गर्भपात क्या है?
गर्भपात तब होता है जब आप गर्भावस्था के 20 सप्ताह से पहले अपने बच्चे को खो देती हैं। अधिकांश गर्भपात प्रेग्नेंसी के पहले 12 हफ्तों में होते हैं।
ब्लीडिंग और ऐंठन गर्भपात के सामान्य लक्षण हैं
अगर आप गर्भवती थीं और अभी तक यह नहीं जानती थीं, तो आपका गर्भपात हो सकता है और आपको लगेगा कि यह सिर्फ आपकी माहवारी थी
यह बताने के लिए कि क्या आपका गर्भपात हुआ है, डॉक्टर आपके सर्विक्स (आपके गर्भाशय के निचले हिस्से) की जांच करेंगे
डॉक्टर अल्ट्रासाउंड भी करेंगे (आपके गर्भाशय के अंदरूनी हिस्सों की चलती तस्वीरें, जिन्हें आपकी कोख भी कहा जाता है)
कई महिलाएं जिनका गर्भपात हो चुका है, वे फिर से गर्भवती हो जाती हैं और स्वस्थ बच्चे पैदा करती हैं
हालांकि, आपके गर्भपात की संभावना हर बार बढ़ जाती है: आपके जितने अधिक गर्भपात होंगे, उतनी ही अधिक संभावना होगी कि आपका एक और गर्भपात हो सकता है
यदि आपके कई गर्भपात हो चुके हैं, तो आप फिर से गर्भवती होने से पहले डॉक्टर को दिखाना चाहेंगी
डॉक्टर आपकी अगली प्रेग्नेंसी को कामयाब बनाने की कोशिश कर सकते हैं
गर्भपात का क्या कारण है?
डॉक्टर हमेशा नहीं जानते कि आपको गर्भपात का क्या कारण है। अचानक भावनात्मक सदमे के कारण, जैसे बुरी खबर मिलने से गर्भपात नहीं होता। इसके अलावा, फिसलने और गिरने जैसी मामूली चोटें गर्भपात का कारण नहीं बनती हैं। हालांकि, एक खराब कार दुर्घटना जैसी बड़ी चोटें गर्भपात का कारण बन सकती हैं।
प्रेग्नेंसी के पहले 12 हफ्तों में कारण
भ्रूण के साथ एक समस्या, जैसे जन्म दोष या परिवारिक विरासत में मिला विकार
कभी-कभी बच्चे में ऐसा दोष होता है जो इतना गंभीर होता है कि भ्रूण आपके अंदर एक या दो महीने से अधिक जीवित नहीं रह पाता है। प्रेग्नेंसी के पहले 12 हफ्तों में कोई गंभीर दोष, अधिकांश गर्भपात का कारण बनता है।
प्रेग्नेंसी के 13 से 20 सप्ताह में कारण
अक्सर, डॉक्टर इस स्तर पर गर्भपात के कारण का पता नहीं लगाते हैं। लेकिन कभी-कभी वे इनमें से एक को कारण के रूप में इंगित कर सकते हैं:
आपके प्रजनन अंगों की समस्याएं, जैसे फाइब्रॉएड, स्कार टिशू, एक डबल गर्भाशय, या एक कमज़ोर सर्विक्स
Rh असंगति (जब एक गर्भवती महिला में Rh-नकारात्मक रक्त होता है और भ्रूण में Rh-पॉज़िटिव रक्त होता है)
नशीले पदार्थों का उपयोग, जैसे कोकीन, शराब, या तंबाकू
गंभीर चोटें
इन्फेक्शन, जैसे साइटोमेगालोवायरस या रूबेला
कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जिनका प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान नहीं रखा जाता है, जैसे मधुमेह, एक अंडरएक्टिव थायरॉयड ग्रंथि, या उच्च रक्तचाप
बार-बार गर्भपात के कारण
अगर आपके कई गर्भपात हुए हैं, तो डॉक्टर समस्याओं की तलाश करेंगे जैसे:
रक्त जो महिला में बहुत आसानी से जम जाता है
माता-पिता में से किसी एक से भ्रूण में असामान्य गुणसूत्र
गर्भपात के लक्षण क्या हैं?
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में गर्भपात एक सामान्य मासिक धर्म की तरह लग सकता है। अगर आप नहीं जानती थीं कि आप गर्भवती हैं, तो आप शायद यह नहीं सोच पाएंगी कि आपका गर्भपात हो रहा है।
अन्य बार स्पष्ट लक्षण होते हैं:
चमकता या गहरा लाल रक्त
ऐंठन
टिशू के बड़े थक्के और थोड़े टिशू पास होना
सबसे पहले आपको केवल थोड़ी मात्रा में ब्लीडिंग हो सकता है, आपकी माहवारी की तरह। जैसे-जैसे गर्भपात जारी रहता है, ब्लीडिंग आमतौर पर खराब होती जाती है। रक्त चमकीला या गहरा लाल हो सकता है। कभी-कभी आप रक्त के थक्के भी पास करेंगे। आपको ऐंठन होगी जो तब और भी बदतर हो सकती है जब आपका गर्भाशय (कोख) गर्भावस्था के टुकड़े बाहर धकेलता है।
अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान कोई ब्लीडिंग होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं। प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हर ब्लीडिंग का मतलब आपका गर्भपात हो रहा है, ऐसा नहीं होता। लगभग आधे समय, प्रेग्नेंसी ठीक जारी रहती है। हालांकि, आपके डॉक्टर को यह देखने के लिए जांचना होगा कि आपका गर्भपात हुआ है या नहीं। अगर आपको बड़े थक्के या टिशू के टुकड़े वाला डिस्चार्ज म होता है, तो उन्हें एक कंटेनर में रखें या डॉक्टर को दिखाने के लिए उन्हें एक तौलिया में लपेटें।
अगर मेरा गर्भपात हुआ है तो डॉक्टर कैसे इसका पता लगा पाते हैं?
अगर आपको प्रेग्नेंसी के पहले 20 हफ्तों के दौरान ब्लीडिंग या ऐंठन हुई है, तो डॉक्टर करेंगे:
पैल्विक जांच: वे आपके सर्विक्स (आपके गर्भाशय के निचले हिस्से जहां आपका बच्चा बाहर आता है) की जांच करने के लिए आपकी योनि (बर्थ कैनाल) के अंदर देखते हैं—अगर आपका सर्विक्स खुला है, तो गर्भपात की संभावना है
एक अल्ट्रासाउंड: यह जांच आपके गर्भाशय के अंदर की चलती तस्वीरों को बनाने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करती है—यह दिखा सकती है कि क्या आपका भ्रूण अभी भी जीवित है
रक्त जांच: डॉक्टर आपके प्रेग्नेंसी हार्मोन hCG के स्तर की जांच करते हैं
डॉक्टर गर्भपात का इलाज कैसे करते हैं?
अगर भ्रूण और गर्भनाल (आपके अजन्मे बच्चे को भोजन देने वाला अंग) अब आपके शरीर में नहीं हैं, तो आपको किसी इलाज की आवश्यकता नहीं होगी। ब्लीडिंग और ऐंठन जल्द ही रुक जाएगी।
अगर प्रेग्नेंसी के टुकड़े अभी भी आपके शरीर में हैं, तो हो सकता है कि डॉक्टर:
यह देखेंगे कि क्या आपका गर्भाशय अपने आप खाली हो जाएगा, जब तक आपको बुखार नहीं है या आप बीमार नहीं लग रहे हैं
बाकी प्रेग्नेंसी को हटाने के लिए एक प्रक्रिया करेंगे
अगर डॉक्टरों को आपके गर्भाशय से आपकी प्रेग्नेंसी के टुकड़ों को हटाने की आवश्यकता है, तो वे आपको नींद लाने के लिए दवा देंगे। आपके ऊपर की जाने वाली प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि प्रेग्नेंसी कितनी लंबी है:
प्रेग्नेंसी के पहले 12 हफ्तों में: आपकी योनि के माध्यम से आपके गर्भाशय में लगाए गए सक्शन इंस्ट्रूमेंट का उपयोग करके टुकड़ों को हटा देंगे
प्रेग्नेंसी के 12 से 20 सप्ताह के बीच: आपकी योनि के माध्यम से आपके गर्भाशय में डाले गए सर्जिकल उपकरणों का उपयोग करके टुकड़ों को हटा देंगे
अगर प्रेग्नेंसी के 20 सप्ताह के करीब है: आपको प्रेग्नेंसी के बाकी हिस्सों को पास करने के उद्देश्य से, लेबर शुरू करने की दवा दी जा सकती है
मैं गर्भपात को कैसे रोक सकती हूं?
आप गर्भपात को रोक नहीं सकतीं। अगर आपको प्रेग्नेंसी के पहले 20 हफ्तों के दौरान कुछ ब्लीडिंग या ऐंठन हुई है, तो आपका डॉक्टर आपको बहुत अधिक शारीरिक गतिविधि से बचने और अपने पैरों से चलने से मना कर सकता है। लेकिन कोई सबूत नहीं है कि ये चीजें मदद करती हैं।
गर्भपात के बाद मैं बेहतर कैसे महसूस कर सकती हूं?
गर्भपात के बाद दुःख, क्रोध और अपराधबोध महसूस करना सामान्य है।
अगर आप दुखी हैं और अपने बच्चे के जीवित न होने का शोक मना रहे हैं, तो किसी अन्य व्यक्ति के साथ बात करने पर विचार करें
अगर आप एक और गर्भपात होने से चिंतित हैं, तो एक डॉक्टर से बात करें जो संभावित जांचों पर चर्चा कर सके
याद रखें कि गर्भपात कराने वाली कई महिलाएं फिर से गर्भवती हो जाती हैं और स्वस्थ बच्चों को जन्म देती हैं