्माटाईटिस एक क्रोनिक डर्माटाईटिस है जिसमें हथेलियों पर, पैरों पर या दोनों पर त्वचा लाल, पपड़ीदार और मोटी हो जाती है।

(डर्माटाईटिस का विवरण भी देखें।)

हथेलियों और पैरों का डर्माटाईटिस अक्सर पहले छोटे-छोटे फफोलों के रूप में शुरू होता है (जिसे डायशिड्रॉटिक डर्माटाईटिस कहते हैं)। हालांकि, यह एक मिथ्या नाम है, क्योंकि डायशिड्रॉटिक का मतलब असामान्य पसीने के कारण होता है, लेकिन हाथ और पैर के डर्माटाईटिस का पसीने या असामान्य पसीने की ग्रंथियों से कोई लेना-देना नहीं है।

हथेलियों और पैरों का डर्माटाईटिस एटोपिक डर्माटाईटिस या एलर्जिक कॉन्टेक्ट डर्माटाईटिस का एक प्रकटन हो सकता है।

बार-बार या लंबे समय तक पानी से संपर्क (जैसे, बार-बार हाथ धोना या पानी या गीले पदार्थों के साथ काम), विशेष रूप से डिटर्जेंट के साथ, इस रोग का एक आम ट्रिगर है, विशेष रूप से ऐसे लोगों में जिनको एटोपिक डर्माटाईटिस, हे बुखार और दमा हैं (इस संयोजन को अटॉपी कहते हैं)।

डायशिड्रॉटिक डर्माटाईटिस के सबसे तीव्र रूप को पॉम्फॉलिक्स कहते हैं। पॉम्फॉलिक्स में नन्हे-नन्हे फफोले होते हैं जो मिलकर बड़े फफोले बन जाते हैं।

हथेलियों और पैरों के डर्माटाईटिस के लक्षण

हथेलियों और पैरों के डर्माटाईटिस के लक्षणों में हथेलियों और पैरों की त्वचा की लालिमा, लेकिनत और मोटाई शामिल हैं। ये लक्षण बढ़कर, हथेलियों, अंगुलियों के सिरों या तलुवों पर खुजलीदार छोटे-छोटे फफोलों या बड़े फफोलों का रूप ले सकते हैं। ये फफोले फट सकते हैं, जिससे तरल का रिसाव होता है और परत पड़ जाते हैं। ये फफोले, लोगों को नज़र आने वाला पहला लक्षण हो सकते हैं।

लक्षण आ-जा सकते हैं। त्वचा संक्रमित हो सकती है (जैसे, किसी बैक्टीरिया या फ़ंगस से)।

डायशिड्रॉटिक डर्माटाईटिस (पैर)
विवरण छुपाओ
इस फोटो में डायशिड्रॉटिक डर्माटाईटिस से ग्रस्त व्यक्ति की पैर की अंगुलियों के इर्द-गिर्द फफोले और तलवे की पपड़ीदार त्वचा देखी जा सकती है।
डॉ. पी. मराज़ी/SCIENCE PHOTO LIBRARY

हथेलियों और पैरों के डर्माटाईटिस का निदान

  • त्वचा का स्वरूप

डॉक्टर त्वचा के स्वरूप और व्यक्ति के इतिहास के आधार पर हथेलियों और पैरों के डर्माटाईटिस का निदान करते हैं।

हथेलियों और पैरों के डर्माटाईटिस का इलाज

  • जब संभव हो, तो कारण का उपचार करें

  • कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड

  • फ़ोटोथेरेपी

  • कभी-कभी एंटीबायोटिक्स

अगर कारण ज्ञात हो, तो उसका इलाज किया जाता है।

लोगों को कॉन्टेक्ट एलर्जिन्स से और त्वचा उत्तेजकों से बचना चाहिए, विशेष रूप से पानी और डिटर्जेंट के बार-बार या लंबे संपर्क से।

सूजन से राहत के लिए कभी-कभी, त्वचा पर लगाई जाने वाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड दी जाती हैं। एंटीहिस्टामाइन से खुजली में राहत मिल सकती है।

फ़ोटोथेरेपी (अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश से संपर्क) से मदद मिल सकती है; कभी-कभी, फ़ोटोथेरेपी से पहले प्रभावित स्थान को सोरालेन के घोल में डुबोया जाता है।

हथेलियों और पैरों के गंभीर डर्माटाईटिस के लिए, मुंह से कॉर्टिकोस्टेरॉइड ली जा सकती हैं या कभी-कभी उनके इंजेक्शन लगाए जा सकते हैं, लेकिन उनका कम समय के लिए इस्तेमाल ही बेहतर है। कभी-कभी, अगर लंबे समय तक इम्यूनोसप्रेसिव इलाज ज़रूरी हो तो, साइक्लोस्पोरिन, माइकोफ़ेनोलेट या मीथोट्रेक्सेट के इंजेक्शन दिए जा सकते हैं।

संक्रमणों का इलाज आम तौर पर एंटीबायोटिक्स से किया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID