अस्थानिक गर्भावस्था

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी क्या है?

  • एक्टोपिक गर्भावस्था तब होती है, जब एक निषेचित अंडा गलत जगह पर जुड़ जाता है, जैसे कि फैलोपियन ट्यूब में

  • एक्टोपिक गर्भावस्था के परिणामस्वरूप बच्चे का जन्म नहीं होता है

  • यदि तुरंत निदान और इलाज नहीं किया गया, तो यह महिला में जानलेवा रक्तस्राव का कारण बन सकता है

एक स्वस्थ प्रेग्नेंसी में, एक शुक्राणु एक अंडे में प्रवेश करता है (फ़र्टिलाइज़ करता है) जिस समय अंडा आपकी किसी फैलोपियन ट्यूब में होता है। आपके फैलोपियन ट्यूब आपके अंडाशय (जहां आपके अंडे जमा होते हैं) को आपके गर्भाशय (कोख) से जोड़ते हैं। फ़र्टिलाइज़ हुआ अंडा, जो एक थैली में होता है, फिर आपके गर्भाशय में चला जाता है और बढ़ने के लिए वहां जुड़ जाता है।

अस्थानिक गर्भावस्था: गलत स्थान पर स्थित गर्भावस्था

आमतौर पर, अंड का फैलोपियन ट्यूब में गर्भाधान होता है और गर्भाशय में आरोपित हो जाता है। हालांकि, अगर फ़ैलोपियन ट्यूब संकुचित है या उसमें रुकावट है, तो अंडा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है या फ़ंस सकता है। गर्भाधान हुआ अंडा शायद कभी भी गर्भाशय तक न पहुंचे, जिसके परिणामस्वरूप एक्टोपिक (अस्थानिक) गर्भावस्था होती है।

अस्थानिक गर्भावस्था कई अलग-अलग स्थानों में स्थित हो सकती है, जिसमें फैलोपियन ट्यूब, अंडाशय, गर्भाशय ग्रीवा और पेट शामिल हैं।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी में, फ़र्टिलाइज़ हुआ अंडा आपके गर्भाशय से नहीं जुड़ता है। इसके बजाय, यह किसी और जगह पर जुड़ता है। यह आपके फैलोपियन ट्यूब में से एक में, आपके गर्भाशय की दीवार में, या आपके गर्भाशय के बाहर आपके पेट में जुड़ सकता है।

  • फ़र्टिलाइज़ हुआ अंडा आपके गर्भाशय के बाहर सही ढंग से नहीं बढ़ पाता है

  • अंडे को थामने वाली थैली फट जाएगी, आमतौर आपके गर्भवती होने के लगभग 6 से 16 सप्ताह के बाद

  • जब थैली फट जाती है तो बहुत खून बहता है

  • भ्रूण जीवित नहीं रहता

  • एक्टोपिक प्रेग्नेंसी से पेट के निचले हिस्से में दर्द और योनि से ब्लीडिंग हो सकती है

  • अगर इलाज नहीं किया जाता है, तो एक्टोपिक प्रेग्नेंसी जानलेवा होती है

  • कभी-कभी लक्षण आपके गर्भवती होने से पहले ही शुरू हो जाते हैं

  • आपके जीवन को बचाने के लिए, डॉक्टर सर्जरी करते हैं या आपको एक्टोपिक प्रेग्नेंसी को कम करने के लिए एक दवा देते हैं

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के लक्षण क्या हैं?

अगर अंडे वाली थैली फटी नहीं है, तो आपमें ये लक्षण नहीं भी हो सकते हैं, और हो भी सकते है:

  • आपकी योनि से ब्लीडिंग या स्पॉटिंग

  • आपके पेट के निचले भाग में ऐंठन या दर्द

अगर अंडे को पकड़ने वाली थैली फट जाती है, तो आपको ये हो सकता है:

  • आपके निचले पेट में तीव्र, लगातार दर्द

  • आपकी योनि (बर्थ कैनाल) से गंभीर ब्लीडिंग

  • आपके पेट के अंदर गंभीर ब्लीडिंग (जहां यह नहीं देखा जा सकता है)

गंभीर ब्लीडिंग से बेहोशी, पसीना या सिर चकराने जैसा अनुभव हो सकता है। आपका रक्तचाप खतरनाक रूप से कम हो सकता है (एक स्थिति जिसे कहा जाता है- शॉक), और आप मर सकते हैं।

अगर मुझे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी है तो डॉक्टर कैसे इसका पता लगा पाते हैं?

अगर आप बच्चा जनने की उम्र की हैं और पेट के निचले हिस्से में दर्द या योनि से खून बह रहा है, बेहोश है, या सदमे में हैं, तो आपका डॉक्टर प्रेग्नेंसी टैस्ट करेगा। अगर प्रेग्नेंसी टैस्ट पॉज़िटिव है या आप जानती हैं कि आप गर्भवती हैं:

  • प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए आपकी योनि के अंदर डॉक्टर एक अल्ट्रासाउंड करेंगे

  • आपके रक्त में प्रेग्नेंसी हार्मोन के स्तर को मापने के लिए आपके रक्त की जांच होगी

अल्ट्रासाउंड अपने अंदर की चलती तस्वीरें बनाने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है। इससे डॉक्टर देख सकते हैं कि प्रेग्नेंसी आपके गर्भाशय में है या नहीं। हालांकि, अगर यह आपकी प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में है, तो डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करके भ्रूण का पता नहीं लगा पाएंगे। फिर आपका डॉक्टर तय करेगा कि आपके लक्षणों के आधार पर क्या करना है और आपके रक्त में प्रेग्नेंसी का हार्मोन कितना है।

अगर आपके लक्षण गंभीर हैं, तो डॉक्टर आपकी नाभि के ठीक नीचे एक छोटा सा चीरा लगा सकते हैं और एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए एक देखने वाली ट्यूब (लैप्रोस्कोप) डाल सकते हैं।

डॉक्टर एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का इलाज कैसे करते हैं?

महिला की जान बचाने के लिए अस्थानिक गर्भावस्था को जल्द से जल्द समाप्त करना अनिवार्य है ।

दवाई

अगर एक्टोपिक प्रेग्नेंसी फटी नहीं है और अभी भी छोटी है, तो डॉक्टर आपको मेथोट्रेक्सेट नामक दवा का एक शॉट दे सकते हैं। इस दवा से एक्टोपिक प्रेग्नेंसी सिकुड़कर गायब हो जाती है। कभी-कभी मेथोट्रेक्सेट काम नहीं करता है और आपको सर्जरी की आवश्यकता होती है।

सर्जरी

आमतौर पर, वे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी को हटाने के लिए सर्जरी करेंगे। ज़्यादातर वे एक पतली ट्यूब (लेप्रोस्कोप) के माध्यम से सर्जरी करते हैं। अगर संभव हो, तो आपका डॉक्टर केवल एक्टोपिक प्रेग्नेंसी को हटाएंगे।

अगर एक्टोपिक प्रेग्नेंसी आपकी फैलोपियन ट्यूब में है, तो कभी-कभी डॉक्टर को फैलोपियन ट्यूब को भी निकालना पड़ सकता है।