एमनियोटिक फ्लूइड क्या है?
एमनियोटिक फ़्लूड वह तरल पदार्थ है जो आपके गर्भवती होने पर भ्रूण (बच्चे) के चारों ओर होता है। एमनियोटिक फ्लूइड एमनियोटिक थैली में होता है। जब आप गर्भवती होती हैं तो आपके गर्भाशय (कोख) के अंदर एमनियोटिक थैली बनती है। इसमें भ्रूण और एमनियोटिक फ़्लूड होता है। जब लेबर शुरू होता है, तो आपकी एमनियोटिक थैली खुल जाती है (फट जाती है) और एमनियोटिक फ्लूइड बाहर निकल जाता है। इसे "आपके पानी की थैली फ़टना" कहा जाता है।
इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन क्या है?
इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन एमनियोटिक फ्लूइड या थैली का इन्फेक्शन है। यह तब होता है जब आपकी योनि (बर्थ कैनाल) से बैक्टीरिया (रोगाणु) आपके गर्भाशय में जाते हैं। इन्फेक्शन आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। यह आपके लिए गंभीर समस्या भी पैदा कर सकता है।
आपके पानी की थैली फटने के बाद बैक्टीरिया आपके गर्भाशय में अधिक आसानी से प्रवेश कर सकते हैं
अगर आपकी योनि में कुछ बैक्टीरिया हैं, जैसे स्ट्रेप्टोकोकी (स्ट्रेप), तो आपको इन्फेक्शन होने की अधिक संभावना है
जब आपके पानी की थैली फटती है और जब आपकी डिलीवरी होती है, तो इन्फेक्शन की संभावना अधिक होती है
इसलिए डॉक्टर पानी की थैली टूटने के 24 घंटे में बच्चे को डिलीवर करने की कोशिश करते हैं
इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?
हो सकता है आपको कई लक्षण न हों, या आपको निम्नलिखित का अनुभव हो सकता है:
बुखार
पेट के निचले हिस्से में दर्द
आपकी योनि से दुर्गंध आना
आप या आपके बच्चे की हृदय दर तेज़ होना
इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन के जोखिम क्या हैं?
आपके बच्चे के लिए, इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन इन समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकता है:
समय से पहले डिलीवरी
डिलीवरी के समय आपके बच्चे के रक्त में बहुत कम ऑक्सीजन होना
इन्फेक्शन, जैसे रक्तप्रवाह में इन्फेक्शन
दौरे (अचानक,झटके के साथ हिलना)
सेरेब्रल पाल्सी (दिमाग की क्षति जो आपके बच्चे की मांसपेशियों को प्रभावित करती है)
मौत
आपके लिए, इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन होने से इन समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है:
रक्तप्रवाह संक्रमण
अपने बच्चे को जन्म देने के लिए सर्जरी की आवश्यकता, जिसे सिज़ेरियन सेक्शन कहा जाता है (सी-सेक्शन)
डिलीवरी के दौरान चीरे लगाने पर इन्फेक्शन (डॉक्टरों द्वारा लगाए गए कट)
डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग
आपके गर्भाशय के चारों ओर मवाद (फोड़ा) जमा होना
आपके पैरों में रक्त के थक्के
अगर मुझे इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन है तो डॉक्टर कैसे इसका पता लगा पाते हैं?
डॉक्टर आमतौर पर शारीरिक जांच करके बता सकते हैं कि क्या आपको इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन है
अगर आपके डॉक्टर को लगता है कि आपको इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन है, तो आपके रक्त की जांच की जा सकती है
अगर आपके पानी की थैली समय से पहले फट गई है या अगर आप प्रेग्नेंसी के 37 सप्ताह से पहले आप डिलीवरी के दर्द में हैं, तो डॉक्टर आपके एमनियोटिक फ्लूइड के सैंपल की भी जांच कर सकते हैं
डॉक्टर इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन का इलाज कैसे करते हैं?
इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए, डॉक्टर ये करेंगे:
आपको IV एंटीबायोटिक्स देंगे (सीधे आपकी नस में)
आपके बच्चे को जल्द से जल्द डिलीवर करेंगे
मैं इंट्रा-एमनियोटिक इन्फेक्शन को कैसे रोक सकता हूं?
इंट्रा-एम्नियोटिक इन्फेक्शन को रोकने के लिए आप बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन डॉक्टर कुछ चीजें कर सकते हैं:
अगर आपके पानी की थैली समय से पहले फट जाती है, तो डॉक्टर आपकी पैल्विक जांच तभी करेंगे जब उन्हें ऐसा करना ज़रूरी लगेगा
डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स भी देंगे, या तो मुंह से या नस के माध्यम से