सिज़ेरियन प्रसव (सी-सेक्शन)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

सिज़ेरियन प्रसव (सी-सेक्शन) क्या है?

सी-सेक्शन आपके पेट और गर्भाशय में चीरा लगाने के माध्यम से आपके बच्चे के प्रसव के लिए सर्जरी है।

सिज़ेरियन प्रसव
विवरण छुपाओ
सिज़ेरियन प्रसव के लिए, पेट में और गर्भाशय में एक चीरा लगाया जाता है। यह चीरा आमतौर पर गर्भाशय के निचले हिस्से में एक क्षैतिज चीरा होता है।

मुझे सी-सेक्शन की आवश्यकता क्यों होगी?

आपको सी-सेक्शन की आवश्यकता हो सकती है यदि डॉक्टर को लगता है कि आपके या आपके बच्चे के लिए आपके बच्चे को योनि सेजन्म देने की तुलना में यह ज़्यादा सुरक्षित होगा, जैसे कि निम्नलिखित स्थिति में:

  • आपकी प्रसव पीड़ा लंबे समय तक चल रही है

  • आपका बच्चा असामान्य स्थिति में है, जैसे कि ब्रीच (शरीर का नीचे का हिस्सा पहले)

  • आपका बच्चा खतरे में है (भ्रूण संकट) और तुरंत डिलीवरी कराने की ज़रूरत है

  • आपको बहुत अधिक रक्तस्त्राव हो रहा है

  • आपका पहले सी-सेक्शन हुआ था

अगर मेरा पहले सी-सेक्शन हुआ था तो क्या मैं योनि से बच्चे की प्रसव कर सकती हूँ?

आप अपने बच्चे को योनि से प्रसव कराने में सक्षम हो सकती हैं यदि आपका पहले केवल एक सी-सेक्शन हुआ था और चीरा (कट) आपके गर्भाशय के निचले हिस्से में लगाया गया था। यदि आपके एक से अधिक सी-सेक्शन हुए हैं, तो अधिकांश डॉक्टर चाहेंगे कि आप किसी भी अतिरिक्त गर्भधारण के लिए सी-सेक्शन करें। आपके डॉक्टर आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि आपके और आपके बच्चे के लिए किस तरह का प्रसव सबसे सुरक्षित है।

सी-सेक्शन के दौरान क्या होता है?

आपके सी-सेक्शन के लिए कई लोग कमरे में हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • एक प्रसूति विशेषज्ञ (एक डॉक्टर जो गर्भवती महिलाओं की देखभाल करता है और बच्चों को जन्म देता है)

  • एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (एक डॉक्टर जो आपको दर्द की दवाएं देता है और आपको सर्जरी के लिए सुला देता है)

  • कभी-कभी एक बाल रोग विशेषज्ञ (एक डॉक्टर जो शिशुओं और बच्चों की देखभाल करता है)

  • नर्स

डॉक्टर आपको दवा देंगे ताकि आपको सर्जरी के दौरान दर्द महसूस न हो। आमतौर पर वे आपकी पीठ में सुन्न करने वाली दवा इंजेक्ट करेंगे। सुन्न करने वाली दवा आपको कमर के नीचे दर्द महसूस करने से रोकती है।

डॉक्टर आपके पेट और गर्भाशय में सर्जिकल चीरे के माध्यम से आपके बच्चे को बाहर निकालेंगे। चीरा आपके गर्भाशय के निचले या ऊपरी हिस्से में हो सकता है:

निचला चीरा (कट): यह अधिक सामान्य है। यह कम रक्तस्राव का कारण बनता है और आमतौर पर बेहतर रूप से चंगा होता है।

ऊपरी चीरा (कट): डॉक्टर इसका उपयोग केवल तभी करते हैं जब उन्हें करना आवश्यक होता है, जैसे कि निम्नलिखित स्थिति में:

  • आपको प्लेसेंटा प्रिविया है (जब प्लेसेंटा आपके गर्भाशय के गलत हिस्से से जुड़ जाता है)

  • आपका बच्चा आपके गर्भाशय में करवट के बल है

  • आपका बच्चा समय से बहुत पहले आ रहा है

  • आपके बच्चे को जन्म दोष है

डॉक्टर आपके गर्भाशय और पेट को सिलने के द्वारा बंद करेंगे। यदि आपको इसकी आवश्यकता है, तो आपको खोए हुए रक्त को बदलने के लिए एंटीबायोटिक्स और रक्त आधान मिलेगा।

आपके डॉक्टर आपको सी-सेक्शन के तुरंत बाद चलने फिरने के लिए कहेंगे। चलना आपके पैरों या पेल्विस में रक्त के थक्कों को बनने से रोकने में मदद करता है। आपके पैरों में बनने वाले रक्त के थक्के आपके फेफड़ों में जा सकते हैं और गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

सी-सेक्शन कितना सुरक्षित है?

दवाएं और रक्त आधान सी-सेक्शन को सुरक्षित बनाने में मदद करते हैं। योनि जन्म की तुलना में, सी-सेक्शन निम्न का कारण बनता है:

  • प्रसव के बाद अधिक दर्द

  • लंबे समय तक अस्पताल में रहना

  • अधिक लंबा रिकवरी समय

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID