योनि निर्वहन क्या है?
योनि निर्वहन तरल पदार्थ है जो आपकी योनि (जन्म नलिका) से निकलता है।
क्या योनि निर्वहन सामान्य है?
सभी महिलाओं को कई बार कुछ मात्रा में योनि निर्वहन होता है। सामान्य योनि निर्वहन दूधिया सफेद या पतला और स्पष्ट होता है, बिना किसी गंध के।
योनि निर्वहन कब असामान्य है?
योनि निर्वहन असामान्य है अगर यह निम्नलिखित है:
सामान्य से भारी या गाढ़ा
सफेद और भारी और भद्दा (पनीर की तरह)
भूरा, हरा, पीला या थोड़ा रक्तरंजित
बदबूदार, मछली जैसी गंध
असामान्य योनि निर्वहन के साथ, आपको वल्वा (योनि के मुख के बाहर का क्षेत्र) में खुजली, जलन, चकत्ते या दर्द भी हो सकता है।
असामान्य योनि निर्वहन का क्या कारण है?
वेजाइनल डिस्चार्ज के अधिकांश कारण खतरनाक नहीं होते हैं।
असामान्य योनि निर्वहन का सबसे आम कारणहै:
आपकी योनी में संक्रमण—यीस्ट संक्रमण या यौन संचारित संक्रमण—जैसे प्रमेह, ट्राइकोमोनिएसिस और क्लेमाइडिया
असामान्य योनि निर्वहन के अन्य कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं:
क्रीम, पाउडर, साबुन, या अन्य चीज़ें जो आपके वल्वा को छूती हैं और जलन का कारण बनती हैं
यदि आप रजोनिवृत्ति को पार कर चुकी हैं, तो आपकी योनि पतली और सूखी होना
बच्चों में योनि निर्वहन के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:
मल (शौच) पास करने के बाद अपर्याप्त रूप से पोंछने या हाथ न धोने के कारण संक्रमण
बबल बाथ या साबुन में रसायन
योनि में कुछ फंसा होना, जैसे टॉयलेट पेपर का टुकड़ा या खिलौना
यौन शोषण
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
यदि आपको योनि से निर्वहन हो और इनमें से कोई भी चेतावनी संकेत हो तो एक दिन के भीतर डॉक्टर को दिखाएं:
पेल्विक दर्द
मवाद जैसा दिखने वाला निर्वहन
बुखार
आपके योनि निर्वहन में मल (शौच)
रजोनिवृत्ति के बाद रक्तरंजित निर्वहन
एक बच्चे को बुखार या पीले या हरे रंग का निर्वहन होता है जिसमें मछली जैसी गंध होती है, संभवतः यौन दुर्व्यवहार से STI (यौन संचारित संक्रमण) हो सकता है। उस दिन इस बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं।
यदि आपको असामान्य स्राव हो लेकिन चेतावनी के कोई संकेत न हों तो कुछ दिनों के भीतर डॉक्टर को दिखाएं।
खमीर संक्रमण
यदि आपको पहले खमीर संक्रमण हो चुका है, तो संभवतः आपको हर बार विशिष्ट लक्षण होने पर डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि आपको अन्य लक्षण भी न हों। विशिष्ट लक्षण आपके वल्वा में गाढ़ा, सफेद और भारी और भद्दा निर्वहन और खुजली और जलन है। खमीर संक्रमण का इलाज ऐंटिफंगल दवाओं से किया जाना चाहिए।
जब मैं डॉक्टर के पास जाऊंगी तो क्या होगा?
डॉक्टर आपके योनि निर्वहन और किसी अन्य लक्षण के बारे में सवाल पूछेंगे।
डॉक्टर आमतौर पर एक पेल्विक परीक्षा करते हैं। पेल्विक परीक्षा के दौरान, आपके डॉक्टर आपकी योनि के अंदर देखते हैं, एक छोटे से उपकरण जिसे स्पेक्युलम कहा जाता है, उससे पकड़ कर योनि को खोलेंगे। डॉक्टर परीक्षण के लिए निर्वहन का नमूना लेने के लिए कॉटन स्वॉब का उपयोग कर सकते हैं।
डॉक्टर असामान्य योनि निर्वहन का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर यदि कर सकते हैं तो वे आपके निर्वहन के कारण का इलाज करते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आपको बैक्टीरिया से संक्रमण है, तो डॉक्टर आपको मौखिक रूप से लेने के लिए एंटीबायोटिक्स देंगे।
यदि आपको दर्द और खुजली महसूस हो रही है, तो डॉक्टर आपको कई अन्य सुझाव भी दे सकते हैं:
अपने वल्वा को यथासंभव साफ रखें
अपने वल्वा पर बर्फ पैक लगाए
उष्ण बाथटब में भिगोएं
क्रीम, पाउडर, साबुन, या अन्य वस्तुओं का उपयोग करना बंद करें जो आपके वल्वा की जलन का कारण बनते हैं
दवाएं (जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम) लगाएं