प्रेग्नेंसी का पोलीमोरफ़िक इरपशन क्या है?
प्रेग्नेंसी का पोलीमोरफ़िक इरपशन एक तीव्र खुजली वाले ददोरे है जो केवल तब होते हैं जब आप गर्भवती होती हैं। ददोरे:
आमतौर पर गर्भवती होने के अंतिम 2 से 3 सप्ताह के दौरान दिखाई देते हैं
लाल, अनियमित आकार के, और थोड़े उभरे हुए पैच होते हैं, कभी-कभी बीचोंबीच छोटे फफोले के साथ
आपके पेट पर दिखाई देते हैं और फिर आपकी जांघों, नीचे और कभी-कभी बाहों में फैल जाते हैं
आमतौर पर डिलीवरी के तुरंत बाद चले जाते हैं
पहली प्रेग्नेंसी में आम है—ददोरे आमतौर पर भविष्य की प्रेग्नेंसी में दोबारा नहीं आते हैं
आपको सैकड़ों खुजली वाले पैच हो सकते हैं। अक्सर पैच के आसपास की त्वचा निस्तेज होती है।
© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया
इन ददोरों का क्या कारण है?
कोई नहीं जानता कि इन ददोरों का क्या कारण है। डॉक्टरों को एक निश्चित निदान करने में भी परेशानी हो सकती है।
डॉक्टर इन ददोरों का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर आपको अपने ददोरे पर कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम लगाने को कहेंगे। शायद ही कभी, अगर आपके ददोरे गंभीर है, तो आप कॉर्टिकोस्टेरॉइड गोली ले सकते हैं, जैसे कि प्रेडनिसोन।