कैंडिडिआसिस क्या है?
कैंडिडिआसिस, कैंडिडा यीस्ट के संक्रमण को कहते हैं। चूंकि यीस्ट एक प्रकार का कवक होता है, अतः कैंडिडिआसिस एक फ़ंगल संक्रमण है, पर इसे आम तौर पर यीस्ट संक्रमण कहा जाता है। कैंडिडा यीस्ट आम तौर पर आपके शरीर पर कम संख्या में निवास करता है जिससे कोई लक्षण पैदा नहीं होते हैं। लेकिन कभी-कभी इसकी अतिवृद्धि हो सकती है या संक्रमण हो सकता है।
यीस्ट संक्रमण आम तौर पर आपके शरीर की सतह पर होते हैं, जिसमें आपकी त्वचा, मुंह, या योनि शामिल हैं
कभी-कभी कमज़ोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों के आंतरिक अंगों में यीस्ट संक्रमण हो जाता है (सिस्टेमिक कैंडिडिआसिस), जो जानलेवा हो सकता है
यीस्ट संक्रमण से लालिमा, ददोरे, खुजली, सूजन, या क्रीमी सफ़ेद चकत्ते हो सकते हैं
कुछ डायपर रैश यीस्ट संक्रमण के कारण होते हैं
डॉक्टर क्रीम से या मुंह से ली जाने वाली दवाओं से यीस्ट संक्रमणों का उपचार करते हैं
यीस्ट संक्रमण क्यों होता है?
यीस्ट संक्रमण कैंडिडा यीस्ट से होता है, जो कि एक ऐसा कवक है जो आमतौर पर आपके शरीर पर कम संख्या में निवास करता है। संख्या कम होने के कारण आपको इसका पता नहीं चलता है। पर यदि यीस्ट बहुत अधिक बढ़ जाए तो आपको ददोरा हो सकता है।
यीस्ट की बहुत अधिक वृद्धि के कुछ कारण इस प्रकार हैं:
कसा हुआ अंडरविअर, ब्रा या ऐसे अन्य कपड़े पहनना जो पसीने को आपके शरीर के करीब रखते हैं
शिशुओं को गीले या गंदे डायपरों में लंबे समय तक रखना
डायबिटीज होता है
HIV संक्रमण या कैंसर जैसे विकारों के कारण प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर होना
एंटीबायोटिक्स लेना
यीस्ट को आपके शरीर के अंधेरे और नम स्थानों में रहना पसंद होता है। इसलिए इन स्थानों में यीस्ट संक्रमण अधिक आम होते हैं:
मोटापाग्रस्त लोगों में त्वचा की तहों के नीचे
मुंह में
महिलाओं के स्तनों के नीचे
जाँघों के बीच वाले स्थान या योनि में
यीस्ट संक्रमण के लक्षण क्या हैं?
लक्षण यीस्ट संक्रमण के स्थान पर निर्भर करते हैं:
आपकी त्वचा पर: चमकीला लाल, कच्चा ददोरा
आपकी योनि में: सफ़ेद चकत्ते और योनि से सफ़ेद, पनीर जैसा स्राव
आपके मुंह में: सफ़ेद चकत्ते (थ्रश)
आपके मुंह का कोना: त्वचा में दरारें
मुंह के अंदरूनी हिस्से में क्रीम रंग के सफ़ेद पैच दिखाई देते हैं और उन्हें खरोंचने पर उनसे खून निकल सकता है। यह थ्रश में खासतौर पर दिखाई देता है, जो कैंडिडा के इन्फेक्शन की वजह से होता है।
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
यह फ़ोटो एंगुलर काइलाइटिस (जिसे कभी-कभी परलैश कहा जाता है) को दिखाता है जो मुंह के कोनों पर कैंडिडा इंफ़ेक्शन की वजह से होता है।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
कैंडिडा की वजह से नाखून में होने वाले इन्फेक्शन से नेल प्लेट (नाखून के निचले हिस्से में दिखाई देने वाला—ओनिकोमाइकोसिस), नाखून के किनारे (पैरोनाइकिया) या दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
इमेज सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के ज़रिए CDC/शैरी ब्रिंकमैंन के सौजन्य से।
इस तस्वीर में यीस्ट कैंडिडा के कारण होन वाले चकत्तों को दिखाया गया है।
थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।
इस फोटो में यीस्ट संक्रमण के कारण योनि में सूजन और लालिमा तथा उससे हो रहा सफ़ेद स्राव देखा जा सकता है।
बायोफोटो एसोसिएट/SCIENCE PHOTO LIBRARY
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे यीस्ट संक्रमण है?
डॉक्टर प्रभावित स्थान को देखने मात्र से आम तौर पर बता सकते हैं कि आपको यीस्ट संक्रमण है। पुष्टि के लिए डॉक्टर उसके नन्हे से टुकड़े को माइक्रोस्कोप के नीचे देखने के लिए खुरचकर निकाल सकते हैं।
डॉक्टर खमीर संक्रमण का इलाज कैसे करते हैं?
उपचार यीस्ट संक्रमण के स्थान पर निर्भर करता है।
आपकी त्वचा पर हुए संक्रमणों के लिए, डॉक्टर आपसे:
प्रभावित स्थान पर एंटीफंगल क्रीम, पाउडर, या अन्य उत्पाद लगवाएँगे
त्वचा को सूखा रखवाएँगे (जैसे, शिशु के डायपर को अधिक जल्दी बदलना)
यदि संक्रमण गंभीर हो तो मुंह से ली जाने वाली दवाओं का सेवन करवाएँगे
आपकी योनि में यीस्ट संक्रमण के लिए, डॉक्टर आपसे:
आपकी योनि के अंदर और बाहर कोई एंटीफंगल क्रीम लगवाएँगे
कभी-कभी, मुंह से ली जाने वाली दवाओं का सेवन करवाएँगे
वयस्कों में थ्रश के लिए, डॉक्टर आपसे:
कोई एंटीफंगल दवा का सेवन करवाएँगे
कभी-कभी लिक्विड एंटीफंगल दवा (निस्टेटिन) से कुल्ला करवाएँगे
शिशुओं में थ्रश के लिए, डॉक्टर आपसे आपके शिशु के मुंह के अंदर कोई लिक्विड एंटीफंगल दवा लगवाएँगे।