पेल्विस आपके कूल्हों के बीच हड्डियों का एक समूह है। ये हड्डियां निचले पेट के अंगों, जैसे मूत्राशय और आंत्र, और महिला अंगों जैसे गर्भाशय (कोख) और अंडाशय को घेरती हैं। इन अंगों में दर्द पेल्विक क्षेत्र में महसूस होता है और इसे कभी-कभी पेल्विक दर्द कहा जाता है। महिलाओं में पेल्विक दर्द आम है लेकिन बहुत गंभीर हो सकता है।
पेल्विक दर्द हल्का या गंभीर हो सकता है और आपके पेल्विक क्षेत्र को संवेदनशील महसूस करा सकता है
दर्द अचानक आ सकता है और लगातार हो सकता है या आ सकता है और जा सकता है
कई महिलाओं को माहवारी से ठीक पहले या उसके दौरान ऐंठन होती है, जो सामान्य है
अचानक, तीव्र पेल्विक दर्द महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें—यह एक गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है
पेल्विक दर्द का क्या कारण है?
पेल्विक दर्द का सबसे आम कारण निम्नलिखित है:
आपकी माहवारी होने से ऐंठन (माहवारी में ऐंठन)
आपको माहवारी के बीच भी ऐंठन हो सकती है, जब आपका शरीर एक अंड रिलीज़ करता है (जिसे अंडोत्सर्ग कहा जाता है)।
पेल्विक दर्द के सबसे खतरनाक कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:
एपेंडिसाइटिस- आपके एपेंडिक्स में संक्रमण, आपकी छोटी और बड़ी आंतों के बीच स्थित एक छोटा अंग
फटी हुई अस्थानिक गर्भावस्था गलत स्थान पर स्थित गर्भावस्था, जैसे कि आपके फैलोपियन ट्यूब में, जो आपके अंडाशय को आपके गर्भाशय (कोख) से जोड़ती है
मुड़ा हुआ अंडाशय
रक्त वाहिका या अंग में रक्तस्राव या फटना
यदि आपको इन कारणों में से एक है, तो डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ सकती है।
पेल्विक दर्द के अन्य कारणों में शामिल हैं
आपके अंडाशय के साथ समस्याएं—जैसे अंडाशय पर पुटी
आपके फैलोपियन ट्यूब के साथ समस्याएं—जैसे कि उनमें संक्रमण
आपके मूत्राशय के साथ समस्याएं—जैसे संक्रमण या मूत्राशय की पथरी
आपके बड़े आंत्र के साथ समस्याएं—जैसे कब्ज़, आंत्रशोथ, या डायवर्टीक्युलाइटिस
गर्भावस्था, जैसे किमिसकेरेज (आकस्मिक गर्भपात)
विभिन्न अंगों का कैंसर
मुझे पेल्विक दर्द के लिए डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
यदि आपको पेल्विक दर्द हो और इनमें से कोई भी चेतावनी संकेत हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं:
चक्कर आना, बेहोशी या शॉक (रक्तचाप में खतरनाक रूप से कम गिरावट)
बुखार या ठंड लगना
अचानक, तीव्र दर्द, खासकर यदि आप भी मतली या उलटी होने जैसा अनुभव कर रहे हैं, उलटी हो रही है, और बहुत पसीना आ रहा है
उसी दिन डॉक्टर को दिखाएं यदि आपको पहले कभी पेल्विक दर्द नहीं हुआ है और दर्द लगातार और अधिक खराब हो रहा है।
यदि आपको माहवारी बंद होने के बाद (रजोनिवृत्ति) पेल्विक दर्द और योनी से रक्तस्राव होता है, तो उसी दिन या एक सप्ताह के भीतर डॉक्टर को दिखाएं।
यदि आपको पेल्विक दर्द रहता है, लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं हैं, तो जब आप चाहें डॉक्टर को दिखा सकते हैं लेकिन कई दिनों की देरी से आमतौर पर कोई समस्या नहीं होती हैं।
जब मैं पेल्विक दर्द के लिए डॉक्टर के पास जाऊंगी तो क्या होगा?
डॉक्टर आपसे आपके दर्द के बारे में सवाल पूछेंगे और एक परीक्षा करेंगे। आपके कुछ परीक्षण भी किए जा सकते हैं:
आपके मूत्र पर परीक्षण यह बताने के लिए कि क्या आप गर्भवती हैं या यदि आपको UTI है (मूत्र पथ के संक्रमण)
अल्ट्रासाउंड, CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) (परीक्षण जो आपके पेल्विक क्षेत्र के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं)
यदि आपको बहुत बुरा या स्थायी दर्द है और अन्य परीक्षण यह नहीं दिखाते हैं कि इसका कारण क्या है, तो आपको लैपरोस्कोपी नामक एक सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रक्रिया के साथ, डॉक्टर आपको सुलाने के लिए दवा देते हैं (संज्ञाहरण / एनेस्थीसिया)। डॉक्टर तब आपकी नाभि के ठीक नीचे एक छोटा सा चीरा लगाते हैं और यह देखने के लिए एक ट्यूब दाखिल करते हैं कि समस्या क्या है।
डॉक्टर पेल्विक दर्द का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर यदि कर सकते हैं तो वे आपके पेल्विक दर्द के कारण का इलाज करते हैं। वे आपको दर्द की दवा दे सकते हैं ताकि आप बेहतर महसूस कर सकें जब तक कि वे यह पता न लगा लें कि आपके दर्द का कारण क्या है। लेकिन डॉक्टरों के लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपके दर्द का कारण क्या है और न केवल दवा के साथ दर्द को ठीक करें।